Lio Movie Review and Box Office Collection|थलपति विजय की ‘लियो’ का सामने आया पहला रिव्यू सभी रिकॉर्ड टूटेंगे।

Share this Article

JOIN US

Lio Movie Review and Box Office Collection : सुपरस्टार थलपति विजय की Lio Movie जिसका दर्शक बहुत बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे वो 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों रिएक्शन सामने आ रहे है। लोगो का मानना है की यह फिल्म सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी।

रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म की एडवांस बुकिंग में लगभग 20 लाख के टिकट बिक चुके है। कुछ रिव्यु सामने आये है उनमे दर्शकों के पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है।

Table of Contents

Lio Movie Box Office Collection

लिओ फिल्म ने दुनियाभर में अब 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है और फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

Lio Movie Box Office Collection Worldwide

  • Leo Movie Box Office Collection Day 1– पहले दिन फिल्म ने दुनियाभर से लगभग 148 करोड़ की कमाई की है।
  • Leo Movie Box Office Collection Day 2 – दूसरे दिन दिन फिल्म ने दुनियाभर से लगभग 70 करोड़ की कमाई की है।
  • Leo Movie Box Office Collection Day 3 -तीसरे दिन दिन फिल्म ने दुनियाभर से लगभग 40 करोड़ की कमाई की है।
  • Leo Movie Box Office Collection Day 4 -चौथे दिन दिन फिल्म ने दुनियाभर से लगभग 49 करोड़ की कमाई की है।
  • Leo Movie Box Office Collection Day 5 – पांचवे दिन दिन फिल्म ने दुनियाभर से लगभग 50 करोड़ की कमाई की है।

Lio Movie Review

Lio Movie तमिल भाषा में बनी जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। इस मूवी को और दूसरी भाषाओं में डब करने वर्ल्डवाइड रिलीज़ किया गया है। फिल्म को प्रोडूस किया एस एस ललित कुमार ने अगर मूवी की स्टार कास्ट की तो वो इस प्रकार है – विजय,संजय दत्त,त्रिशा,अर्जुन सरजा आदि ने अभिनय किया है।


Share this Article

1 thought on “Lio Movie Review and Box Office Collection|थलपति विजय की ‘लियो’ का सामने आया पहला रिव्यू सभी रिकॉर्ड टूटेंगे।”

Leave a Comment