LIC Bima Shree Plan-948 Details in Hindi|LIC बीमा श्री प्लान -948 की हिंदी में जानकारी

Share this Article

JOIN US

LIC Bima Shree Plan-948 – नमस्कार आज हम भारतीय जीवन बीमा निगम के प्लान बीमा श्री योजना 948 के बारे में बतायेगे ताकि आपको इस प्लान के बारे में हर बात अच्छी तरह से समझ सके। बीमा श्री प्लान का टेबल नंबर 948 है। यह एक नॉन लिंक्ड मनी बैक प्लान है।

LIC Bima Shree Plan क्या है ?

  • यह एक नॉन लिंक्ड प्लान है मतलब यह प्लान शेयर मार्किट से जुड़ा हुआ नहीं है।
  • बीमा श्री एक Guaranteed Addition प्लान है मतलब इस प्लान में बीमा धारक को Guaranteed Addition मिलता है।
  • यह एक मनी बैक प्लान है मतलब बीमाधारक को sum assured कुछ प्रतिशत बीमाधारक को पॉलिसी पीरियड के बीच में कुछ राशी मिल जाती है।
  • बीमा श्री एक with Profit प्लान है मतलब बीमा कंपनी अपना profit बीमाधारक के साथ शेयर करती है।
  • यह एक लिमिटेड प्रीमियम प्लान है मतलब बीमाधारक जितने समय के लिए पॉलिसी लेता है उस से कम समय के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होता है।

बीमा श्री प्लान के लिए Eligibility Conditions

Option-1Option-2Option-3Option-4
Policy Period14 years16 years18 years20 years
Minimum Age8 years 8 years 8 years 8 years
Maximum Age55 years51 years48 years45 years
Minimum S.A.10 Lakh 10 Lakh 10 Lakh 10 Lakh
Maximum S.ANo Limit No Limit No Limit No Limit
Premium Paying Term10 years12 years14 years16 years

LIC Bima Shree Plan में Rebates के ऑप्शन

Rebates का मतलब है प्रीमियम पेमेंट में बीमाधारक को छूट मिलना Rebates कहलाता है। बीमा श्री प्लान में दो प्रकार से Rebates के ऑप्शन मिलते है।

प्रीमियम पेमेंट मोड में Rebates– इस ऑप्शन में बीमाधारक को प्रीमियम पेमेंट मोड के लिए Rebates मिलती है।

Mode Rebates
Yearly2%
Half Yearly1%
QuarterlyNil
MonthlyNil

High sum assured premium payment में Rebates– बीमा श्री प्लान पॉलिसी धारक को अधिक sum assured पर प्रीमियम पेमेंट Rebates का ऑप्शन प्रदान करती है।

Basic Sum Assured Rebates
10 Lakh to 19 LakhNil
20 lakh to 49 Lakh0.30% on B.S.A
50 Lakh and above0.50% on B.S.A

Benefit of Bima Shree Plan-बीमा श्री प्लान के लाभ

1.मृत्यु लाभ -death Benefit

डेथ बेनिफिट से मतलब है अगर किसी करना से बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो बीमाधारक के नॉमिनी को डेथ बेनिफिट के रूप में कुछ राशि मिलती है। इस प्लान में डेथ बेनिफिट लेने के लिए बीमाधारक को ऑप्शन मिलते है।

  • अगर बीमाधारक की मृत्यु पहले 5 वर्षो में होती है तो नॉमिनी को 125% of Sum Assured + Guaranteed Additons मिलता है।
  • अगर बीमाधारक की मृत्यु 5 वर्ष के बाद होती है तो नॉमिनी को 125% of Sum Assured + Guaranteed Additons+ Loyalty Addition मिलता है।

2. Survival Benefit of bima Shree

बीमा श्री प्लान में survival Benefits लेने के लिए इस पॉलिसी में 4 ऑप्शन है, और सभी ऑप्शन में survival Benefits अलग अलग होंगे।

  • यदि बीमाधारक ने 14 वर्ष वाले पॉलिसी पीरियड का चुनाव किया है तो 10 वर्ष में sum assured का 30% पेमेंट करेगी, 12 वर्ष में sum assured का 30% पेमेंट करेगी।
  • यदि बीमाधारक ने 16 वर्ष वाले पॉलिसी पीरियड का चुनाव किया है तो 12 वर्ष में sum assured का 35% पेमेंट करेगी, 14 वर्ष में sum assured का 35% पेमेंट करेगी।
  • यदि बीमाधारक ने 18 वर्ष वाले पॉलिसी पीरियड का चुनाव किया है तो 14 वर्ष में sum assured का 40% पेमेंट करेगी, 16 वर्ष में sum assured का 40% पेमेंट करेगी।
  • यदि बीमाधारक ने 20 वर्ष वाले पॉलिसी पीरियड का चुनाव किया है तो 16 वर्ष में sum assured का 45% पेमेंट करेगी, 18 वर्ष में sum assured का 45% पेमेंट करेगी।

3.Maturity Benefit of Bima Shree plan

पॉलिसी पूरी के बाद जो बेनिफिट मिलता है उसे Maturity Benefit कहते है। Maturity Benefit भी जिस ऑप्शन का चुनाव बीमाधारक ने किया है उसके हिसाब से मिलेगा।

  • यदि बीमाधारक ने 14 वर्ष वाले पॉलिसी पीरियड का चुनाव किया है तो पॉलिसी के अंत में sum assured का 40% + Guaranteed Additons+ Loyalty Addition बीमाधारक को मिलेगा।
  • यदि बीमाधारक ने 16 वर्ष वाले पॉलिसी पीरियड का चुनाव किया है तो पॉलिसी के अंत में sum assured का 30% + Guaranteed Additons+ Loyalty Addition बीमाधारक को मिलेगा।
  • यदि बीमाधारक ने 18 वर्ष वाले पॉलिसी पीरियड का चुनाव किया है तो पॉलिसी के अंत में sum assured का 20% + Guaranteed Additons+ Loyalty Addition बीमाधारक को मिलेगा।
  • यदि बीमाधारक ने 20 वर्ष वाले पॉलिसी पीरियड का चुनाव किया है तो पॉलिसी के अंत में sum assured का 10% + Guaranteed Additons+ Loyalty Addition बीमाधारक को मिलेगा।

बीमा श्री प्लान में राइडर

राइडर से यहाँ यह मतलब है की बीमाधारक कुछ अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके कुछ अतिरिक्त बेनिफिट ले सकता है। इस प्लान में 5 राइडर उपलब्ध है जिनमे से बीमाधारक 4 राइडर का चुनाव कर सकते है।

  • Accidental Death and Disability Benefit Rider
  • Accident Benefit Rider

इन दोनों राइडर में से बीमाधारक किसी एक का चुनाव कर सकता है।

  • New Term Assurance Rider
  • New Critical Illness Benefit Rider
  • Premium Waiver Benefit Rider

जीवन बीमा राइडर्स क्या है और राइडर्स प्रकार

बीमा श्री प्लान में Loan facility

यह पॉलिसी लोन की सुविधा भी प्रदान करती है लेकिन पॉलिसी प्रीमियम का कम से कम 2 का भुगतान होना जरुरी है।

  • For inforce policies- upto 90%
  • For paid-up policies- upto 80%

बीमा श्री पॉलिसी को कब Surrender करवा सकते है

बीमा श्री प्लान को कम से कम 2 वर्ष का भुगतान करने के बाद बीमाधारक कभी Surrender करवा है।

Free Look Period in Bima Shree Plan

अगर बीमाधारक पॉलिसी की किसी शर्त से संतुष्ट नहीं है तो वह पॉलिसी को वापस कर सकता है।

  • यदि बीमाधारक ने प्लान किसी बीमा एजेंट या बीमा ऑफिस से लिया है तो वह पॉलिसी को 15 दिन में वापस कर सकता है।
  • यदि बीमाधारक ने प्लान ऑनलाइन ख़रीदा है तो वह पॉलिसी को 30 दिन के भीतर वापस कर सकता है।

Premium Payment Mode in Bima Shree Plan

इस प्लान में बीमा धारक को 4 प्रकार से प्रीमियम पेमेंट के ऑप्शन मिलते है।

  • Monthly
  • Quarterly
  • Half Yearly
  • Yearly

Grece Period In LIC Bima Shree Plan

ग्रेस पीरियड से यहाँ यह मतलब है की प्रीमियम की due date के बाद कितने समय में प्रीमियम का भुगतान बिना ब्याज के जमा करवा सकते है।

  • यदि बीमा धारक ने monthly मोड का चुनाव का किया है तो 15 दिन के भीतर भुगतान कर सकते है।
  • यदि बीमा धारक ने quarterly,Half Yearly, yearly मोड़ का चुनाव किया है तो 30 दिन के भीतर प्रीमियम जमा करवा सकते है।

Revival of Bima Shree Plan

Revival से यहाँ यह मतलब है की पॉलिसी lapse होने के कितने समय के बाद पॉलिसी वापस से चालू करवा सकते है।
इस प्लान में पॉलिसी lapse होने के 5 वर्ष के भीतर चालू करवा सकते है।

बीमा श्री प्लान में Suicide Exclusion

यदि बीमा धारक पॉलिसी लेने के बाद 12 महीने में कभी भी Suicide करता है तो बीमाधारक के नॉमिनी को चुकाए गए प्रीमियम का 80% की राशि मिल जाती है। अगर पॉलिसी inforce है तो

LIC Bima Shree Plan-948 Calculator

बीमा श्री प्लान में की गणना करने के लिए बीमाधारक एक मोबाइल app है उसके सहायत से आप LIC के किसी भी प्लान की गणना कर सकते है।

वह app आपको Play Store पर आसानी से मिल जाएगी।
उस app का नाम है All in One Calc है, app के नाम पे क्लिक करके आप उस app पे redirect हो जायेगे।

Read More

LIC Micro Bachat Plan-951 Details in Hindi|LIC माइक्रो बचता प्लान-951 की जानकारी हिंदी में।


Share this Article

2 thoughts on “LIC Bima Shree Plan-948 Details in Hindi|LIC बीमा श्री प्लान -948 की हिंदी में जानकारी”

Leave a Comment