LIC Jeevan Akshay VII Plan

LIC Jeevan Akshay VII Plan-857 Benefits and All Details in Hindi

Share this Article

JOIN US

नमस्कार दोस्तों आज हम भारतीय जीवन बीमा निगम के पेंशन प्लान LIC Jeevan Akshay VII Plan-857 के सभी बेनिफिट्स और LIC Jeevan Akshay 7 plan प्लान से जुडी सभी details प्रदान करेंगे। इस प्लान को लेते समय ही पेंशनधारी को यह पता रहता है की उसको पुरे जीवन कितनी पेंशन मिलेगी। जीवन अक्षय पेंशन प्लान सिंगल प्रीमियम भुगतान के साथ तुरन्त पेंशन भुगतान का प्लान है। LIC Jeevan Akshay VII प्लान का table No 857 है। जीवन अक्षय पेंशन प्लान एक तुरंत पेंशन प्लान है जो 10 ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

LIC जीवन अक्षय पेंशन प्लान क्या है ?

  • LIC Jeevan Akshay प्लान एक तुरंत पेंशन प्लान है मतलब जब पेंशनधारी प्लान खरीदता है उसके चुने हुए पेंशन मोड के अनुसार पेंशन शुरू हो जाती है।
  • जीवन अक्षय प्लान में पेंशन की जो ब्याज दर है वह पहले से तह होती है और पुरे पॉलिसी पीरियड वही ब्याज दर रहेगी।
  • यह प्लान 10 ऑप्शन के साथ उपलब्ध है और एक बार जिस ऑप्शन का चुनाव पेंशनधारी कर लेता है वह उसको बाद में बदल नहीं सकता है।

LIC Jeevan Akshay VII Plan Option Table

पेंशन विकल्पपेंशन विवरण
विकल्प- Aतुरन्त पेंशन , आजीवन पेंशन
विकल्प- Bतुरन्त पेंशन, 5 वर्ष की गारंटीकृत अवधि के साथ उसके बाद आजीवन पेंशन
विकल्प- Cतुरन्त पेंशन, 10 वर्ष की गारंटीकृत अवधि के साथ उसके बाद आजीवन पेंशन
विकल्प- Dतुरन्त पेंशन, 15 वर्ष की गारंटीकृत अवधि के साथ उसके बाद आजीवन पेंशन
विकल्प- Eतुरन्त पेंशन, 20 वर्ष की गारंटीकृत अवधि के साथ उसके बाद आजीवन पेंशन
विकल्प- Fतुरन्त पेंशन, आजीवन पेंशन के लिए , क्रय मूल्य की वापसी
विकल्प- Gतुरन्त पेंशन, आजीवन पेंशन के लिए , 3% प्रति वर्ष की सरल दर से वृद्धि
विकल्प- Hसयुंक्त जीवन के लिए तुरंत पेंशन ,आजीवन पेंशन के लिए , मुख्य पेंशनधारी की मृत्यु के बाद दूसरे पेंशनधारी को 50% पेंशन का प्रावधान।
विकल्प- Iसयुंक्त जीवन के लिए तुरंत पेंशन ,आजीवन पेंशन के लिए , मुख्य पेंशनधारी की मृत्यु के बाद दूसरे पेंशनधारी को 100% पेंशन का प्रावधान।
विकल्प- Jसयुंक्त जीवन के लिए तुरंत पेंशन ,आजीवन पेंशन के लिए , मुख्य पेंशनधारी की मृत्यु के बाद दूसरे पेंशनधारी को 100% पेंशन का प्रावधान , दोनों की मौत के बाद नॉमिनी को क्रय मूल्य की वापसी ।

विकल्प- A – इस ऑप्शन में सिंगल लाइफ की कवरेज है और पेंशनधारी जब तक जीवित है तब तक पेंशन उसको मिलेगी उसकी मृत्यु के बाद पेंशन बंद हो जाएगी।

विकल्प- B इस ऑप्शन में भी सिंगल लाइफ की कवरेज है और 5 वर्ष के लिए गारंटीकृत पेंशन मिलेगी मतलब 5 वर्ष के भीतर अगर पेंशनधारी की मौत होती है तो बचे हुए टाइम की पेंशन उसके नॉमिनी को मिलेगी। 5 वर्ष के बाद कोई पेंशन देय नहीं होगी।

विकल्प- C इस ऑप्शन में भी सिंगल लाइफ की कवरेज है और 10 वर्ष के लिए गारंटीकृत पेंशन मिलेगी मतलब 5 वर्ष के भीतर अगर पेंशनधारी की मौत होती है तो बचे हुए टाइम की पेंशन उसके नॉमिनी को मिलेगी। 10 वर्ष के बाद कोई पेंशन देय नहीं होगी।

विकल्प- D इस ऑप्शन में भी सिंगल लाइफ की कवरेज है और 15 वर्ष के लिए गारंटीकृत पेंशन मिलेगी मतलब 5 वर्ष के भीतर अगर पेंशनधारी की मौत होती है तो बचे हुए टाइम की पेंशन उसके नॉमिनी को मिलेगी। 15 वर्ष के बाद कोई पेंशन देय नहीं होगी।

विकल्प- E इस ऑप्शन में भी सिंगल लाइफ की कवरेज है और 20 वर्ष के लिए गारंटीकृत पेंशन मिलेगी मतलब 5 वर्ष के भीतर अगर पेंशनधारी की मौत होती है तो बचे हुए टाइम की पेंशन उसके नॉमिनी को मिलेगी। 20 वर्ष के बाद कोई पेंशन देय नहीं होगी।

विकल्प- F इस ऑप्शन में सिंगल लाइफ कवरेज है और पेंशनधारी की मृत्यु के बाद पेंशन समाप्त हो जाएगी तथा पेंशनधारी के नॉमिनी को क्रय मूल्य वापस दे दिया जायेगा।

विकल्प- G इस ऑप्शन में सिंगल लाइफ कवरेज है पूर्ण हुए प्रत्येक वर्ष के बाद पेंशन में 3% प्रति वर्ष की सरल दर से वृद्धि होगी और पेंशनधारी की मृत्यु के बाद पेंशन समाप्त हो जाएगी।

विकल्प- H इस ऑप्शन में जॉइंट लाइफ की कवरेज है मुख्य पेंशनधारी के मृत्यु के बाद दूसरे पेंशनधारी को 50% पेंशन का भुगतान होगा।

विकल्प- I इस ऑप्शन में जॉइंट लाइफ की कवरेज है मुख्य पेंशनधारी के मृत्यु के बाद दूसरे पेंशनधारी को 100% पेंशन का भुगतान होगा।

विकल्प- J इस ऑप्शन में जॉइंट लाइफ की कवरेज है मुख्य पेंशनधारी के मृत्यु के बाद दूसरे पेंशनधारी को 100% पेंशन का भुगतान होगा। और दोनों की मृत्यु के बाद नॉमिनी को क्रय मूल्य की वापस मिल जायेगा।

जीवन अक्षय पेंशन प्लान Eligibility Conditions

Minimum Purchase Price1,50,000
Maximum Purchase PriceNo Limit
Minimum Age at Entry30 Years
Maximum Age at Entry85 Years
Options F के लिए 100 years

Handicapped Depandent – दिव्यांगजन के लिए इस पॉलिसी में purchase price की कोई पाबन्दी नहीं है वो इस पॉलिसी को मात्र 50000 में भी ले सकते है।

National Pension Subscriber – के लिए इस पॉलिसी में purchase price की कोई पाबन्दी नहीं है वो इस पॉलिसी को मात्र 50000 में भी ले सकते है।

Joint Life coverage – इस पॉलिसी में जॉइंट लाइफ कवरेज से मतलब है माता पिता , दादा दादी , पत्नी ,बच्चे , पोते पोती के बिच ली जा सकती है।

Death Benefit Payment Options

इस पॉलिसी में किसी भी प्रकार का डेथ बेनिफिट नहीं है लेकिन ऑप्शन F और ऑप्शन J के लिए उपलब्ध है।
दोनों ऑप्शन में डेथ बेनिफिट के लिए 3 ऑप्शन मिलते है जिसका चुनाव बीमाधारक को पॉलिसी लेते समय करना होता है।

  • Lumpsum Death Benefits
  • पेंशन में भुगतान
  • In Installments

Tax Benefits in LIC Jeevan Akshay VII Plan

  • इस पॉलिसी के अंतर्गत बीमाधारक जो प्रीमियम का भुगतान करता है उसमे इनकम टैक्स के सेक्शन 80c के तहत छूट है।
  • इस पॉलिसी में पेंशन आपकी इनकम के अनुसार टैक्सेबल होगी
  • इस पॉलिसी में कुछ ऑप्शन में डेथ बेनिफिट है जो पूरी तरह से टैक्स फ्री है।

Surrender value

  • इस पॉलिसी में सरेंडर वैल्यू के लिए ऑप्शन F और J में उपलब्ध है।
  • जो पॉलिसी लेने के 3 महीने के बाद उपलब्ध है।

Loan सुविधा in LIC Jeevan Akshay VII Plan

  • इस पॉलिसी में लोन सुविधा के लिए ऑप्शन F और J में उपलब्ध है।
  • जो पॉलिसी लेने के 3 महीने के बाद उपलब्ध है।

Read More


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *