LIC Jeevan Umang Plan-945 Details in Hindi|LIC जीवन उमंग प्लान-945 की हिंदी में जानकारी

Share this Article

JOIN US

LIC Jeevan Umang Plan-945 Details in Hindi, LIC जीवन उमंग प्लान-945 की हिंदी में जानकारी, जीवन उमंग पॉलिसी क्या है?, LIC Jeevan Umang Policy in Hindi, Whole Life Insurance Plan-Jeevan Umang-945

आज हम इस लेख में भारतीय जीवन बीमा के प्लान जीवन उमंग के बारे में चर्चा करेंगे। यह प्लान उन लोगों के लिए है जो बचत के साथ पेन्सन प्लान ढूंढ रहे है यह उन लोगो के लिए सबसे अच्छा प्लान है। इस प्लान में मैच्योरिटी के बाद sum assured का 8% पेन्सन के रूप में मिलता है। इस प्लान का टेबल नंबर 945 है पहले इस प्लान का टेबल नंबर 845 था जिसे फरवरी 2020 में कुछ बदलाव के साथ बदल दिया गया और 945 कर दिया।

अपने जो प्रीमियम भुगतान टर्म चुना है उसके पूरी होने के बाद आपकी पेंशन सुरु हो जाती है जो आपके sum assured का सालाना 8% होती है। यह पेंशन आपको 100 वर्ष पुरे हो जाये तब तक मिलेंगी उसके बाद उसका मैच्योरिटी अमाउंट मिलेगा।

LIC जीवन उमंग प्लान क्या है ?

  • जीवन उमंग with profit के साथ सम्पूर्ण जीवन का प्लान है मतलब एक निश्चित प्रीमियम भुगतान के बाद 100 वर्ष तक पेंशन मिलती है।
  • जीवन उमंग एक नॉन लिंक्ड प्लान है जो शेयर मार्किट से जुड़ा हुआ नहीं होता है।
  • यह प्लान बीमाधारक को बचत एवं सुरक्षा प्रदान करता है।
  • यह प्लान with profit के साथ दो प्रकार के बोनस देता है।

1 .Vested Simple Reversionary Bonuses- जो हर साल आपकी पॉलिसी में जुड़ जाता है।
2 .Final Additional Bonus- जो एक बार पॉलिसी के मैच्योरिटी या डेथ बेनिफिट के समय मिलता है।

LIC Jeevan Umang Plan-945 के लिए पात्रता

PPT15 Years20 Years25 Years30 Years
Minimum age
at entry
15 Years10 Years5 Years90 days
Maximum age
at entry
55 Years50 Years45 Years40 Years
Minimum age
of PPT
30 Years30 Years30 Years30 Years
Maximum age
of PPT
70 Years70 Years70 Years70 Years
  • मैच्योरिटी की उम्र – इस प्लान में मैच्योरिटी की उम्र 100 वर्ष है
  • पॉलिसी पीरियड – इस प्लान में मैच्योरिटी की उम्र में से प्लान बीमा धारक की उम्र कम करे दे वो पॉलिसी का पीरियड होगा।
  • बीमित राशि (sum Assured) – इस पॉलिसी में कम से कम बीमित राशि 2,00,000 रूपये है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है लेकिन वो बीमाधारक के आय पर निर्भर करती है।

LIC Jeevan Umang Plan-945 में जोखिम की शुरुआत

आप यह जानते है की यह पॉलिसी बच्चों के लिए है तो जोखिम की शुरुआत कब से होगी यह जानना बहुत जरुरी है।

यदि बच्चे उम्र 8 वर्ष या 8 वर्ष से अधिक है तो जोखिम की शुरुआत तुरंत हो जाएगी।
यदि बच्चे उम्र 8 वर्ष से कम है तो बच्चे की उम्र 8 वर्ष होने पर या पॉलिसी पीरियड 2 साल होने पर
दोनों में से जो जल्दी होगा तभी से जोखिम शुरू हो जायेगा।

मतलब यदि बच्चे की उम्र 5 वर्ष है तो पॉलिसी पीरियड 2 वर्ष के बाद रिस्क शुरुआत होगी।

जीवन उमंग पॉलिसी में प्रीमियम पेमेंट मोड़

  • Monthly
  • Quarterly
  • Half Yearly
  • Yearly

LIC Jeevan Umang Plan में Grace Period

यहाँ Grace Period से मतलब प्रीमियम भुगतान करने के लिए अतिरिक्त समय जो मिलता है और पॉलिसी के सभी कवरेज जारी रहते है। वह Grace period कहलाता है। Grace Period के दौरान अगर क्लेंम आता है तो LIC उसका भुगतान करेगी।

Grace Period इस बात पे निर्भर करता है की अपने प्रीमियम पेमेंट का कोनसा मोड़ लिया है।
अगर अपने Monthly मोड़ लिया है तो 15 दिन का Grace Period मिलता है।
अगर अपने Quarterly ,Half Yearly ,Yearly प्रीमियम पेमेंट मोड़ लिया है तो 30 दिन का Grace Period मिलता है।

LIC Jeevan Umang Plan में लोन सुविधा

इस पॉलिसी में लोन सुविधा 2 वर्ष का प्रीमियम भुगतान करने के बाद मिल जाता है। पॉलिसी अमाउंट इस बात पर निर्भर करता है की पॉलिसी कितने साल चली है और उसका सर्रेंडर वैल्यू क्या है।

  • Inforce Policy के लिए लोन सरेंडर वैल्यू का 90% मिलता है।
  • Paid-Up पॉलिसी के लिए लोन सरेंडर वैल्यू का 80% मिलता है।

जीवन उमंग पॉलिसी में राइडर्स

इस पॉलिसी में 5 प्रकार के राइडर उपलब्ध है जिनके नाम निचे दिए गए है।

  • Accidental Death and Disability Benifits Rider
  • Accidental Benifits Rider
  • New Term Assurance Rider
  • Critical Illness Rider
  • Premium Waiver Benifits Riders

अगर आप यहाँ पॉलिसी अपने बच्चे के नाम पे ले रहे हो तो Premium Waiver Benifits Riders जरूर ले क्योँकि अगर माता पिता के साथ में कोई अनहोनी हो तो सभी प्रीमियम माफ़ हो जाये और सभी बेनिफिट्स वैसे ही मिलते रहे।

LIC Jeevan Umang Plan में टैक्स बेनिफिट

  • Primium– इस पालिसी के लिए आप जो भी प्रीमियम का भुगतान करते है वह इनकम टैक्स के सेक्शन 80 C के तहत छूट मिलती है।
  • Death/Maturity Benifit– इस पालिसी में डेथ बेनिफिट और मैच्योरिटी बेनिफिट का जो अमाउंट है इनकम टैक्स के सेक्शन 10 (10D) के तहत पूरी छूट मिलती है।

मैच्योरिटी और डेथ बेनिफिट्स भुगतान के ऑप्शन

मैच्योरिटी और डेथ बेनिफिट्स के लिए 2 ऑप्शन मिलते है।

1.Lump Sum Payments– इस ऑप्शन में मैच्योरिटी और डेथ बेनिफिट का भुगतान एक साथ किया जाता है।

2. In Installments– इस ऑप्शन में मैच्योरिटी और डेथ बेनिफिट का भुगतान किस्तों में ले सकते है इस ऑप्शन का चुनाव केवल बीमाधारक ही कर सकता है, नॉमिनी इस में कोई बदलाव नहीं कर सकता है जो ऑप्शन बीमाधारक ने चुना है उसी हिसाब से पेमेंट होगा।

Read More


Share this Article

2 thoughts on “LIC Jeevan Umang Plan-945 Details in Hindi|LIC जीवन उमंग प्लान-945 की हिंदी में जानकारी”

Leave a Comment