एलआईसी SIIP प्लान देगा आपको जबरदस्त रिटर्न | LIC SIIP Plan-852 Benefits and All Details in Hindi

Share this Article

JOIN US

नमस्कार दोस्तों आज हम इस लेख में भारतीय जीवन बीमा निगम की ULIP पॉलिसी LIC SIIP Plan-852 के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। ताकि जब भी आप पॉलिसी ख़रीदे तो आपको पॉलिसी से जुडी सभी जानकारी हो। LIC ने इस प्लान को 02 मार्च 2020 को लॉन्च किया था। यह एक ULIP प्लान मतलब जीवन बीमा और इन्वेस्टमेंट दोनों इस प्लान में होते है। LIC सीप प्लान 852 SIP और Matual fund की तरह वर्क करता है लेकिन इस प्लान में जीवन बीमा भी होता है। इस प्लान में जो आप प्रीमियम देते है उसका कुछ हिस्सा आपके जीवन बीमा के लिए जाता है और कुछ हिस्सा आपकी इन्वेस्टमेंट के लिए जाता है साथ ही साथ इन्वेस्टमेंट कहा होनी चाहिए इसका चुनाव भी बीमा धारक ही करता है।

LIC SIIP Plan-852 Review

  • यह एक यूनिट लिंक्ड प्लान है मतलब यह प्लान शेयर मार्किट से जुड़ा हुआ है।
  • LIC SIIP Plan एक Non-Participating प्लान है मतलब इस प्लान के तहत बीमा धारक को किसी प्रकार का बोनस नहीं दिया जायेगा।
  • यह एक individual प्लान है।
  • इस प्लान में बीमाधारक को बचत,सुरक्षा और इन्वेस्टमेंट तीनों मिलते है।

LIC SIIP Plan को कौन कौन ले सकता है?

Minimum Age at Entry90 Days
Maximum Age at Entry65 Years
Minimum policy Term10 Years
Maximum Policy Term25 Years
Minimum Age at Maturity18 Years
Maximum Age at Maturity85 Years
Minimum sum AssuredM-4000
Q- 12000
H- 22000
Y- 40000
Maximum Sum AssuredNo limit

Attachment of Risk – रिस्क की शुरुआत कब से होगी

यह पॉलिसी बच्चे की लाइफ से जुडी हुई है तो यह समझना जरुरी है की रिस्क की शुरुआत कब से होगी।

  • यदि बच्चे की उम्र 8 से 12 वर्ष है तो रिस्क पॉलिसी लेने के बाद से शुरू हो जाएगी।
  • अगर बच्चे की उम्र 8 वर्ष से कम है तो इसकी 2 शर्ते है – पॉलिसी लेने के बाद बच्चे की उम्र 8 वर्ष हो जाये या पॉलिसी को 2 वर्ष हो जाएग। दोनों कंडीशन में जो पहले शर्ते पहले होगी बच्चे की रिस्क की शुरुआत हो जाएगी।

Mode of Premium

इस पॉलिसी के अंतर्गत बीमाधारक को प्रीमियम के भुगतान के लिए 4 मोड मिलते है।

  • Monthly
  • Quarterly
  • Half Yearly
  • Yearly

LIC SIIP Plan कैसे खरीद सकते है।

इस प्लान को खरीदने के लिए बीमाधारक के पास 2 ऑप्शन उपलब्ध है।

  • Online- इस प्लान को आप LIC की official वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते है।
  • Offline – इस प्लान को बीमाधारक ऑफलाइन किसी बीमा एजेंट के माध्यम से भी खरीद सकता है।

LIC SIIP Plan में Basic Sum Assured कितना होगा ?

यदि बीमाधारक की उम्र 55 से कम है तो बीमाधारक का Basic Sum Assured उनके वार्षिक प्रीमियम का 10 गुणा होता है।
उदाहरण – यदि बीमाधारक का वार्षिक प्रीमियम 40000 रूपए है तो Basic Sum Assured 4 लाख होगा।

यदि बीमाधारक की उम्र 55 वर्ष से अधिक है तो बीमाधारक का Basic Sum Assured उनके वार्षिक प्रीमियम का 7 गुणा होगा।
उदाहरण – यदि बीमाधारक का वार्षिक प्रीमियम 40000 रूपए है तो Basic Sum Assured 2.80 लाख होगा।

Grece Period in LIC SIIP Plan

ग्रेस पीरियड का मतलब होता है प्रीमियम का भुगतान करने के लिए अतिरिक्त समय मिलना और ग्रेस पीरियड के दौरान पॉलिसी की फुल कवरेज रहती है।

  • इस पालिसी में Yearly और half Yearly ,Quarterly मोड के लिए 30 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलता है।
  • इस पॉलिसी में monthly मोड़ के लिए 15 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलता है।

Riders Options in LIC SIIP Plan

इस पॉलिसी के अंतर्गत Accidental Death Benefit Rider उपलब्ध है जिसके तहत अगर बीमाधारक को कुछ होता है तो sum assured के अलावा एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलता है।

Life Insurance Riders Type and Benefits |जीवन बीमा राइडर्स के प्रकार और लाभ

Tax Benefits

इस पॉलिसी के तहत बीमाधारक टैक्स में भी छूट मिलते है।

  • पॉलिसी प्रीमियम पर इनकम टैक्स सेक्शन 80C तहत छूट है।
  • Death Benefits पे इनकम टैक्स सेक्शन 10D के तहत छूट है।
  • Maturity Benefits is Taxable

Free Look Period

यदि कोई बीमाधारक को पॉलिसी की शर्तो से संतुष्ट नहीं है तो वह पॉलिसी को वापस कर सकता है।

  • यदि पॉलिसी ऑनलाइन ख़रीदी है तो 30 दिन में वापस कर सकता है।
  • यदि पॉलिसी ऑफिस या किसी एजेंट से खरीदी है तो 15 दिन में वापस कर सकते है।

Suicide Exclusion

यदि बीमित व्यक्ति पॉलिसी लेकिन के 1 वर्ष के भीतर आत्महत्या करता है तो चुकाए गए प्रीमियम का 80% वापस मिल जाता है।
लेकिन यदि बच्चे की उम्र 8 वर्ष से कम है तो किसी भी प्रकार के प्रीमियम का भुगतान नहीं होगा।

Loan Facility

LIC SIIP Plan के तहत बीमाधारक को किसी भी प्रकार का लोन नहीं मिलेगा इस प्लान में कोई लोन सुविधा नहीं है।

Guaranteed Additions

LIC SIIP Plan की सबसे खास बात यह की इस प्लान में बीमाधारक को Guaranteed Additions मिलता है जो की आपको SIP और Matual fund में नहीं मिलता है। मतलब आपको fund की ग्रोथ तो मिलेगी साथ में Guaranteed Additions भी मिलेगा।

End of Policy YearGuaranteed Additions
65%
1010%
1515%
2020%
2525%

LIC SIIP Plan के लाभ

  • 1. Death Benefit – डेथ बेनिफिट के तहत बीमाधारक का sum assured और fund की वैल्यू में से जो अधिक होगा वह डेथ बेनिफिट के रूप में मिलेगा।
  • 2. Maturity Benefit– इस बेनिफिट में बीमाधारक को fund वैल्यू और Mortality Charges दोनों साथ में मिलते है Mortality Charges प्रीमियम का कुछ हिस्सा जीवन बीमा के लिए जाता है वह Mortality Charges होते है।
  • 3. Switching fund benefit -बीमाधारक ने जिस प्रकार का फण्ड का चुनाव किया है उसको वर्ष में 4 बार बदल सकते है।
  • 4.Partial Withdrawals – पॉलिसी के 5 वर्ष पूरे होने के बाद आपको कभी भी पैसे की जरुरत पड़ती है तो बीमाधारक फण्ड में से कुछ हिस्सा निकल सकते है।
  • 5.Settlement Option– इस बेनिफिट के तहत बीमाधारक चाहे तो वह डेथ बेनिफिट को installment में ले सकते है।

निष्कर्ष

एलआईसी SIIP प्लान एक ऐसा प्लान है जो म्यूचुअल फंड की तरह का प्लान है लेकिन एलआईसी इसमें जीवन बीमा कवर जोड़ कर इस प्लान को और भी आकर्षक बना दिया। इस प्लान बीमाधारक को निवेश और सुरक्षा दोनों मिल रही है। आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये। और इस प्लान से जुडी कोई भी जानकारी चाहिए तो हमे कमेंट जरूर करना।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q. 1 एलआईसी SIIP प्लान में क्या लोन मिल सकता है ?

A. एलआईसी SIIP प्लान में लोन नहीं मिलता है।

Q. 2 एलआईसी SIIP प्लान में क्या टैक्स बेनिफिट मिलता है ?

A. एलआईसी SIIP प्लान में टैक्स बेनिफिट्स मिलता है।


Share this Article

Leave a Comment