LIC Arogya Rakshak Plan-906 Benefits and All Details in Hindi

Share this Article

JOIN US

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम के प्लान LIC Arogya Rakshak Plan -906 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। यह प्लान 19 जुलाई 2021 से उपलब्ध है। इस प्लान का टेबल नंबर -906 है। यह एक हेल्थ insurance प्लान है लेकिन यह मेडिक्लेम प्लान की तरह नहीं है इसके सारे बेनिफिट्स पहले से तय होते है। आरोग्य रक्षक प्लान एक रेगुलर प्रीमियम व्यक्तिगत हेल्थ insurance प्लान है।

LIC Arogya Rakshak Plan क्या है ?

  • यह एक हेल्थ insurance प्लान है लेकिन ये मेडिक्लेम इन्शुरन्स से अलग है इसके बेनिफिट पहले से तय होते है।
  • यह एक नॉनलिंक्ड प्लान है मतलब यह शेयर मार्किट से जुड़ा हुआ प्लान नहीं है।
  • यह नॉन participating प्लान है मतलब कंपनी अपने लाभों में किसी प्रकर से हिस्सा शेयर नहीं करेगी।
  • यह एक रेगुलर प्रीमियम प्लान है।

एलआईसी आरोग्य रक्षक प्लान के Key Features

  • इस प्लान में हॉस्पिटल में एडमिट होने की स्थिति में बीमाधारक को lump sum पेमेंट का भुगतान होता है। इस का हॉस्पिटल के बिल से कोई लेना देना नहीं है। इस बीमाधारकों को मिलने वाला अमाउंट हॉस्पिटल के बिल से कम या अधिक हो सकता है।
  • इस पॉलिसी हर 3 वर्ष में आपका हेल्थ कवर 15% बढ़ जाता है चाहे अपने क्लेम किया हो या नहीं। जब तक आपका कवर 1.5 गुना तक बढ़ता है।
  • इस पॉलिसी में नो क्लेम का भी बेनिफिट मिलता है मतलब यदि आप लगातार 3 वर्ष तक क्लेम नहीं करते तो बीमाधारक का कवर 5% बढ़ जाता है और हमेशा बढ़ा हे रहता है कभी कम नहीं होता है।
  • इस प्लान में ऑटो हेल्थ कवर भी उपलब्ध है इस का मतलब यदि बीमाधारक को कुछ हो जाता है तो भविष्य के प्रीमियम माफ़ हो जाते है।
  • यदि पॉलिसी लेने वाले की कैटेगरी -1 या 2 की मेजर सर्जरी होती है तो बीमाधारक का एक साल का प्रीमियम माफ़ हो जाता है।
  • इस पॉलिसी में हर 3 वर्ष में बीमाधारक को हेल्थ चेकअप की सुविधा मिलती है। इसकी लिमिट जो केश लिमिट होगी उसका 50% होगी।
  • इस पॉलिसी में अलग अलग मेम्बर का sum assured अलग रख सकते है।

आरोग्य रक्षक प्लान के benefits

  • Hospital Cash Benefit (HCB)– यदि बीमाधारक किसी बीमारी या किसी दुर्घटना से हॉस्पिटल में एडमिट होता है तब बीमाधारक को Hospital Cash Benefit मिलता है।
  • Major Surgical Benefit – इस बेनिफिट में 263 मेजर सर्जरी को कवर किया गया है। इन 263 सर्जरी में बीमाधारक कोई भी सर्जरी करवाता है तो उसको इसका बेनिफिट मिलेगा।
  • Day Care Procedure Benefit– इस बेनिफिट में 244 minor सर्जरी कवर की गयी है इनमे बीमाधारक कोई भी सर्जरी करवाता है तो उसको इसका बेनिफिट मिलेगा।
  • Other Surgical Benefit– इस बेनिफिट में जो कुछ सर्जरी ऊपर वाली सर्जरी में कवर नहीं है वह इस बेनिफिट में कवर होगी।
  • Medical Management Benefit – यदि को बीमाधारक Dengue,Malaria ,Pneumonia ,Pulmonary Tuberculosis ,Viral Hepatitis A इन बीमारियों से ग्रसित हो कर हॉस्पिटल में आता है तो उसका इसका बेनिफिट मिलेगी।
  • Extended Hospitalization Benefit-यदि बीमाधारक को किसी बीमारी के इलाज के लिए 30 दिन या उससे अधिक दिनों तक हॉस्पिटल में एडमिट रहना पड़ता है तो उसका लागू केश बेनिफिट का 10 गुना अधिक भुगतान होगा। यह ऊपर दिए गए बेनिफिट्स के अतिरिक्त मिलेगा।

आरोग्य रक्षक को कौन कौन ले सकते है।

जो लोग इस पॉलिसी को लेते है उनको principle insured कहते है। इसमें स्वयं बीमाधारक उसका जीवनसाथी ,उसके माता पिता ,और उसके बच्चे शामिल होते है।

इस पॉलिसी को लेते समय इन सबको कवर करना होगा बाद में किसी को भी कवर नहीं कर सकते है। यदि पॉलिसी लेने के बाद बीमाधारक की शादी होती है तो वह अपने जीवनसाथी को एक वर्ष के अंदर कवर कर सकते है।

Self/SpousechildrenParents
Minimum age
at Entry
18 year91 days18 year
Maximum age
at Entry
65 year20 year65 year
Maximum cover
ceasing age
80 year25 year80 year
  • Minimum sum assured- 2,50,000 Rs.
  • Maximum sum assured 10,00,000 Rs.

Waiting Period in LIC Arogya Rakshak Plan

बाकि दूसरी पॉलिसी की तरह इस पॉलिसी में भी waiting period है।

  • accident case में इस पॉलिसी में किसी भी प्रकार का waiting period नहीं है।
  • जनरल waiting period इस पॉलिसी में 90 days का है।
  • कुछ specific बीमारियों के लिए 2 साल का waiting period है।

आरोग्य रक्षक प्लान में उपलब्ध Riders

राइडर से यहाँ यह मतलब है की आप अतिरिक्त बेनिफिट्स ले सकते है कुछ अतिरिक्त प्रीमियम दे कर।

इस प्लान में 2 राइडर्स उपलब्ध है –

  1. New Term Assurance Rider
  2. Accident Benefit Rider

Life Insurance Riders Type and Benefits |जीवन बीमा राइडर्स के प्रकार और लाभ

Premium Payment Mode in LIC Arogya Rakshak Plan

इस पॉलिसी के तहत 2 पेमेंट मोड उपलब्ध है।

  • Yearly
  • Half Yearly

LIC Arogya Rakshak Plan other Points

  • आरोग्य रक्षक प्लानमें grace Period 30 दिनों का है।
  • इस पॉलिसी में कोई surrender सुविधा नहीं है।
  • आरोग्य रक्षक प्लान में किसी प्रकार की लोन सुविधा नहीं है।
  • इस पॉलिसी में किसी प्रकार का डेथ बेनिफिट नहीं है।

Read More

LIC कैंसर कवर प्लान-905 की सभी जानकारी | LIC Cancer Cover Plan-905 Details in Hindi


Share this Article

Leave a Comment