एलआईसी का पैसा कैसे निकाले : अगर आपका अभी पैसा एलआईसी में फंसा हुआ है तो इस तरह निकले

Share this Article

JOIN US

कभी कभी बीमाधारक एलआईसी का प्रीमियम जमा करवाने में असमर्थ होता है इस वजह से बीमाधारक का पहले से जमा एलआईसी का पैसा कैसे निकाले

नमस्कार दोस्त हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पे आपका स्वागत है। लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, जिसे आमतौर पर एलआईसी के रूप में जाना जाता है, भारत सरकार द्वारा संचालित एक लोकप्रिय जीवन बीमा कंपनी है। यह आपके जीवन की सुरक्षा के लिए विभिन्न योजनाएं प्रदान करता है। यदि आपने एलआईसी की कोई योजना खरीदी है और अब आप अपने पैसे निकालने की जरूरत है, तो इस लेख में हम आपको एलआईसी से पैसा कैसे निकालें के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

एलआईसी का पैसा कैसे निकाले

एलआईसी का पैसा कैसे निकाले इस से पहले एक चीज़ पता कर ले की आपका पैसा एलआईसी में कैसे फंसा है और कितने टाइम से फंसा है। कोनसे कारण से आपका पैसा फंसा उसका पता लगाए और उसके हिसाब से आगे की प्रकिया करे। निचे हम किस वजह से पैसा फंसता है वो साडी वजह और वो पैसे कैसे निकले उसके बारे में बता देंगे।

  • Maturity का पैसा फंसा है।
  • डेथ केस का पैसा फंसा है।
  • पॉलिसी बीच प्रीमियम जमा नहीं करवाने के कारण फंसा है।

1 . Maturity का पैसा फंसा है : अगर किसी बीमाधारक की पॉलिसी पूरी हो गयी है और फिर भी उसका पैसा बीमाधारक को नहीं मिला तो ऐसे पैसे को कैसे निकले।

सबसे पहले अपने बीमा एजेंट को बोले वो आपको पूरी प्रकिया समझा देगा और अगर बीमा एजेंट आपका काम नहीं करता है तो आप अपनी एलआईसी उस ब्रांच में जाये जहा से आपकी पॉलिसी ली गयी है। पता करे की किस कारण से आपका पैसा फंसा है अगर आपका बैंक डिटेल की वजह से फंसा है तो अपनी बैंक पास बुक ले कर जाये और अपनी बैंक डिटेल ऐड करवाए।

2 . डेथ केस का पैसा फंसा है: अगर किसी बीमाधारक का डेथ क्लेम का पैसा फंसा पड़ा है तो अपनी एलआईसी की ब्रांच में जाये वहा से डेथ क्लेम का फॉर्म ले और उस फॉर्म में पूरी डिटेल भर दे। फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेज भी लगाए।

कोनसे दस्तावेज चाहिए

  • नॉमिनी का आधार कार्ड
  • नॉमिनी का पेन कार्ड
  • बीमाधारक का डेथ सर्टिफिकेट
  • नॉमिनी की बैंक डिटेल्स

3. पॉलिसी बीच प्रीमियम जमा नहीं करवाने के कारण फंसा है: अगर किसी बीमा धारक का पैसा पॉलिसी बंद होने की वजह से फंसा पड़ा है तो सबसे पहले अपनी एलआईसी उस ब्रांच में जाये जहा से आपकी पॉलिसी ली गयी है।
वहां जा कर पता करे की आपकी पॉलिसी में कितने साल तक पैसा जमा हुआ है क्योकि 2020 से पहले हुई किसी भी बंद पॉलिसी से पैसे निकलने के लिए 3 साल प्रीमियम जमा करवाना जरुरी है।
अगर आपका पैसा 3 साल से अधिक जमा हुआ है तो उस पॉलिसी को बीमाधारक सरेंडर करवा सकते है। पॉलिसी सरेंडर का फॉर्म ले कर उसको भर दे और जरुरी दस्तावेज लगा दे। फॉर्म जमा होने के 7 से 10 दिन के भीतर पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे।

कोनसे दस्तावेज चाहिए

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • बैंक डिटेल्स

निष्कर्ष

इस लेख में, हमने आपको बताया कि एलआईसी से पैसा कैसे निकाला जा सकता है। यदि आपके पास एलआईसी की कोई योजना है और आपको अपने पैसे निकालने की आवश्यकता है, और आपको निकलने की प्रकिया समझ नहीं आ रही है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।

और भी पढ़े

FAQ

1. बिना रजिस्ट्रेशन के एलआईसी पॉलिसी स्टेटस कैसे चेक करें ?

A. एलआईसी की किसी भी ब्रांच में जा कर पॉलिसी स्टैट्स पता कर सकते है।

2. एलआईसी का पैसा कैसे निकाले?

A. एलआईसी की किसी भी ब्रांच में जा कर प्रकिया को फॉलो कर के


Share this Article