LIC Dhan Sanchay Plan-865 Details in Hindi : नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम LIC के एक नई पॉलिसी प्लान के बारे में जानेंगे जिसका नाम है एलआईसी धन संचय प्लान । आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की Dhan Sanchay plan क्या है? Dhan Sanchay Plan के फायदे क्या है? Dhan Sanchay Plan लेने हेतु योग्यता क्या है? LIC Dhan Sanchay Plan के Rider Benefits क्या है? और Dhan Sanchay plan में policy loan के बारे में तो अगर आप भी इस धन संचय पॉलिसी हेतु अप्लाई करना चाहते हैं तो उससे पहले इसके बारे में जान ले और उसके लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े ।
Table of Contents
एलआईसी धन संचय प्लान-865 क्या है?
LIC Dhan Sanchay Plan गैर-लिंक्ड, गैर-भाग लेने वाला, व्यक्तिगत, बचत, जीवन बीमा पॉलिसी है जो सुरक्षा और बचत का संयोजन प्रदान करती है। इस योजना के तहत पॉलिसी अवधि के दौरान यदि दुर्भाग्यपूर्ण बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो ही इस पॉलिसी के अंतर्गत परिवार को अधिकतम 22 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है साथ ही यह मैच्योरिटी की तारीख से पेआउट अवधि के दौरान गारंटीशुदा आय स्ट्रीम भी प्रदान करता है।
LIC Dhan Sanchay Plan Benefits Option :-
LIC Dhan Sanchay Plan के अन्तर्गत आपको निम्नलिखित लाभ विकल्प देखने को मिल जाते हैं :
नियमित या सीमित प्रीमियम भुगतान के मामले में :
- विकल्प A – स्तर आय लाभ
- विकल्प B – बढ़ती आय लाभ
एकल प्रीमियम भुगतान के मामले में:
- विकल्प C – सिंगल प्रीमियम लेवल इनकम बेनिफिट
- विकल्प D – लेवल इनकम बेनिफिट के साथ सिंगल प्रीमियम एन्हांस्ड कवर
एक बार बेनिफिट विकल्प को चुन लेने के बाद चुने गए लाभ विकल्प को बदला नहीं जा सकता है।
LIC Dhan Sanchay Plan हेतु Eligibility Conditions :-
- इस प्लान हेतु न्यूनतम प्रवेश आयु 3 साल पूरे होने चाहिए।
- विकल्प A और विकल B हेतु अधिकतम प्रवेश आयु 50 वर्ष, विकल्प C हेतु 65 साल और विकल्प D हेतु 40 साल होना चाहिए।
- न्यूनतम मैच्योरिटी आयु 18 वर्ष, और अधिकत मैच्योरिटी आयु विकल्प A और B हेतु 65 वर्ष, विकल्प C हेतु 80 वर्ष, विकल्प D हेतु 55 वर्ष होनी चाहिए।
- पॉलिसी टर्म की बात करें तो विकल्प A और B हेतु 10 से 15 साल, विकल्प C और D हेतु 5, 10, 15 साल तक होता है।
- प्रीमियम भुगतान अवधि (नियमित/सीमित के लिए बीमा किस्त) 5 से 10 साल तक 10 साल के टर्म पॉलिसी हेतु और 15 साल के पॉलिसी टर्म हेतु 5, 10 और 15 साल।
- भुगतान अवधि विकल्प A और विकल्प B के लिए प्रीमियम के बराबर और विकल्प C और विकल्प D हेतु पॉलिसी अवधि के बराबर होती है।
- न्यूनतम वार्षिकीकृत / सिंगल प्रीमियम* विकल्प A और विकल्प B हेतु 30,000 विकल्प C और विकल्प D हेतु 2,00,000 रुपए ।
- अधिकतम प्रीमियम की कोई सीमा नहीं ।
- न्यूनतम बीमा राशि मौत पर विकल्प A और विकल्प B हेतु 3,30,000 विकल्प C हेतु 2,50,000 विकल्प D हेतु 22,00,000 रुपए है।
LIC Dhan Sanchay Plan के फायदे :-
इस Insurance policy के निम्नलिखित फायदे हैं जो नीचे दिए गए हैं
1. मृत्यु का लाभ (Death Benefits):
LIC Dhan Sanchay Plan-865 में बीमित व्यक्ति के पॉलिसी टर्म के
दौरान मृत्यु पर यह लाभ मिलता है की विकल्प A और B के लिए बीमा राशि का 11 गुना या 105% कुल प्रीमियम का और विकल्प C के लिए 1.25 गुना से अधिक और विकल्प D हेतु 11 गुना है ।
हालांकि, नाबालिग बीमित व्यक्ति के मामले में, जिसकी प्रवेश के समय आयु 8 वर्ष से कम है,
जोखिम शुरू होने से पहले मृत्यु होने पर, देय मृत्यु लाभ होगा भुगतान किए गए प्रीमियम की वापसी हो बिना ब्याज के होगी ।
2. परिपक्वता लाभ (Maturity Benefits):
बीमित व्यक्ति के परिपक्वता की निर्धारित तिथि तक जीवित रहने पर, परिपक्वता लाभ गारंटीड आय लाभ और गारंटीड के रूप में देय होता है ।
3. गारंटीड आय लाभ (GIB):
गारंटीड आय लाभ पेआउट के दौरान अग्रिम रूप से देय होगा मैच्योरिटी की तारीख से अवधि यानी गारंटीड इन की पहली किस्त लाभ परिपक्वता की तारीख पर और उसके बाद, के आधार पर किया जाएग पॉलिसीधारक द्वारा चुना गया पेआउट मोड, हर महीने या तीन महीने
या परिपक्वता की तारीख से छह महीने या सालाना, जैसा ही होगा। भुगतान अवधि नियमित / के मामले में प्रीमियम भुगतान अवधि के बराबर होगी। सीमित प्रीमियम भुगतान और सिंगल के मामले में पॉलिसी अवधि के बराबर
प्रीमियम भुगतान।
4. गारंटीड टर्मिनल बेनिफिट (GTB):
एकमुश्त भुगतान के रूप में गारंटीड टर्मिनल बेनिफिट (जीटीबी) देय होगा गारंटीड इनकम बेनिफिट (GIB) की अंतिम किस्त के साथ। ऐसे पर भुगतान नीति समाप्त हो जाएगी।
गारंटीड टर्मिनल बेनिफिट पॉलिसी द्वारा चुने गए विकल्प पर निर्भर करता है ।
5. भुगतान अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर देय लाभ:
भुगतान अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर परिपक्वता की तारीख लेकिन गारंटी की अंतिम किस्त के भुगतान से पहले आय लाभ, गारंटीड आय लाभ का भुगतान जारी रहेगा बकाया भुगतान के लिए लागू भुगतान मोड के अनुसार नामिती अंतिम के साथ-साथ अवधि और गारंटीड टर्मिनल लाभ भी देय होता है साथ ही गारंटीकृत आय लाभ की किस्त भी।
6. किश्तों में मृत्यु लाभ लेने का विकल्प:
यह 5 साल की अवधि में किश्तों में मृत्यु लाभ प्राप्त करने का एक विकल्प है । एक चालू और साथ ही भुक्तान पॉलिसी के तहत एकमुश्त राशि के बजाय प्रति वर्ष वह राशि किस्तों में आप ले सकते हैं। इस विकल्प का उपयोग पॉलिसीधारक द्वारा जीवन के अल्पमत के दौरान किया जा सकता है ।
7. एकमुश्त में परिपक्वता लाभ प्राप्त करने का विकल्प :
इस विकल्प का उपयोग भी पॉलिसीधारक द्वारा जीवन के अल्पमत के दौरान किया जा सकता है
बीमित या 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के बीमित व्यक्ति द्वारा, कम से कम 3 महीने पहले
एक लागू और साथ ही चुकता पॉलिसी के तहत परिपक्वता की देय तिथि के आधार पर चुन सकता है।
8. भुगतान अवधि के दौरान बकाया किश्तों को परिवर्तित करने का विकल्प :
भुगतान अवधि के दौरान, पॉलिसीधारक के पास आवागमन करने का विकल्प होगा बकाया गारंटीकृत आय लाभ और गारंटीड टर्मिनल लाभ का ।
LIC Dhan Sanchay Plan-865 के Rider Benefits:–
इस पॉलिसी के तहत राइडर्स उपलब्ध हैं, जिनका विवरण नीचे दिया गया है:
एकल प्रीमियम भुगतान (विकल्प C और विकल्प D): एकल प्रीमियम भुगतान (विकल्प C और विकल्प D) के तहत, LIC की दुर्घटना
मृत्यु और विकलांगता लाभ राइडर और LIC की नई अवधि एश्योरेंस राइडर उपलब्ध होगा और पॉलिसीधारक इन राइडर्स को शुरुआत में ही चुन सकते हैं।
नियमित/सीमित प्रीमियम भुगतान (विकल्प A और विकल्प B): नियमित/सीमित प्रीमियम भुगतान (विकल्प A और विकल्प B) के तहत, निम्नलिखित पांच वैकल्पिक राइडर्स उपलब्ध होंगे। हालांकि, पॉलिसीधारक विकल्प चुन सकता है LIC की दुर्घटना में मृत्यु और विकलांगता हितलाभ राइडर में से किसी के बीच या LIC का दुर्घटना हितलाभ राइडर और/या शेष तीन राइडर निम्नलिखित के अधीन है ।
- LIC की दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता लाभ राइडर
- LIC का दुर्घटना हितलाभ राइडर
- LIC का नया टर्म एश्योरेंस राइडर
- LIC का नया गंभीर बीमारी लाभ राइडर
- LIC का प्रीमियम छूट लाभ राइडर
LIC Dhan Sanchay Plan Tax Benefits
सरकार द्वारा ऐसी बीमा योजनाओं पर लगाए गए वैधानिक कर, यदि कोई हों भारत या भारत का कोई अन्य संवैधानिक कर प्राधिकरण कर कानूनों के अनुसार होगा और समय-समय पर कर की दर लागू होगा । लागू करों की राशि, प्रचलित दरों के अनुसार देय होगी प्रीमियम पर पॉलिसीधारक (आधार पॉलिसी और राइडर के लिए, यदि कोई हो) सहित अतिरिक्त प्रीमियम, यदि कोई हो ।
LIC Dhan Sanchay Plan Surrender
नियमित/सीमित प्रीमियम भुगतान (विकल्प A और विकल्प B) को सरेंडर किया जा सकता है
पॉलिसीधारक द्वारा पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी समय कम से कम दो पूर्ण प्रदान किए जाने पर वर्षों के प्रीमियम का भुगतान कर दिया गया है।
एकल प्रीमियम भुगतान (विकल्प C और विकल्प D) पॉलिसीधारक द्वारा पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी समय आत्मसमर्पण किया जा सकता है। पॉलिसी के समर्पण पर, निगम समर्पण मूल्य के बराबर का भुगतान करता है ।
गारंटीकृत समर्पण मूल्य या विशेष समर्पण मूल्य से अधिक तक।
LIC Dhan Sanchay Plan-865 Policy Loan
नियमित/सीमित प्रीमियम भुगतान (विकल्प A और विकल्प बी) के तहत, लोन ले सकते है केवल यह अनिवार्य होना चाहिए की कम से कम दो वर्षों का प्रीमियम का पूर्ण रूप से भुगतान किया गया हो।
सिंगल प्रीमियम भुगतान (विकल्प C और विकल्प D) के तहत, लोन लिया जा सकता है
पॉलिसी के पूरा होने के तीन महीने के बाद किसी भी समय (अर्थात 3 महीने पॉलिसी जारी होने की तिथि से) या फ्री-लुक अवधि की समाप्ति के बाद, जो भी बाद में है।
भुगतान अवधि के दौरान पॉलिसीधारक को कोई लोन सुविधा उपलब्ध नहीं होती है। दिया जा सकने वाला अधिकतम लोन निम्नानुसार है:
• विकल्प A और विकल्प B:
- लागू पॉलिसियों के लिए: समर्पण मूल्य का 90% तक
- चुकता पॉलिसियों के लिए: समर्पण मूल्य का 80% तक
- विकल्प C और विकल्प D: समर्पण मूल्य का 75% तक
Read Also
- एलआईसी कन्यादान पॉलिसी देंगी आपको 52 लाख का रिटर्न सिर्फ 231 रूपए रोजाना बचाये | बेटी की शादी के लिए मिलेंगे 52 लाख
- एलआईसी का पैसा कैसे निकाले : अगर आपका अभी पैसा एलआईसी में फंसा हुआ है तो इस तरह निकले
- LIC धन वृद्धि प्लान 869: आपके भविष्य की सुरक्षित निवेश योजना
निष्कर्ष
LIC Dhan Sanchay Plan-865 एक बेहतरीन प्लान है जिसमे बहुत सरे विकल्प मौजूद है। ताकि बीमाधारक को अधिक बेनिफिट मिल सके। इस प्लान से जुडी सभी बात हमने इस लेख में आपको समझा दी है। इस प्लान से जुडी कोई जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
Q. 1 एलआईसी धन संचय प्लान में लोन कब मिलता है ?
A. धन संचय प्लान के तहत लोन चुने विकल्प के अनुसार मिलता है।
Q. एलआईसी धन संचय प्लान को कब सर्रेंडर करवा सकते है ?
A. धन संचय प्लान में सरेंडर रेगुलर प्रीमियम में 2 वर्ष बाद करवा सकते है।
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।