LIC Jeevan Tarun Plan-934 Details in Hindi|LIC जीवन तरुण प्लान -934 की हिंदी में जानकारी

LIC Jeevan Tarun Plan-934 Details in Hindi|LIC जीवन तरुण प्लान -934 की हिंदी में जानकारी

Share this Article

JOIN US

LIC Jeevan Tarun Plan-934 Details in Hindi, LIC जीवन तरुण प्लान -934 की हिंदी में जानकारी, जीवन तरुण प्रीमियम कैलकुलेटर, LIC Jeevan Tarun Policy Details, LIC Child Plan-934,

आज हम इस लेख में हम भारतीय जीवन बीमा के प्लान जीवन तरुण की सम्पूर्ण चर्चा करेंगे ,इस प्लान की ख़ास बात यह है की इसको बच्चों की शिक्षा के लिए तैयार किया है। इस प्लान का टेबल नंबर 934 है पहले इस प्लान का टेबल नंबर 834 था जिसको कुछ बदलाव के साथ फरवरी 2020 को 934 कर दिया गया।
जीवन तरुण प्लान खास तौर पे बच्चों के शिक्षा के खर्चों को ध्यान में रख कर बनाया गया है की जब बच्चे बड़े हो तब उनकी उच्च शिक्षा के खर्चो की पूर्ती हो सके।

LIC जीवन तरुण प्लान क्या है ?

यह एक नॉन लिंक्ड प्लान है मतलब यह शेयर मार्केट से जुड़ा हुआ नहीं है।
यह प्लान बीमाधारक को बचत एवं सुरक्षा प्रदान करता है। यह एक मनी बैक प्लान है जिसके तहत आपको एक निश्चित समय के बाद कुछ रकम बीमाधारक वापस मिलती है।
यह एक with profit प्लान है जिसमे LIC आपको 2 प्रकार से लाभ शेयर करती है।
1. Vested Simple Reversionary Bonuses– जो हर साल आपकी पॉलिसी में जुड़ जाता है।
2. Final Additional Bonus– जो एक बार पॉलिसी के मैच्योरिटी या डेथ बेनिफिट के समय मिलता है। यह एक लिमिटेड प्रीमियम प्लान है जिसमे पॉलिसी पीरियड से 5 वर्ष कम समय के लिए प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है।

जीवन तरुण प्लान में मनी बैक ऑप्शन

जीवन तरुण प्लान में मनी बैक 4 ऑप्शन में मिलती है जो जो बच्चे की उम्र 20 वर्ष से 24 वर्ष तक हर साल मिलते है।
इन ऑप्शन को हम नीचे एक चार्ट के माध्यम से समझते है।

Option-1Option-2Option-3Option-4
At the age of 20Nil5% of SA10% of SA15% of SA
At the age of 21Nil5% of SA10% of SA15% of SA
At the age of 22Nil5% of SA10% of SA15% of SA
At the age of 23Nil5% of SA10% of SA15% of SA
At the age of 24Nil5% of SA10% of SA15% of SA
At the age of 25100% S.A +vested Bonus+FAB75% SA+ vested Bonus+FAB50% SA+ vested Bonus+FAB25% SA+ vested Bonus+FAB

Option -1 इस ऑप्शन का चुनाव करने पर आपको 100% S.A +vested Bonus+FAB आपको एक साथ पॉलिसी की मैच्योरिटी पर अर्थात बच्चे की 25 वर्ष होने पर मिलेगा।

Option -2 इस ऑप्शन का चुनाव करने पर 20 से 24 वर्ष तक बीमाधारक हर साल sum assured का 5 % मिलता रहेगा, बाकी 75% S.A +vested Bonus+FAB बच्चे की उम्र 25 वर्ष होने पर मिलेगा।

Option -3 इस ऑप्शन का चुनाव करने पर 20 से 24 वर्ष तक बीमाधारक को हर साल sum assured का 10% मिलता रहेगा बाकी 50% S.A +vested Bonus+FAB बच्चे की उम्र 25 वर्ष होने पर मिलेगा।

Option -4 इस ऑप्शन का चुनाव करने पर 20 से 24 वर्ष तक बीमाधारक को हर साल sum assured का 15% मिलता रहेगा बाकी 25% S.A +vested Bonus+FAB बच्चे की उम्र 25 वर्ष होने पर मिलेगा।

LIC Jeevan Tarun Plan-945 के लिए पात्रता

न्यूनतम उम्र – इस पालिसी में कम से कम 90 दिन होनी चाहिए। इसका मतलब यह है की यह पॉलिसी उस पॉलिसीधारक को दी जा सकती है जिसकी उम्र 90 दिन हो गयी हो।

अधिकतम उम्र – इस पॉलिसी के लिए अधिक से अधिक उम्र 12 वर्ष होनी चाहिए। मतलब 12 वर्ष से अधिक उम्र वाले बच्चें को यह पालिसी नहीं दी जाती है।

पॉलिसी टर्म – इस प्लान में पॉलिसी टर्म बीमाधारक की मैच्योरिटी उम्र में से बीमा लेते समय उम्र को कम करने के बाद जो बचती है वह पॉलिसी टर्म होगी।
25 वर्ष मैच्योरिटी उम्र – 5 वर्ष बीमा लेते समय उम्र = 20 पॉलिसी टर्म

प्रीमियम भुगतान टर्म (PPT) – पॉलिसी टर्म से 5 वर्ष कम प्रीमियम जमा करवाना होता है। अगर पॉलिसी टर्म 20 वर्ष है तो 20 -5 =15 वर्ष पॉलिसी टर्म होगा।

बीमित राशि (sum Assured) – इस पॉलिसी में कम से कम बीमित राशि 75,000 रूपये है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है लेकिन वो बीमाधारक के आय पर निर्भर करती है।

जीवन तरुण प्लान में रिस्क की शुरुआत कब होगी ?

आप यह जानते है की यह पॉलिसी बच्चों के लिए है तो जोखिम की शुरुआत कब से होगी यह जानना बहुत जरुरी है।

  • यदि बच्चे उम्र 8 वर्ष या 8 वर्ष से अधिक है तो जोखिम की शुरुआत तुरंत हो जाएगी।
  • यदि बच्चे उम्र 8 वर्ष से कम है तो बच्चे की उम्र 8 होने पर या पॉलिसी पीरियड 2 साल होने पर
  • दोनों में से जो जल्दी होगा तभी से जोखिम शुरू हो जायेगा।

जीवन तरुण पॉलिसी में प्रीमियम पेमेंट मोड़

जीवन तरुण पॉलिसी के अंतर्गत प्रीमियम पेमेंट मोड़ 4 प्रकार से दिए गए है आप अपने सुविधा अनुसार कोई भी मोड़ चुन सकते है।

  • Monthly
  • Quarterly
  • Half Yearly
  • Yearly

LIC Jeevan Tarun Plan में Grace Period

यहाँ Grace Period से मतलब प्रीमियम भुगतान करने के लिए अतिरिक्त समय जो मिलता है और पॉलिसी के सभी कवरेज जारी रहते है। वह Grace period कहलाता है।

Grace Period इस बात पे निर्भर करता है की अपने प्रीमियम पेमेंट का कोनसा मोड़ लिया है।
अगर अपने Monthly मोड़ लिया है तो 15 दिन का Grace Period मिलता है।
अगर अपने Quarterly ,Half Yearly ,Yearly प्रीमियम पेमेंट मोड़ लिया है तो 30 दिन का Grace Period मिलता है।

LIC जीवन तरुण प्लान में सर्रेंडर पीरियड

जीवन तरुण प्लान के अंतर्गत पॉलिसी को 2 साल का प्रीमियम भुगतान करने के बाद करवा सकते है। लेकिन याद रहे पॉलिसी को सर्रेंडर करने पर नुकसान लग सकता है इसलिए सोच समझ कर ये निर्णय ले।

LIC Jeevan Tarun Plan में लोन सुविधा

इस पॉलिसी में लोन सुविधा 2 वर्ष का प्रीमियम भुगतान करने के बाद मिल जाता है। पॉलिसी अमाउंट इस बात पर निर्भर करता है की पॉलिसी कितने साल चली है और उसका सर्रेंडर वैल्यू क्या है।

  • Inforce Policy के लिए लोन सरेंडर वैल्यू का 90% मिलता है।
  • Paid-Up पॉलिसी के लिए लोन सरेंडर वैल्यू का 80% मिलता।

जीवन तरुण पॉलिसी में राइडर्स

इस पॉलिसी में एक राइडर उपलब्ध है -यह राइडर का मतलब है कुछ अतिरिक्त पैसे दे कर कुछ अतिरिक्ति लाभ प्राप्त करना।

Premium Waiver Benifits Riders- इस राइडर में फायदा यह की जिस अभिभावक ने यह पॉलिसी ली है तो अभिभावक के पॉलिसी पीरियड के बीच में कुछ अनहोनी हो जाये तो बाकी बचे हुए प्रीमियम का भुगतान नहीं करना पड़ता है।
पॉलिसी के सभी लाभ मिलेंगे और मैच्योरिटी पे पूरी राशी बीमाधारक को मिल जाती है।

जीवन तरुण प्लान में प्रीमियम में डिस्काउंट

इस प्लान में 2 प्रकार से डिस्कॉउंट मिलता है।

1.प्रीमियम मोड़ में डिस्काउंट

  • Monthly- Nil
  • Quarterly- Nil
  • Half Yearly- 1% Rebate
  • Yearly 2% Rebate

2.Sum Assured पर डिस्काउंट

  • 75000 to 1.90 lakh – Nil
  • 2 lakh to 4.90 lakh 2%
  • 5 lakh and above 3%

LIC Jeevan Tarun Plan में टैक्स बेनिफिट

  • Primium- इस पालिसी के लिए आप जो भी प्रीमियम का भुगतान करते है वह इनकम टैक्स के सेक्शन 80 C के तहत छूट मिलती है।
  • Death/Maturity Benifit– इस पालिसी में डेथ बेनिफिट और मैच्योरिटी बेनिफिट का जो अमाउंट है इनकम टैक्स के सेक्शन 10 (10D) के तहत पूरी छूट मिलती है।

Read More


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *