LIC Jeevan Amar Plan-855 Details In Hindi, LIC जीवन अमर प्लान -855 की हिंदी में जानकारी,LIC’s New Term Plan, LIC Plan Jeevan Amar
आज हम भारतीय जीवन बीमा निगम के एक टर्म प्लान जीवन अमर प्लान-855 के बारे में चर्चा करेंगे,यह एक टर्म प्लान है। यह प्लान 5 अगस्त 2019 को मार्किट में लाया गया गया है। एल आई सी के पास पहले अमूल्य जीवन प्लान -822 था यह प्लान मार्किट में दूसरे टर्म योजनाओं के मुकाबले अच्छा नहीं था।
बाद में एल आई सी ने प्लान -822 को बंद करके कुछ नये Feature के साथ लाया गया।
Table of Contents
LIC Jeevan Amar Plan-855 क्या है ?
- यह एक टर्म प्लान है जो पूर्ण रूप से सुरक्षा प्रदान करता है।
- यह एक नॉन लिंक्ड प्लान है मतलब यह शेयर मार्किट से जुड़ा हुआ नहीं।
- यह एक Without Profit प्लान है मतलब इस प्लान में बीमा कंपनी किसी प्रकार का बोनस या profit शेयर नहीं करेगी।
LIC Jeevan Amar Plan की विशेषताएँ
1.Different Rates for Smoker and Non Smoker
पहले LIC की टर्म पॉलिसी में ऐसा feature नहीं था मतलब पहले smoker और non smoker के लिए रेट एक ही थी। लेकिन अब इस प्लान में दोनों के लिए अलग अलग रेट है। मतलब जो व्यक्ति तंबाकू का सेवन करते है उनका प्रीमियम अधिक होगा और नहीं करने वालो का प्रीमियम कम होगा।
2. महिलाओँ के लिए विशेष छूट
इस प्लान में पुरुषों के मुकाबले महिलाओँ विशेष छूट प्रदान की गयी है मतलब महिलाओं को कम प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा।
3. Sum Assured Options in LIC Jeevan Amar Plan
इस प्लान में दो प्रकार के sum Assured के option उपलब्ध है।
a. Level Sum Assured – इस ऑप्शन में बीमाधारक ने जितने sum Assured की पॉलिसी ली है उतना ही sum assured पुरे पॉलिसी पीरियड रहेगा।
अगर पॉलिसी का क्लेम आता है तो sum assured का भुगतान नॉमिनी को मिल जायेगा।
b. Increasing Sum Assured – इस ऑप्शन का मतलब है बीमाधारक का sum assured वक्त के साथ साथ बढ़ता जायेगा। बीमाधारक जितने sum assured की पॉलिसी ली है पहले 5 साल आपका sum assured वही रहेगा।
6 वें साल से यह 10% बढ़ेगा और अगले 10 सालों तक बढ़ता जायेगा 15 वे साल यह दो गुना हो जायेगा और 16 वें साल वही sum assured पुरे पॉलिसी टर्म में रहेगा।
4. Premium Payment Options
इस प्लान में आपको तीन प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन मिलेंगे जिनका चुनाव बीमाधारक अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते है।
Regular – यदि बीमाधारक रेगुलर प्रीमियम पेमेंट के ऑप्शन का चुनाव करते है तो जितने समय के लिए पॉलिसी ली गयी है उतने समय के लिए प्रीमियम देना होता है।
Limited Premium Payment – यदि बीमाधारक लिमिटेड प्रीमियम के ऑप्शन का चुनाव करते है तो बीमाधारक को 2 ऑप्शन मिलते है एक 5 वर्ष और दूसरा 10 वर्ष जो पॉलिसी पीरियड में कम कर दिया जाता है। 10 वर्ष के ऑप्शन में पॉलिसी पीरियड कम से कम 15 वर्ष होना चाहिए।
उदाहरण – 5 वर्ष ऑप्शन में – यदि बीमा धारक ने 21 वर्ष पॉलिसी टर्म लिए है तो (21- 5=16) बीमाधारक को 16 वर्ष प्रीमियम देना होगा।
10 वर्ष ऑप्शन में – यदि बीमाधारक ने पॉलिसी 25 वर्ष के लिए ली है तो (25-10 =15 ) बीमाधारक को 15 वर्ष प्रीमियम देना होगा।
Single Premium Payment – यदि बीमा धारक सिंगल प्रीमियम पेमेंट का चुनाव करते है तो बीमाधारक को पॉलिसी लेते समय एक ही बार प्रीमियम का भुगतान करना होता है।
5. कवरेज का ऑप्शन 80 वर्ष तक
इस प्लान में 80 वर्ष की उम्र तक बीमा कवरेज मिलता है पहले 70 वर्ष का कवरेज था।
6. Death Benifits Option
इस प्लान में 80 वर्ष की उम्र तक बीमा कवरेज मिलता है पहले 70 वर्ष का कवरेज था। लेकिन इन सभी ऑप्शन का चुनाव सिर्फ बीमाधारक ही कर सकता है नॉमिनी इन ऑप्शन का चुनाव नहीं कर सकते है।
- Lump Sum – इस ऑप्शन में बीमाधारक के डेथ बेनिफिट की पूरी राशि एक साथ नॉमिनी को मिल जाती है।
- Installments – इस ऑप्शन का चुनाव करने पर डेथ बेनिफिट की राशि monthly ,quarterly ,Half yearly ,Yearly जैसे किस्तों में लिए सकते है।
- Lump Sum + Installments – इस ऑप्शन में कुछ राशि एक साथ मिलती है और कुछ राशि किस्तों में नॉमिनी मिलती है।
7. Accident Benefit Rider
इस राइडर को बीमाधारकों इस पॉलिसी के साथ अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके ले सकते है। याद रहे यह राइडर इस पालिसी में रेगुलर और लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन के लिए उपलब्ध है, और इसकी अधिकतम लिमिट 1 करोड़ की है।
Also Read- जीवन बीमा राइडर्स क्या है और राइडर्स प्रकार
जीवन अमर प्लान में Maturity Benefits
जीवन अमर प्लान में किसी भी प्रकार की maturity बेनिफिट्स नहीं मिलता है , यदि पॉलिसी पीरियड के दौरान बीमाधारक की मौत होती है तो नॉमिनी को डेथ बेनिफिट मिल जाता है।
अगर बीमाधारक पॉलिसी पीरियड पूरा होने तक जीवित रहता है तो उसको कोई भी maturity बेनिफिट नहीं मिलेगा।
LIC Jeevan Amar Plan में Eligibility
- Minimum Entry at Age – इस प्लान को लेने के लिए कम से कम बीमाधारक की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
- Maximum Entry At Age – इस प्लान को लेने के लिए अधिकतम उम्र 65 वर्ष होनी चाहिए।
- Maximum Maturity Age – इस प्लान में maximum Maturity age 80 वर्ष है।
- Minimum Sum Assured – जीवन अमर प्लान में Minimum Sum Assured 25 लाख है।
- Maximum Sum Assured– जीवन अमर प्लान में Maximum Sum Assured की कोई लिमिट नहीं है।
- Minimum Policy Term– जीवन अमर प्लान में Minimum Policy Term 10 वर्ष होनी चाहिए।
- Maximum Policy Term– जीवन अमर प्लान में Maximum Policy Term 40 वर्ष होनी चाहिए।
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।
जीवन अमर पालिसी लेना है टेबल नंबर 855 मेरी आयु वर्तमान में 55 वर्ष है मैं 2500000 का बीमा लेना चाहता हूं 80 वर्ष की आयु तक
contact me on mail