नमस्कार दोस्तों आज हम भारतीय जीवन बीमा निगम की मनी बैक योजना LIC Child Money Back Plan-932 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। यह प्लान lic का child education plan है यह बच्चों के भविष्य जरूरतों के हिसाब से इस प्लान को बनाया गया है। बच्चों के हिसाब यह best lic policy for child है। अगर आप best child insurance plan in india ढूंढ रहे है तो एलआईसी चाइल्ड मनी बैक प्लान आपके बच्चो के लिए सबसे बेस्ट प्लान है। यह एक मनी बैक प्लान है जिसका टेबल नंबर 932 है।
Table of Contents
LIC Child Money Back Plan 932 Reviews
- यह एक मनी बैक प्लान है मतलब बीमाधारक के चुने हुए ऑप्शन के अनुसार समय समय पर पैसे वापस मिलते रहेंगे।
- चाइल्ड मनी बैक एक नॉन लिंक्ड प्लान है मतलब यह शेयर मार्किट से जुड़ा हुआ नहीं है।
- यह एक with profit प्लान है मतलब maturity इस पॉलिसी में bonus भी मिलेगा।
- चाइल्ड मनी बैक एक रेगुलर प्रीमियम प्लान है जिसके तहत जितना पॉलिसी का पीरियड होगा उतने समय के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
- इस प्लान में बच्चे की लाइफ assured होती है लेकिन पॉलिसी को बच्चे के माता पिता लेते है जिनको proposer बोला जाता है।
एलआईसी चाइल्ड मनी बैक प्लान को कौन कौन ले सकते है ?
इस प्लान को लेने के लिए कौन कौन पात्र है इसको एक टेबल के माध्यम से समझते है।
Minimum age at entry | 90 days |
Maximum age ate entry | 12 Years |
Policy Term | (25-age at entry) पॉलिसी की maturity में से बच्चे आगे कम करेंगे वह पॉलिसी टर्म होगी। यदि बच्चे की उम्र 5 वर्ष है तो 25-5 =20 policy term |
Age at Maturity | 25 Years |
Minimum Sum assured | 1 lakh |
Maximum Sum Assured | No Limit |
Attachment of Risk – रिस्क की शुरुआत कब से होगी
यह पॉलिसी बच्चे की लाइफ से जुडी हुई है तो यह समझना जरुरी है की रिस्क की शुरुआत कब से होगी।
- यदि बच्चे की उम्र 8 से 12 वर्ष है तो रिस्क पॉलिसी लेने के बाद से शुरू हो जाएगी।
- अगर बच्चे की उम्र 8 वर्ष से कम है तो इसकी 2 शर्ते है – पॉलिसी लेने के बाद बच्चे की उम्र 8 वर्ष हो जाये या पॉलिसी को 2 वर्ष हो जाएग। दोनों कंडीशन में जो पहले शर्ते पहले होगी बच्चे की रिस्क की शुरुआत हो जाएगी।
Riders Options in LIC Child Money Back Plan-932
इस पॉलिसी के अंतर्गत Premium Waiver Benefit Rider उपलब्ध है इस राइडर को लेने का फायदा यह होगा। यदि बच्चे के proposer के साथ किसी प्रकार की अनहोनी हो जाएगी तो भविष्य के प्रीमियम भरने की जरुरत नहीं पड़ती है और समय पे सारे बेनिफिट मिलते है।
Life Insurance Riders Type and Benefits |जीवन बीमा राइडर्स के प्रकार और लाभ
Grece Period in LIC Child Money Back Plan
ग्रेस पीरियड का मतलब होता है प्रीमियम का भुगतान करने के लिए अतिरिक्त समय मिलना और ग्रेस पीरियड के दौरान पॉलिसी की फुल कवरेज रहती है।
- इस पालिसी में Yearly और half Yearly ,Quarterly मोड के लिए 30 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलता है।
- इस पॉलिसी में monthly मोड़ के लिए 15 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलता है।
Revival of LIC Child Money Back Plan
Revival पॉलिसी यहाँ यह मतलब है की बंद पॉलिसी को वापस से चालू करवाना। कभी बीमाधारक कुछ वर्षो के लिए प्रीमियम का भुगतान करता है और बाद में प्रीमियम का भुगतान करना बंद कर देता है तब वह पॉलिसी बंद हो जाती है।
तब ऐसी पॉलिसी को 5 वर्ष के भीतर वापस चालू करवाने के लिए बकाया प्रीमियम और उसका ब्याज जमा करवा कर पॉलिसी वापस चालू करवा सकते है।
Paid up value
यदि बीमाधारक ने कम से कम 2 वर्ष या उस से अधिक समय तक पॉलिसी का प्रीमियम चुकाया है तो उसके बाद किसी कारण से आगे का भुगतान नहीं क्या हो तो पॉलिसी की कवरेज खत्म नहीं होती है। इस paid up value कहते है। पॉलिसी का sum assured कम हो जाता है लेकिन कवरेज चालू रहती है।
Surrender Value
यदि बीमाधारक ने कम से कम 2 वर्ष का प्रीमियम का भुगतान किया है तो पॉलिसी को सरेंडर करवा सकते है।
Loan Facility
यदि बीमाधारक ने कम से कम 2 वर्ष का प्रीमियम जमा करवाया है तो उसको इस पॉलिसी पे लोन ले सकते है।
- चालू पॉलिसी पे लोन सरेंडर वैल्यू का 90% मिल जाता है।
- paid up पॉलिसी पे लोन सरेंडर वैल्यू का 80% मिल जाता है।
Mode of Premium
इस पॉलिसी के अंतर्गत बीमाधारक को प्रीमियम के भुगतान के लिए 4 मोड मिलते है।
- Monthly
- Quarterly
- Half Yearly
- Yearly
Tax Benefits in LIC Child Money Back Plan
इस पॉलिसी के तहत बीमाधारक टैक्स में भी छूट मिलते है।
- पॉलिसी प्रीमियम पर इनकम टैक्स सेक्शन 80C तहत छूट है।
- maturity या death benefits पे इनकम टैक्स सेक्शन 10D के तहत छूट है।
Suicide Exclusion
यदि बीमित व्यक्ति पॉलिसी लेकिन के 1 वर्ष के भीतर आत्महत्या करता है तो चुकाए गए प्रीमियम का 80% वापस मिल जाता है।
लेकिन यदि बच्चे की उम्र 8 वर्ष से कम है तो किसी भी प्रकार के प्रीमियम का भुगतान नहीं होगा।
Free Look Period
यदि कोई बीमाधारक को पॉलिसी की शर्तो से संतुष्ट नहीं है तो वह पॉलिसी को वापस कर सकता है।
- यदि पॉलिसी ऑनलाइन ख़रीदी है तो 30 दिन में वापस कर सकता है।
- यदि पॉलिसी ऑफिस या किसी एजेंट से खरीदी है तो 15 दिन में वापस कर सकते है।
Read More
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।
4 thoughts on “LIC Child Money Back Plan-932 Benefits and All Details in Hindi”