LIC Bima Bachat Plus Plan-916 Benefits and All Details in Hindi

Share this Article

JOIN US

नमस्कार दोस्तों आज हम भारतीय जीवन बीमा निगम के LIC Bima Bachat Plus Plan-916 के बारे में सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। इस प्लान का टेबल नंबर 916 है। यह एक सिंगल प्रीमियम मनी बैक प्लान है। LIC बीमा बचत प्लस प्लान के सभी बेनिफिट्स के बारे में और इस प्लान को कैसे खरीद सकते है।

LIC Bima Bachat Plus Plan Review – बीमा बचत प्लस प्लान रिव्यु

  • LIC बीमा बचत प्लस प्लान एक नॉन लिंक्ड प्लान है मतलब यह प्लान शेयर मार्किट से जुड़ा हुआ नहीं है।
  • यह एक with profit प्लान है मतलब इस प्लान में लॉयल्टी बोनस भी मिलता है।
  • इस प्लान में बचत एवं सुरक्षा दोनों मिलती है।
  • LIC बीमा बचत प्लस प्लान एक सिंगल प्रीमियम प्लान है,मतलब इस प्लान में Fd की तरह एक बार पैसे देना होगा।
  • यह एक मनी बैक प्लान है जिसके तहत एक निश्चित समय में बीमाधारक को मनी बैक मिलता है।

LIC बीमा बचत प्लस प्लान को कौन-कौन ले सकते है?

इस प्लान को लेने के लिए बीमा कंपनी 3 ऑप्शन दिए है उनके अनुसार बीमाधारक अपनी पॉलिसी का चुनाव कर सकता है।

Option-1Option-2Option-3
Policy Period9 Years12 Years15 Years
Minimum age15 Years15 Years15 Years
Maximum age50 Years50 Years50 Years
Minimum Age at Maturity59 Years62 Years65 Years
Minimum S.A350005000070000
Maximum S.ANo LimitNo LimitNo Limit
Premium Payment TermSingleSingleSingle

LIC बीमा बचत प्लस प्लान के लाभ

Death Benefits- डेथ बेनिफि

  • यदि बीमाधारक की मौत पॉलिसी पीरियड के 5 वर्ष के भीतर होता है तो बीमाधारक को डेथ बेनिफिट में केवल Sum Assured मिलेगा।
  • यदि बीमाधारक की मौत पॉलिसी पीरियड के 5 वर्ष के बाद होता है तो बीमाधारक को डेथ बेनिफिट में Sum Assured + Loyalty Additions भी मिलेगा।

Survival Benefits

जैसा की आपको पहले बता चुके है इस पॉलिसी में 3 ऑप्शन है और सभी ऑप्शन में survival बेनिफिट्स अलग अलग है।

Policy TermAfter 3 YearAfter 6 YearAfter 9 YearAfter 12 Year
9 YearsMoney Back 15% of S.AMoney Back 15% of S.A
12 YearsMoney Back 15% of S.AMoney Back 15% of S.AMoney Back 15% of S.A
15 YearsMoney Back 15% of S.AMoney Back 15% of S.AMoney Back 15% of S.AMoney Back 15% of S.A

Maturity Benefits

इस प्लान के तहत पॉलिसी पूरी होने पर जो राशि दी जाती है उसे maturity बेनिफिट के रूप में जाना जाता है Maturity बेनिफिट में बीमाधारक sum Assured + लॉयल्टी एडिशन्स दोनों मिलेंगे।

Riders Options in LIC Bima Bachat Plus Plan-916

LIC बीमा बचत प्लस के तहत 2 राइडर उपलब्ध है।

  • आकस्मिक और पूर्ण स्थायी विकलांगता- Accidental and total permanent disability
  • New Term Assurance Rider

Life Insurance Riders Type and Benefits |जीवन बीमा राइडर्स के प्रकार और लाभ

Loan Facility in LIC Bima Bachat Plus Plan

LIC Bima Bachat Plus Plan के तहत बीमाधारक को लोन की सुविधा भी मिलती है बीमाधारक 1 वर्ष के बाद कभी भी लोन ले सकता है।
लेकिन लोन सरेंडर वैल्यू का 60 % ही मिलेगा।

Surrender Value

इस पॉलिसी को लेने के बाद कभी भी बीमाधारक सरेंडर करवा सकता है लेकिन

  • यदि 1 वर्ष के भीतर पॉलिसी सरेंडर करवाता है तो प्रीमियम का 75% ही मिलेगा।
  • यदि 1 वर्ष के बाद कभी भी पॉलिसी को सरेंडर करवाता है तो प्रीमियम का 90% मिलेगा, याद रहे मनी बैक कम कर दिया जायेगा।

Free Look Period

यदि कोई बीमाधारक को पॉलिसी की शर्तो से संतुष्ट नहीं है तो वह पॉलिसी को वापस कर सकता है।

  • यदि पॉलिसी ऑनलाइन ख़रीदी है तो 30 दिन में वापस कर सकता है।
  • यदि पॉलिसी ऑफिस या किसी एजेंट से खरीदी है तो 15 दिन में वापस कर सकते है।

Tax Benefits in LIC Bima Bachat Plus Plan

इस पॉलिसी के तहत बीमाधारक टैक्स में भी छूट मिलते है।

  • पॉलिसी प्रीमियम पर इनकम टैक्स सेक्शन 80C तहत छूट है।
  • Death Benefits पे इनकम टैक्स सेक्शन 10D के तहत छूट है।
  • Maturity Benefits is Taxable

Suicide Exclusion

यदि बीमित व्यक्ति पॉलिसी लेकिन के 1 वर्ष के भीतर आत्महत्या करता है तो चुकाए गए प्रीमियम का 90% वापस मिल जाता है।

Read More


Share this Article

1 thought on “LIC Bima Bachat Plus Plan-916 Benefits and All Details in Hindi”

Leave a Comment