Leo box office collection day 2: साऊथ के मेगा स्टार तलापति विजय की फिल्म लियो ने बड़े बड़े रिकार्ड्स को धराशाई किया इंडियन बॉक्सऑफिस पर पहले दिन 66 करोड़ की भारी ओपनिंग के सात अपनी शुरुआत की। दूसरे दिन 36 से 38 करोड़ की कमाई करते ही ‘लियो’ 100 करोड़ मूवी क्लब में शामिल होनी वाली फिल्म बन गई है। तलापति विजय के स्टारडम और लियो के क्रेज को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है की आने वाले कुछ दिनों में यह फिल्म 500 करोड़ के मूवी क्लब में जल्द ही शामिल हो जाएगी।
Table of Contents
Table of Contents
Leo box office collection worldwide day 1 and 2 collection:
लियो के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात की जाये तो फिल्म ने शुरुआती दो दिन में लगभग 180 करोड़ की कमाई की हालांकि पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन लियो के कलेक्शन में वर्ल्डवाइड भरी गिरावट देखि गई। इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई तमिलनाडु में की वही आंध्रप्रदेश, तेलांगना और केरल में ठीकठाक शुरुआत की है।
Leo new BGM ‘Master x Leo’:
थल्लापति विजय स्टारर फिल्म ‘लियो’ का बीजीएम रीलिज किया जा चुका है जो कि सुनने मे काफी जबरदस्त लग रहा है। इसका संगीत दक्षिण भारत के प्रसिद्ध संगीतकार अरिरूद्ध रविचन्द्रन ने दिया है। अनिरूद्ध इससे पहले शाहरूख खान एवं विजय सेतूपति अभिनित फिल्म ‘जवान’ में भी अपना संगीत दे चुके है। इस बीजीएम के लिए अनिरूद्ध को काफी तारीफे मिल रही है।
‘लियो’ का यह बीजीएम आपको यू ट्यूब पर ‘सोनी म्यूजिक साउथ’ चैनल पर सुनने को मिलेगा। इससे अब तक 11 लाख से भी ज्यादा लोगो द्वारा देखा जा चुका है तथा 1.5 लाख के करीब लाईक्स मिले है।
यदि इस बीजीएम की थीम की बात की जाये तो यह एक डार्कर थीम पर आधारित है। इसमे हिप हॉप बीट का यूज किया गया है। यह एक फ्यूजन सॉन्ग है जो कि मूल गाने का रीमिक्स है।
गौरतलब है कि अनिरूद्ध अपने संगीत के लिए भारत मे जाने जाते है। इससे पहले उनके द्वारा साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, अजीत कुमार, सूर्या, अल्लू अर्जुन एवं धनुष आदि की फिल्मो में भी संगीत दिया गया है। यदि आप यू ट्यूब पर भारत के फेमस बीजीएम के बारे मे सर्च करेगें तो ज्यादातर आपको अनिरूद्ध के तैयार किये बीजीएम ही देखने को मिलेगें।
Leo Movie box office collection
Leo Movie box office collection अभी तक
- 210 Crore gross worldwide
- All India: 122.5 Crore gross or 102.9 Crore Nett.
BGM क्या होता है:
बीजीएम, बैकग्राउण्ड म्यूजिक का शॉर्ट फॉर्म है मतलब जो म्यूजिक किसी फिल्म या गाने के बैकग्राउण्ड मे बजता है उसे ही बीजीएम कहते है।
‘लियो’ मूवी का ट्रेलर:
‘लियो’ मूवी का ट्रेलर 5 अक्टूबर को रीलिज किया जा चुका है यह आपको तमिल और हिन्दी दोनो भाषाओ मे देखने को मिलेगा। तमिल ट्रेलर ‘सन टीवी’ के चैनल पर उपलब्ध है जिसे अभी तक साढे 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगो द्वारा देखा जा चुका है तथा 30 लाख के करीब लाईक्स है जबकि हिन्दी ट्रेलर आपको ‘गोल्डमाइन्स’ के चैनल पर देखने को मिलेगा जिसे 1.7 करोड़ लोगो द्वारा देखा जा चुका है तथा 8 लाख से ज्यादा लाईक्स मिले है।
‘लियो’ फिल्म की स्टारकास्ट:
इस मूवी मे आपको साउथ के सुपरस्टार थल्लापती विजय के साथ हिन्दी सिनेमा के जाने माने अभिनेता संजय दत्त, त्रिसा, अर्जुन, प्रिया आनन्द, मन्सूर अली खान देखने को मिलेगें। इस मूवी का निर्देशन ‘लोकेश कांगराज’द्वारा किया गया है जबकि ‘ललित कुमार’ने इस मूवी के निर्माता है।
Read More.
2 thoughts on “Leo box office collection day -लियो ने तोड़े सारे रिकार्ड्स”