LIC Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana-856 Details in Hindi

Share this Article

JOIN US

नमस्कार दोस्तों आज हम भारतीय जीवन बीमा निगम के पेंशन प्लान LIC Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के बारे में सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। यह एक पेंशन प्लान है जो भारत सरकार द्वारा चलायी गयी योजना है। मार्किट में इसको LIC ने लॉन्च किया है। अगर आप अभी रिटायर्ड हुए है तो प्रधानमंत्री वय वंदना योजना से बेहतर पेंशन प्लान आपको नहीं मिलेगा।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या है ?

  • यह एक भारत सरकार की चलायी गयी पेंशन योजना है।
  • इस योजना में बीमाधारक को 7.40% का assured return देने का आश्वाशन देता है।
  • यह एक नॉन लिंक्ड प्लान है मतलब यह शेयर मार्किट से जुड़ा हुआ नहीं है।
  • यह एक नॉन Non-Participating प्लान है मतलब कंपनी अपने लाभों में कोई हिस्सेदारी नहीं देगी।
  • यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है।

LIC Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के लाभ

  • Pension Payment– इस प्लान में बीमाधारक के चुने हुए मोड़ के अनुसार 10 वर्ष तक पेंशन ले सकते है।
  • Death Benefit: – यदि 10 वर्ष में बीमाधारक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को उसका sum assured मिल जाता है।
  • Maturity Benefit – यदि 10 वर्ष के बाद भी बीमाधारक जीवित रहता है तो उसको अपना sum assured वापस मिल जाता है।

प्रधानमंत्री वया वंदना योजना में Eligibility Conditions

Minimum age60 Years
Maximum ageNo Limit
Policy Term10 Years

Minimum पेंशन – मिनिमम पेंशन बीमाधारक के पेंशन मोड के अनुसार होगी।

  • Monthly- 1000
  • Quarterly – 3000
  • Half Yearly – 6000
  • Yearly – 12000

Maximum पेंशन – मैक्सिमम पेंशन बीमाधारक के पेंशन मोड के अनुसार होगी।

  • Monthly- 9250
  • Quarterly – 27,750
  • Half Yearly – 55,500
  • Yearl -1,11,000

Payment of Purchase Price LIC PMVVY

इस प्लान में पेंशन लेने के लिए बीमाधारक Purchase Price के अनुसार भी पेंशन का चुनाव कर सकते है।

Mode of PensionMinimum Purchase PriceMaximum Purchase Price
Monthly1,62,16215,00,000
Quarterly1,61,07414,89,933
Half Yearly1,59,57414,76,064
Yearly1,56,65814,49,086

LIC Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana में पेंशन मोड़

  • यदि बीमाधारक monthly पेंशन मोड़ का चुनाव करते है तो एक महीने बाद पेंशन शुरू हो जाएगी।
  • यदि बीमाधारक quarterly पेंशन मोड़ का चुनाव करते है तो तीन महीने बाद पेंशन शुरू हो जाएगी और हर तीन महीने में मिलती रहेगी।
  • यदि बीमाधारक half yearly पेंशन मोड़ का चुनाव करते है तो 6 महीने बाद पेंशन शुरू हो जयेगी और हर 6 महीने में मिलती रहेगी।
  • यदि बीमाधारक yearly पेंशन मोड़ का चुनाव करते है तो एक साल बाद पेंशन शुरू हो जाएगी और हर साल पेंशन मिलती रहेगी।

प्रधानमंत्री वया वंदना योजना में Surrender Value

इस योजना के तहत बीमाधारक या उसके जीवनसाथी को किसी गम्भीर बीमारी होनी की स्थिति में पॉलिसी को surrender करवा सकते है।
इस पॉलिसी में जितना अमाउंट अपने निवेश किया है उसका 98% वापस मिल जायेगा।

प्रधानमंत्री वया वंदना योजना में Loan value

इस पॉलिसी में लोन ले सकते है लेकिन पॉलिसी कम से कम 3 वर्ष पूरी होनी चाहिए।
बीमाधारक ने जो राशि निवेश की है उसका राशि का 75% मिल जायेगा।

Free Look period in LIC Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana

यदि बीमधारका पॉलिसी की टर्म और कंडीशन से संतुष्ट नहीं है तो पॉलिसी को वापस कर सकता है।

  • एजेंट या ब्रांच से खरीदने पर 15 दिन में वापस कर सकते है।
  • ऑनलाइन खरीदने पर 30 दिन में वापस कर सकते है।

Read More


Share this Article

1 thought on “LIC Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana-856 Details in Hindi”

Leave a Comment