Money View Personal Loan App in Hindi । Money View से पर्सनल लोन कैसे लें?

Share this Article

JOIN US

Money View Personal Loan App : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आपके पाने ब्लॉग पर आज हम पुनः आपकी फाइनेंस से जुड़ी हुई समस्या का समाधान लेकर आए है और एक ऐसी एप्लीकेशन लेकर आए है जिससे आप कुछ ही घंटों में 5 लाख तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है बहुत ही कम दस्तावेज के साथ जी हां हम बात कर रहे है इंडिया के सबसे ज्यादा ट्रस्टेड एप्लीकेशन money View के बारे में तो आज हम इसी के बारे में जानेंगे की money View क्या है? Money View से लोन कैसे लें तो अगर आपको भी आपकी जरूरतों के लिए लोन चाहिए तो आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए ।

Money View Personal Loan App क्या है?

Money View इंस्टेंट पर्सनल लोन और क्रेडिट लाइन एप्लीकेशन है जहां से आप इंस्टेंट ऑनलाइन लोन हेतु अप्लाई कर सकतें है । शुरुआत में आप यहां से 10,000 से 5,00,000 तक का लोन कुछ ही मिनटों में ले सकते हैं । यह 1 करोड़ से भी अधिक लोगों के द्वारा ट्रस्टेड है । इस ऐप पर वो लोग लोन हेतु आवेदन कर सकते है जो किसी नौकरी में हो सरकारी या प्राइवेट या खुद का कोई बिजनेस हो । लोन रिपेमेंट के लिए 3 माह से 5 वर्ष तक का समयावधि मिल जाता है आसान ईएमआई के साथ यह ऐप अपने यूजर्स को एक यूजर फ्रेंडली इंटरफेस प्रदान करता है जिससे कोई भी आसनी से समझ सके और laon हेतु आवदेन कर सके ।

Money View Personal Loan App की विशेषताएं :- 

  1. खुद का क्रेडिट मॉडल : अपने क्रेडिट स्कोर की परवाह किए बिना बेहतर ऑफ़र प्राप्त कर सकते है।
  2. आसान ईएमआई : आपकी सुविधा के अनुसार 3 माह से 60 माह में लोन राशि का भुक्तान कर सकते है ।
  3. परेशानी मुक्त : 100% पेपरलेस एप्लिकेशन प्रक्रिया
  4. 100% पारदर्शी : कोई हिडेन शुल्क नहीं, कोई सरप्राइज नहीं ।
  5. भारत भर में 5000 से अधिक स्थानों में सेवा उपलब्ध ।
  6. आठ भाषाओं में उपलब्ध ।
  7. न्यूनतम सिविल स्कोर/ क्रेडिट स्कोर में लोन उपलब्ध ।
  8. Money View के ऐप पर अपने पूरे लोन पुनर्भुगतान को ट्रैक कर सकते हैं।
  9. आप फ्लेक्सिबल ईएमआई की एक विस्तृत श्रृंखला को चुन सकते हैं ।
  10. 24×7 customer support उपलब्ध है ।
  11. 100% पूरी लोन प्रोसेस डिजिटल है ।
  12. लोन हेतु घर बैठे केवल अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Money View Personal Loan Details :-

Loan Amount – 10,000 रुपए से 5,00,000 रुपए तक ।

Repayment Duration – 3 माह से लेकर 5 साल तक ।

Annual Interest Rate – 16% से 39% तक ।

Processing Fees – 2% से लेकर 8% तक आपके लोन अमाउंट का ।

Money View Personal Loan App डाउनलोड कैसे करें?

Money View Personal Loan Application को आप आसानी से प्ले स्टोर में खोज सकते है और इंस्टॉल कर सकते हैं इसके अलावा आप गूगल से इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.moneyview.in से भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं । प्ले स्टोर पर इसे 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और 4.6 स्टार की रेटिंग है जो बहुत ही अच्छी है । तो Money View loan app को अभी डाउनलोड करें और इंस्टेंट लोन ले।

Money View Personal Loan eligibility :-

  1. Money View ऐप केवल सैलरीड और सेल्फ एंप्लायड के लिए पर्सनल लोन प्रदान करते हैं।
  2. न्यूनतम सिबिल स्कोर 600 या एक्सपेरियन 650 होना चाहिए।
  3. आवेदक की आयु सीमा 21-57 वर्ष होनी चाहिए।
  4. आवेदक की इनकम या मासिक सैलरी उसके बैंक खाते में जमा होनी चाहिए।
  5. आवेदन करने हेतु Salaried इंडिविजुअल की न्यूनतम सैलरी 13,500 रुपए या उससे अधिक और सेल्फ एम्प्लॉयड की आय 20,000 रुपए प्रति माह होनी चाहिए ।

Money View Personal Loan App documents required :-

Loan हेतु आप बहुत ही कम दस्तावेज के साथ आवेदन कर सकते है । इसके लिए केवल 3 बेसिक डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है जो नीचे प्रोवाइड की गई है जिसे अपलोड कर आसानी से लोन ले सकते हैं।

  1. आईडी प्रूफ (वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड आदि)
  1. एड्रेस प्रूफ ( आधार कार्ड, राशन कार्ड, टेलीफोन या बिजली बिल, वोटर आईडी कार्ड या बैंक स्टेटमेंट / पासबुक)
  1. इनकम प्रूफ ( सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट या 2 वर्षों का आयकर रिटर्न )

Money View Personal Loan App से लोन हेतु आवेदन कैसे करें?

Money View App से लोन लेने हेतु आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं और कुछ ही सिंपल स्टेप्स से लोन हेतु अप्लाई कर सकते हैं :

स्टेप 1. सबसे पहले Money View loan app को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके ओपन करें।

स्टेप 2. अब अपनी बेसिक डिटेल प्रदान करें और 2 मिनट में लोन हेतु अपनी पात्रता की जांच करें।

स्टेप 3. इसके बाद आप अपनी लोन राशि जितना आप लेना चाहते है या जिस लोन राशि के लिए आप एलिजिबल है और पुनर्भुगतान अवधि चुनें ।

स्टेप 4. अब अपना केवाईसी डिटेल्स डाल कर पूरी प्रॉसेस को पूरा करें और अपनी इनकम की वेरिफिकेशन करें ।

स्टेप 5. अब अप्रूवल के लिए कुछ घंटों तक इंतजार करे सारे केवाईसी डिटेल और दस्तावेज सही होने पर आसानी से अप्रूवल मिल जाता है और उसके बाद पैसे सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है ।

Money View Personal Loan Customer Care Number :-

ऐप पर लोन लेने से रिलेटेड या किसी अन्य प्रकार की समस्या या लोन से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे दिए कांटेक्ट डिटेल्स से आसानी से इनके कस्टमर एक्सक्यूटिव से बात कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान ले सकते है। यह ऐप आपको 24 घंटे हफ्ते में 7 दिन आपको कस्टमर सपोर्ट प्रोवाइड करता है।

Contact No. : 080 4569 2002

E-mail Address : loans@moneyview.in

निष्कर्ष :-

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना Money View loan App के बारे में और इससे कैसे ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन कर सकते है वो भी तो मुझे आशा है आपको दी गई सारी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी और आप लोन हेतु आवेदन करने में समर्थ रहे होंगे तो अगर आपको भी पर्सनल लोन की जरूरत है तो किसका इंतजार कर रहे है अभी डाउनलोड करें और लोन हेतु अप्लाई करें । और अगर आपके लिए यह आर्टिकल उपयोगी रही होगी तो अपने उन दोस्तों को जरूर शेयर करें जिन्हे पैसे की जरूरत है साथ ही लोन संबधी किसी प्रकार के प्रश्न या समस्या है तो कॉमेंट बॉक्स के द्वारा हम से पूछ सकते है हम जितनी जल्दी हो सकेगा आपकी प्रश्नों और समस्या का हल आप तक पहुंचाएंगे तो आज के लिए बस इतना ही इसी तरह की लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस , और सरकारी योजनाओं के लिए हमारे साथ बने रहें ।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-

Q. 1. Money View लोन ऐप रियल है या फेक?

यह एक रीयल एप्लीकेशन है और सच में लोन प्रोवाइड करती है इससे आप अधिकतम 5 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं ।

Q. 2. Money View लोन सेफ है या नहीं?

यह ऐप पूरी तरह से सेफ है और RBI द्वारा ऑथराइज्ड है साथ ही NBFCs फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट द्वारा रेग्यूलेट है । 

Q. 3. Money View Personal Loan से कितने तक का लोन ले सकते है?

Money View Personal Loan ऐप से न्यूनतम 10 हजार से 5 लाख तक का लोन ले सकते है यह केवल सैलरीड और सेल्फ एंप्लॉयड को लोन देती है ।

Read Also : PaySense App से पर्सनल लोन कैसे लें?


Share this Article

4 thoughts on “Money View Personal Loan App in Hindi । Money View से पर्सनल लोन कैसे लें?”

Leave a Comment