LIC jeevan Lakshya Plan-933 Details in Hindi |LIC जीवन लक्ष्य प्लान -933 पूरी जानकारी

Share this Article

JOIN US

LIC jeevan Lakshya Plan-933 Details in Hindi, LIC जीवन लक्ष्य प्लान -933 पूरी जानकारी,LIC कन्यादान पॉलिसी

LIC jeevan Lakshya Plan-LIC के सबसे पॉपुलर प्लान में से एक है। जैसा इसके नाम से ही पता चलता है की यह प्लान फैमिली के द्वारा तय किये लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बनाया गया है। पहले इस प्लान का टेबल no 833 था जो 1 फरवरी 2020 को बदल कर 933 कर दिया गया।

LIC jeevan Lakshya Plan क्या है ?

जीवन लक्ष्य एक नॉन लिंक्ड प्लान है मतलब की यह प्लान शेयर मार्किट से जुड़ा हुआ नहीं है।
यह पॉलिसी बीमाधारक को बचत और सुरक्षा दोनों प्रदान करती है।
यहाँ एक लिमिटेड प्रीमियम का प्लान है मतलब पॉलिसीधारक को चुने गए पॉलिसी पीरियड से 3 वर्ष कम प्रीमियम भुगतान करना होता है।
यहाँ एक With Profit Plan है जिसके अंतर्गत LIC अपने Profit को पॉलिसीधारक को बोनस के रूप में प्रदान करती है। यहाँ 2 प्रकार का बोनस होता है।
1.Vested Simple Reversionary Bonuses
2.Final Additional Bonus

LIC जीवन लक्ष्य प्लान खास बात

  • इस प्लान की खास बात यह है की बीमाधारक के साथ कुछ अनहोनी होने पर भविष्य के सरे प्रीमियम माफ़ हो जाते है। इसके अलावा sum- Assured का 10% बीमाधारक के नॉमिनी को हर वर्ष मिलता रहता है।
  • पॉलिसी के maturity के समय पॉलिसी का maturity amount भी मिल जाता है।
  • LIC के जीवन लक्ष्य प्लान को कन्यादान पॉलिसी के रूप में भी जाना जाता है।

LIC jeevan Lakshya Plan में टैक्स बेनिफिट

  • Primium- इस पालिसी के लिए आप जो भी प्रीमियम का भुगतान करते है वह इनकम टैक्स के सेक्शन 80 C के तहत छूट मिलती है।
  • Death Benifit– इस पालिसी में डेथ बेनिफिट का जो अमाउंट है इनकम टैक्स के सेक्शन 10 (10D) के तहत पूरी छूट मिलती है।

जीवन लक्ष्य प्लान में प्रीमियम पेमेंट मोड़

इस पालिसी के अंतर्गत प्रीमियम पेमेंट मोड़ 4 प्रकार से दिए गए है आप अपने सुविधा अनुसार कोई भी मोड़ चुन सकते है।

  • Monthly
  • Quarterly
  • Half Yearly
  • Yearly

LIC jeevan Lakshya Plan में Grace Period

यहाँ Grace Period से मतलब प्रीमियम भुगतान करने के लिए अतिरिक्त समय जो मिलता है और पॉलिसी के सभी कवरेज जारी रहते है। वह Grace period कहलाता है। Grace Period के दौरान अगर क्लेंम आता है तो LIC उसका भुगतान करेगी।

Grace Period इस बात पे निर्भर करता है की अपने प्रीमियम पेमेंट का कोनसा मोड़ लिया है।
अगर अपने Monthly मोड़ लिया है तो 15 दिन का Grace Period मिलता है।
अगर अपने Quarterly ,Half Yearly ,Yearly प्रीमियम पेमेंट मोड़ लिया है तो 30 दिन का Grace Period मिलता है।

LIC jeevan Lakshya Plan में सर्रेंडर पीरियड

जीवन लक्ष्य प्लान के अंतर्गत पॉलिसी को 2 साल का प्रीमियम भुगतान करने के बाद करवा सकते है। लेकिन याद रहे पॉलिसी को सर्रेंडर करने पर नुकसान लग सकता है इसलिए सोच समझ कर ये निर्णय ले।

जीवन लक्ष्य प्लान में लोन सुविधा

इस पॉलिसी में लोन सुविधा 2 वर्ष का प्रीमियम भुगतान करने के बाद मिल जाता है। पॉलिसी अमाउंट इस बात पर निर्भर करता है की पॉलिसी कितने साल चली है और उसका सर्रेंडर वैल्यू क्या है।

Inforce Policy के लिए लोन सरेंडर वैल्यू का 90% मिलता है।
Paid-Up पॉलिसी के लिए लोन सरेंडर वैल्यू का 80% मिलता है।

जीवन लक्ष्य पॉलिसी में Revival

  • पॉलिसी revival का मतलब है बंद पॉलिसी को वापस चालू करवाना होता है। उदाहरण के लिए अपने कुछ वर्षो के लिए पॉलिसी के प्रीमियम भुगतान किया और बाद में भुगतान करना बंद कर दिया तो ऐसी पॉलिसी को रिवाइवल कब तक करवा सकते है।
  • इस पॉलिसी के अंतर्गत 5 वर्ष का revival टाइम मिलता है जिसमे अपने टोटल प्रीमियम और लेट फीस एक साथ जमा करवा के चालू करवा सकते है।

जीवन लक्ष्य पॉलिसी में paid up वैल्यू

इस पॉलिसी के अंतर्गत पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान 2 वर्ष Fully Pay किया हो,और उसके बाद किसी कारण आप पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाते तो इस पालिसी के कवरेज वैसे ही जारी रहेंगे लेकिन घटे हुए Sum Assured के साथ।

LIC Jeevan Lakshay Plan-933 के लिए पात्रता

न्यूनतम उम्र – इस पालिसी में कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। इसका मतलब यह है की यह पॉलिसी उस पॉलिसीधारक को दी जा सकती है जिसकी उम्र 18 वर्ष हो गयी हो।

अधिकतम म्र – इस पॉलिसी के लिए अधिक से अधिक उम्र 50 वर्ष होनी चाहिए। मतलब 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति को यह पालिसी नहीं दी जाती है

मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र – इस पालिसी में मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र 65 होनी चाहिए। मतलब 50 वर्ष वाले व्यक्ति को 15 वर्ष के लिए यह प्लान दे सकते है। और यदि व्यक्ति की उम्र 45 वर्ष है तो 20 वर्ष से अधिक की पॉलिसी नहीं दे सकते है।

पॉलिसी टर्म (Policy Term) – इस प्लान में पालिसी टर्म कम से कम 13 वर्ष है और अधिकतम 25 वर्ष है।

प्रीमियम भुगतान टर्म(PPT)-प्रीमियम पेमेंट टर्म का मतलब है इस प्लान में पॉलिसी टर्म से 3 वर्ष कम होता है मतलब अगर व्यक्ति का पॉलिसी टर्म 13 वर्ष है तो उसका प्रीमियम पेमेंट टर्म 10 वर्ष होगा।

बीमित राशि (sum Assured) – इस पॉलिसी में कम से कम बीमित राशि 1,00,000 रूपये है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है लेकिन वो बीमाधारक के आय पर निर्भर करती है।

जीवन लक्ष्य पॉलिसी में राइडर्स

इस पालिसी में 4 प्रकार के राइडर्स उपलब्ध है।

  1. Accidental Death and Disability benifits Rider
  2. Accidental benifits rider

इस दोनों राइडर्स में से आप किसी एक राइडर का चुनाव कर सकते है।

3. new term assurance rider
4. Critical Illness Rider

इस पॉलिसी में Premium Waiver benifits Riders पहले से ही मौजूद है।
अगर आपको राइडर्स के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो नीचे हमने लिंक दिया है आप अधिक जानकारी ले सकते है।

जीवन बीमा राइडर्स क्या है और राइडर्स प्रकार

जीवन लक्ष्य पॉलिसी में मैच्योरिटी और डेथ बेनिफिट के ऑप्शन

इस पॉलिसी में मैच्योरिटी और डेथ बेनिफिट लेने के लिए 2 ऑप्शन उपलब्ध है।

  • Lump-Sum Payment – इस ऑप्शन में मैच्योरिटी और डेथ बेनिफिट का भुगतान एक साथ ही कर दिया जाता है। अगर मैच्योरिटी है तो पूरा भुगतान पॉलिसीधारक को होता है और यदि डेथ बेनिफिट है तो पूरा भुगतान नॉमिनी को होता है।
  • Installment में भुगतान – इस ऑप्शन में मैच्योरिटी और डेथ बेनिफिट भुगतान 5,10 ,15 वर्ष या monthly ,हल्फ yearly ,yearly भी ले सकते है।


Share this Article

10 thoughts on “LIC jeevan Lakshya Plan-933 Details in Hindi |LIC जीवन लक्ष्य प्लान -933 पूरी जानकारी”

  1. Best kanya shree plan 10% extra +policy full term running +tarm raider lene se sathe sath S.A MILEGA+PAID UP VALU INFORCE
    ETNA KM RUPYA ME KYA CHAHIYE .ONLY AGENT KE LIYE
    NO ONLINE MODE
    FULL FAIMLY PROTECTION ESI KO KAHTE HAI JIWAN LAKSHY.
    THANKS SIR JI

    Reply

Leave a Comment