LIC Single Premium Endowment Plan के बारे में आज हम सम्पूर्ण जानकारी आपको देने वाले है। lic के इस प्लान का टेबल no 917 है। पहले इस प्लान का टेबल no 817 था लेकिन 1 फरवरी 2020 को कुछ बदलाव के साथ वापस पेश किया गया।
Table of Contents
LIC सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान क्या है
LIC सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान-917 एक सिंगल प्रीमियम है यह प्लान में जोखिम के साथ रिटर्न की गारण्टी भी देता है। यह एक with profit प्लान है इसमें LIC आपको दो प्रकार के बोनस देती है।
1.Vested Simple Reversionary Bonuses
2.Final Additional Bonus
यह प्लान कई सारे बेनिफिट्स के साथ उपलब्ध है। इस प्लान को लेने के लिए कम से कम 90 दिन की उम्र होनी चाहिए और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान किन लोगो के लिए है
सिंगल प्रीमियम की पॉलिसी उन लोगो के लिए होती है जिनके पास पैसा एक साथ आया हो। जैसे हम उदाहरण के बात कर सकते है-
- जिन लोगो की इन्वेस्टमेंट पूरी हो कर उनको मिली हो।
- उनके पूर्वजों से पैसा मिला हो
- किसी रिलेटिव से बड़ा अमाउंट मिला हो।
- कोई रिटायर्ड हुआ हो जिसका पैसा हो।
- कोई अपने बच्चों को पॉलिसी उपहार में देना चाहता हो।
- कुछ ऐसे लोग भी हो सकते है को पालिसी तो लेना चाहते हो लेकिन बार बार प्रीमियम नहीं देना चाहते हो।
LIC Single Premium Endowment Plan-917 के लिए पात्रता
न्यूनतम उम्र – इस पालिसी में कम से कम 90 दिन होनी चाहिए। इसका मतलब यह है की यह पॉलिसी उस बच्चे को दी जा सकती है जिसकी उम्र 90 हो गयी हो।
अधिकतम उम्र – इस पॉलिसी के लिए अधिक से अधिक उम्र 65 वर्ष होनी चाहिए। मतलब 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति को यह पालिसी नहीं दी जाती है
मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र – इस पालिसी में मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र 75 होनी चाहिए। मतलब 60 वर्ष वाले व्यक्ति को 15 वर्ष के लिए यह प्लान दे सकते है। और यदि व्यक्ति की उम्र 65 वर्ष है तो 10 वर्ष से अधिक की पॉलिसी नहीं दे सकते है।
पॉलिसी टर्म (Policy Term) – इस प्लान में पालिसी टर्म कम से कम 10 वर्ष है और अधिकतम 25 वर्ष है।
प्रीमियम भुगतान टर्म(PPT) – इस पॉलिसी में प्रीमियम भुगतान टर्म एक ही दिया जाता है जैसा इसके नाम से भी ज्ञात होता है।
बीमित राशि (sum Assured) – इस पॉलिसी में कम से कम बीमित राशि 50,000 रूपये है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है लेकिन वो बीमाधारक के आय पर निर्भर करती है।
सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान में रिस्क कवरेज कब शुरू होती है
इस प्लान में रिस्क कवरेज जानना बहुत जरुरी है क्योंकि यह प्लान बच्चों के लिए भी उपलब्ध है।
यदि किसी बच्चे की उम्र 8 वर्ष से अधिक है तो उसका रिस्क कवर तुरंत शुरू हो जायेगा।
लेकिन यदि बच्चे की उम्र 8 वर्ष से कम है तो
उसकी 8 वर्ष पूर्ण होने पर या पॉलिसी के 2 वर्ष पुरे होने पर
दोनों में से जो भी जल्दी पूरी होगी रिस्क कवर तभी से शुरू होगा। मतलब अगर बच्चे की उम्र 5 वर्ष है तो पॉलिसी के 2 वर्ष बाद रिस्क कवर शुरू होगा यानि बच्चें की उम्र 7 होगी तब से।
यदि बचे की उम्र 7 वर्ष है तो रिस्क कवर 1 वर्ष बाद शुरू हो जायेगा यानी बच्चे की उम्र 8 होने पर।
LIC Single Premium Endowment Plan में कोनसे राइडर उपलब्ध है
इस पॉलिसी के अंतर्गत 2 प्रकार के राइडर्स उपलब्ध है-
- एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर
- टर्म एश्योरेंस राइडर
जीवन बीमा राइडर्स क्या है और राइडर्स प्रकार
सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान को सर्रेंडर कब कर सकते है
इस प्लान के अंतर्गत आप पॉलिसी को एक वर्ष के बाद सर्रेंडर करवा सकते है। जिसमे आपको जितना प्रीमियम जमा करवाया है उसका 90 %+बोनस दोनों आपको मिलेगा। पॉलिसी जितनी अधिक टाइम के लिए चलेगी सरेंडर राशि उतनी हे अधिक होगी।
सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान में लोन कब और कितना मिल सकता है
इस प्लान के अंतर्गत एक वर्ष के बाद आपको लोन की सुविधा उपलब्ध है। जो की सरेंडर वैल्यू का 90 % होता है।
LIC Single Premium Endowment Plan में मैच्योरिटी और डेथ बेनिफिट का सेटलमेंट
आपको मैच्योरिटी और डेथ बेनिफिट लेने के लिए दो ऑप्शन उपलब्ध है
- Lump-Sum Payment – इस ऑप्शन में मैच्योरिटी और डेथ बेनिफिट का भुगतान एक साथ ही कर दिया जाता है। अगर मैच्योरिटी है तो पूरा भुगतान पॉलिसीधारक को होता है और यदि डेथ बेनिफिट है तो पूरा भुगतान नॉमिनी को होता है।
- Installment में भुगतान – इस ऑप्शन में मैच्योरिटी और डेथ बेनिफिट भुगतान 5,10 ,15 वर्ष या monthly ,हल्फ yearly ,yearly भी ले सकते है।
बीमाधारक चाहे तो पूरी अमाउंट इन्सटॉलमेंट में ले या कुछ हिस्सा lump sum में ले या इन्सटॉलमेंट में ले। इसका चुनाव केवल बीमाधारक ही कर सकता है।
सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान में टैक्स बेनिफिट
इस पॉलिसी के अंतर्गत जो टैक्स बेनिफिट है जो इस प्रकार है-
- Primium- इस पालिसी के लिए आप जो भी प्रीमियम का भुगतान करते है वह इनकम टैक्स के सेक्शन 80 C के तहत छूट मिलती है।
- Death Benifit– इस पालिसी में डेथ बेनिफिट का जो अमाउंट है इनकम टैक्स के सेक्शन 10 (10d) के तहत पूरी छूट मिलती है।
- मैच्योरिटी- इस पालिसी में मैच्योरिटी अमाउंट taxable होती है।
Read More
- LIC न्यू एंडोमेंट प्लान-914 सम्पूर्ण जानकारी | LIC New Endowment Plan-914 in Hindi
- LIC जीवन आनंद प्लान-915 पूरी जानकारी | LIC Jeevan Anand Plan-915 Details in Hindi
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।
How much maximum amount can be contributed for Single premium endowment plan and What will be the maturity amount after 10 /15/20/25 years?
Also I will like to know the options available for paying single premium.
No Limit Depending upon Income
hii…aapko RPM kitana milata hai insurance ki niche ka adsense se….plz tell me
one dollar
Hi single premium plan ..for child ..if lump sum amount is invested..though income of parents is not more..so criteria of income of parents should not come in between
yes
If I invest 200000 for 20 years. That time how much my maturity value?
if your age 25 maturity value is 772000