LoanFront Loan App se loan kaise le : मुश्किल के समय में आपकी सेविंग ही आपके काम आती है चाहे वह हैल्थ , आपातकालीन दुर्घटना या कोई वित्तीय संबंधी समस्या हो ऐसे में अगर आपके पास कोई सेविंग न हो तो आपके पास केवल एक ही विकल्प बचता है किसी से उधार लेने का और इसके लिए आप बैंक के चक्कर काटते है परंतु आपकी इसी समस्या का समाधान आज हम लाएं है और आपके लिए एक ऐसी एप्लीकेशन लाएं हैं जिससे आप ऑनलाइन 2 लाख तक के पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो इस एप्लीकेशन का नाम है LoanFront instant loan जो की बहुत कम ब्याज दर के साथ आपको पर्सनल लोन ऑफर करता है तो आइए जानते हैं LoanFront पर्सनल लोन ऐप के बारे में पूरी जानकारी डिटेल से तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़िए ।
Table of Contents
LoanFront Loan App क्या है?
LoanFromt पर्सनल लोन ईएमआई एक सिंगल पॉइंट ऐप है जो की आरबीआई पंजीकृत एनबीएफसी वैभव व्यापार प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित है और ग्राहकों को ईएमआई में त्वरित, आसान पर्सनल लोन प्राप्त करने में मदद करता है, जो कि 2000 रुपए जितनी छोटी राशि से शुरू होकर 2 लाख रुपए तक की पर्सनल लोन देता है।
लोन के प्रकार :
- फ्लेक्सी पर्सनल लोन – एक लचीला लोन विकल्प है जहां आप सीधे बैंक हस्तांतरण के रूप में 10 मिनट के भीतर लोन प्राप्त कर सकते हैं। 62 दिनों से लेकर 3 महीने तक की अवधि के लिए 2,000 रुपए से 25,000 रुपए तक का, लाभ उठाने के लिए आपको बस अपना पैन कार्ड और पता प्रमाण चाहिए।
- वेतनभोगी के लिए पर्सनल लोन – यह एक पर्सनल लोन विकल्प जहां आप 3 से 6 महीने की अवधि के लिए प्रत्यक्ष बैंक हस्तांतरण के रूप में 5,000 रुपए से 2 लाख रुपए तक की राशि प्राप्त कर सकते हैं। आपको बस अपना पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ और सैलरी प्रूफ चाहिए।
LoanFront Loan App Features and Benefits :-
- 2,000 रुपए से 2 लाख रुपए तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन
- किफायती ब्याज दर और कोई अतिरिक्त फीस नहीं
- पेपरलेस प्रोसेसिंग और जल्दी अप्रूवल
- लचीलेपन में राशि क्रेडिट करें
- कोई विस्तृत दस्तावेज़ की जरूरत नहीं
- 100% डिजिटल लोन सबमिशन प्रक्रिया
- आसान भुक्तान अवधि 365 दिनों तक का विकल्प
- अप्रूवल के बाद तुरंत आपके बैंक में पैसे ट्रांसफर
- 24×7 कस्टमर सपोर्ट
LoanFront Loan App Details :-
- Loan Amount range – 2,000 रुपए से लेकर 2,00,000 रुपए तक।
- Interest rates – 12% से 35% प्रति वर्ष और मासिक इंट्रेस्ट रेट 1% से 2.9% तक।
- Loan Tenure – 62 दिनों से लेकर 6 माह तक
- Processing Fees – कम जोखिम वाले ग्राहकों के लिए 2% – 5% मूलधन का, बहुत अधिक जोखिम वाले ग्राहकों के लिए 6% – 8%
- One-time Registration Fees – यूजर के ऑनबॉर्डिंग पर 100 रूपये से 500 रुपए तक उसकी उत्पाद और जोखिम प्रोफाइल के आधार पर।
- Technology and other related fees – 100 रुपए से लेकर अधिकत 2500 रुपए तक।
LoanFront Loan App APK Download :-
LoanFront Apk को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते इस ऐप के प्ले स्टोर पर 50 लाख से भी अधिक डाउनलोड है और 4.5 स्टार की रेटिंग मिली है साथ ही इस लोन ऐप ने अब तक 700 करोड़ रुपए तक लोन राशि उपलब्ध कराई है अपने ग्राहकों को यह केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है ।
LoanFront Loan App Eligibility :-
- LoanFront से इंस्टेंट लोन लेने हेतु 21 वर्ष से अधिक आयु का होना चाहिए।
- लोन हेतु एक भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
- प्रति माह ₹15000 से अधिक की आय होनी चाहिए ।
- आवेदक के पास इनकम का स्थिर मासिक स्रोत होना चाहिए।
- आवेदक का वेतनभोगी (Salaried) या स्व-रोजगार (self employed) होना जरूरी है।
Required Documents For LoanFront Loan App :-
LoanFront Loan App से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने हेतु आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत होती है जो नीचे दी गई हैं ;
– A selfie
– PAN card
– One government ID for Address Proof
- Aadhar card
- Pan Card
– Salary/Income proof
LoanFront Loan App Apply Online :-
LoanFront personal Loan ऐप से ऑनलाइन लोन आवेदन करने हेतु आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं :
Step-1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से LoanFront Personal Loan App को डाउनलोड करें ।
Step-2. उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करे और अपनी एलिजिबिलिटी चेक करें।
Step-3. अब मांगी गई बेसिक डिटेल्स को इंटर करके अपनी प्रोफाइल पूरी करें।
Step-4. अब ज़रूरी दस्तावेज अपलोड करें और अपनी एक सेल्फी क्लिक करके अपलोड करें।
Step-5. आपका प्रोफाइल के अप्रूवल में समय लगेगा इंतजार करें जिसके बाद तुरंत आपके बैंक खाते में लोन राशि भेज दी जाती है।
LoanFront Loan App customer care number
एस इंस्टेंट लोन ऐप पर आपको किसी भी तरह की समस्या होने पर आप इनके कस्टमर एक्जीक्यूटिव से आसानी से कॉल या ईमेल के माध्यम से बात कर सकते है या इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी कांटेक्ट कर सकते हैं :
Contact Number – 08048126351
LoanFront Mail id – support@loanfront.in
Website – www.loanfront.in
LoanFront Address – No.1, Old Airport Road, Domlur Layout, Near Domlur Post Office, Bengaluru, Karnataka – 560071.
निष्कर्ष :-
तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना LoanFront Loan App के बारे में की LoanFront Loan App से पर्सनल लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं और भी बहुत कुछ मुझे उम्मीद है आपको यह लोन संबंधी जानकारी इनफॉर्मेटिव लगी होगी और अगर आप पर्सनल लोन लेने के इच्छुक है और बैंक के चक्कर काट कर थक चुके है तो एक बार इस एप्लीकेशन को जरूर ट्राई करें संभवतः इस ऐप से आपको पर्सनल लोन मिल जायेगा जिसे आप बाद में ईएमआई में भुक्तान कर सकते है तो आज के लिए बस इतना ही इसी तरह की ऑनलाइन लोन , फाइनेंस , इंश्योरेंस, मनी मेकिंग जैसी जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें और अपनें उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें जिन्हे लोन की शक्त जरूरत है।
Frequently Asked Questions (FAQ’s)
Q. 1. LoanFront app is safe or not?
यह ऐप पुरी तरह से सुरक्षित है और सभी लेनदेन पर 256-बिट एसएसएल एन्क्रिप्शन के माध्यम से सुरक्षित प्रदान करता हैं। आपका डेटा इस लोन ऐप के पास पूरी तरह से सुरक्षित है।
Q. 2. LoanFront App से अधिकतम कितने रुपए का लोन ले सकते हैं?
LoanFront ऐप से आप न्यूनतम 2,000 रुपए से अधिकतम 2 लाख रुपए तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं।
Q. 3. LoanFront instant loan ऐप में लोन पर ब्याज दर कितना है?
LoanFront ऐप पर आपको लोन राशि पर प्रति माह 1% से 2.9% तक मिल जाता है जो की वार्षिक 12% से 35% हैं।
Read Also: Loaney App Personal loan in Hindi | Loaney App से पर्सनेल लोन कैसे लें?
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।
1 thought on “LoanFront Loan App Review | LoanFront Loan App se Instant Loan kaise le”