LIC Jeevan Saral Pension Plan-862 Details In Hindi|LIC सरल पेंशन योजना -862 की हिंदी में जानकारी

Share this Article

JOIN US

LIC Jeevan Saral Pension Plan-862 Details In Hindi, LIC सरल पेंशन योजना -862 की हिंदी में जानकारी, LIC 862 Plan In Hindi, LIC 862 Plan Calculator, सरल पेंशन प्लान

आज हम एक लेख में भारतीय जीवन बीमा के सरल पेंशन योजना के बारे में चर्चा करेंगे, जिसका टेबल नंबर 862 है। सरल पेंशन योजना 1 जुलाई 2021 से उपलब्ध है।

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने 25 जनवरी 2021 को सभी लाइफ इन्शुरन्स कंपनियों के लिए एक सर्कुलर जारी किया था, जिसके तहत सभी बीमा कंपनियों को सरल पेंशन के नाम से एक पेंशन प्लान लाना होगा। इस सर्कुलर के तहत LIC ने सरल पेंशन योजना को मार्किट में लाया गया है।

LIC Jeevan Saral Pension Plan क्या है ?

जीवन सरल योजना एक Immediate Annuity Pension Plan है मतलब जैसे ही बीमाधारक ने पॉलिसी ली तो बीमाधारक की पेंशन शुरू हो जाएगी।

जीवन सरल योजना में पेंशन कब शुरू होती है?

  • यदि आपको पेंशन monthly मोड़ में चाहिए तो आपकी पेंशन 1 month बाद शुरू हो जाएगी।
  • यदि बीमाधारक को पेंशन quarterly मोड़ में चाहिए तो पेंशन 3 month के बाद शुरू हो जाएगी।
  • यदि बीमाधारक को पेंशन half yearly मोड़ में चाहिए तो पेंशन 6 month के बाद शुरू हो जाएगी।
  • यदि बीमाधारक को पेंशन yearly मोड़ में चाहिए तो पेंशन 12 month के बाद शुरू हो जाएगी।

यह एक नॉन लिंक्ड प्लान है मतलब यह प्लान शेयर मार्किट से जुड़ा हुआ नहीं है।
यह नॉन Non-Participating प्लान है, मतलब बीमा कंपनी इस प्लान में बीमाधारक से किसी प्रकार का बोनस या profit शेयर नहीं करती है।
यह प्लान पेंशन के साथ सुरक्षा भी प्रदान करता है।
यह एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है मतलब पॉलिसी खरीदते समय ही पुरे प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है।

जीवन सरल योजना को लेने के ऑप्शन

LIC के जीवन सरल प्लान को लेने के लिए बीमाधारक के पास दो ऑप्शन उपलब्ध है।

Option I: Life Annuity with Return of 100% of Purchase Price.

यह ऑप्शन सिंगल लाइफ के लिए होता है मतलब इस में पेंशन एक व्यक्ति को मिलती है जब तक पेंशनधारी जीवित है तब तक उसको पेंशन मिलती रहेगी।
पेंशनधारी के मरने के बाद जिस राशि का भुगतान पेंशन लेने के लिए किया गया था वह राशि नॉमिनी को मिल जाएगी।
याद रहे इस GST की राशि नहीं मिलेगी।

Option II: Joint Life Last Survivor Annuity with Return of 100% of
Purchase Price on death of the last survivor.

यह ऑप्शन जॉइंट लाइफ से जुड़ा होता है मतलब इस ऑप्शन में पेंशन दोनों जीवन साथियो से जुड़ा होता है।
मुख्य पेंशनधारी जब तक जीवित रहता है तब तक पेंशन लेता रहेगा और उसके मरने के बाद वही समान राशि की पेंशन उसके जीवन साथी को मिलेगी।
दोनों के मरने के बाद जो पॉलिसी लेने के लिए जिस राशि का भुगतान किया था वह राशी नॉमिनी को मिल जाती है।

LIC Jeevan Saral Pension Plan को कौन ले सकता है

Minimum Age- इस प्लान को लेने के कम से कम बीमाधारक की उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए।
Maximum Age – इस प्लान को लेने के बीमाधारक की अधिकतम उम्र 80 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

पेंशन लेने के लिए मोड़ – इस प्लान में आपको पेंशन लेने के लिए 4 ऑप्शन मिलते है।

  • Monthly
  • Quarterly
  • Half Yearly
  • Yearly

Minimum Purchase Price – इस प्लान में कितनी राशि निवेश सकते है वह इस बाद पे निर्भर करेगी आप कोनसे पेंशन मोड़ का चुनाव करते है।

  • Monthly – इस ऑप्शन का चुनाव करने पर कम से कम 1000 रूपये की पेंशन मिले उतनी राशि निवेश करे।
  • Quarterly – इस ऑप्शन का चुनाव करने पर कम से कम 3000 रूपये की पेंशन मिले उतनी राशि का निवेश करे।
  • Half Yearly – इस ऑप्शन का चुनाव करने पर कम से कम 6000 रूपये की पेंशन मिले उतनी राशि का निवेश करे।
  • Yearly – इस ऑप्शन का चुनाव करने पर कम से कम 12000 रूपये की पेंशन मिले उतनी राशि का निवेश करे।

Maximum Purchase Price – इस प्लान में अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है।

पॉलिसी टर्म – इस प्लान में पॉलिसी टर्म पुरे जीवन का होता है मतलब जब तक पेंशनधारी जीवित रहेगा तब तक उसको पेंशन मिलेगी।

जीवन सरल प्लान में सरेंडर वैल्यू और कब करवा सकते है

जीवन सरल प्लान में 6 महीने के बाद कभी भी सरेंडर करवा सकते है लेकिन तब जब पेंशनधारी या उसके जीवन साथी में से कोई भी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो। इस प्लान में 20 गंभीर बीमारियां शामिल है।

इस प्लान में पॉलिसी लेते समय जो राशि का भुगतान किया था उस राशि का 95% पेंशनधारी को सरेंडर वैल्यू के रूप में मिल जाएगी।

LIC Jeevan Saral Pension Plan में लोन की सुविधा

जीवन सरल प्लान में लोन की सुविधा 6 महीने बाद उपलब्ध होती है।
लोन की राशि आपके पेंशन पर निर्भर करेगी मतलब आपके लोन की राशि आपके सालाना पेंशन से 50 % से अधिक नहीं होनी चाहिए।

जीवन सरल योजना में Free Look Period

Free Look Period से हमारा मतलब है अगर पॉलिसीधारक पॉलिसी की शर्तो से संतुष्ट नहीं है तो वह पॉलिसी को वापस कर सकता है।

  • अगर पॉलिसी ऑनलाइन खरीदी गयी है तो 30 दिन में पॉलिसी वापस कर सकता है।
  • अगर पॉलिसी किसी एजेंट या LIC ऑफिस से खरीदी है तो 15 दिन में पॉलिसी वापस कर सकते है।

Read More


Share this Article

1 thought on “LIC Jeevan Saral Pension Plan-862 Details In Hindi|LIC सरल पेंशन योजना -862 की हिंदी में जानकारी”

Leave a Comment