Money Tap Credit Line App se Loan Kaise Le?

Share this Article

JOIN US

MoneyTap Credit Line App se Loan Kaise Le : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पर क्या आप भी किसी लोन ऐप की तालाश में है जिससे की आप मेडिकल इमरजेंसी, बिल पेमेंट, फैमिली फंक्शन, एजुकेशन, ट्रैवल, रेंटल डिपाजिट आदि के लिए लोन ले सकते हैं तो MoneyTap आपको 5 लाख तक का लोन ऑफर करता है न्यूनतम ब्याज दर के साथ तो आज के इस पोस्ट में हम इसी ऐप के बारे में जानेंगे साथ ही MoneyTap का इंट्रेस्ट रेट क्या है, पात्रता , ऑनलाइन आवदेन कैसे करें आदि तो अगर आप भी इस लोन ऐप से लोन लेना चाहते है तो अभी आवेदन करें।

MoneyTap Credit Line क्या है?

MoneyTap भारत का एक क्रेडिट लाइन और इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप है। जहां से आप 5,00,000 रुपए तक की क्रेडिट लाइन के लिए तत्काल स्वीकृति प्राप्त कर सकते हैं और केवल उस राशि पर ब्याज का भुगतान करना होता है जो आप अपनी शेष राशि से निकालते हैं। इसकी ब्याज दरें कम से कम 12% से शुरू होती हैं। आपकी स्वीकृत क्रेडिट लाइन से उपयोग की गई सटीक लोन राशि पर ही ब्याज देय होती है। यह लोन ऐप Freo Smarter, Better, Bigger Bank ke द्वारा 12 जुलाई 2016 से संचालित है और 85 से भी अधिक शहरों में अपनी लोन सेवा दे रही है।

MoneyTap Credit Line ऐप के फिचर्स :-

यह लोन ऐप कुछ कमाल के फिचर्स के साथ आता है जो नीचे बताई गई है;

  • अपनी स्वीकृत क्रेडिट लाइन (₹5 लाख तक) से कोई भी राशि (₹3,000 से शुरू) उधार लें।
  • 3 से 36 माह की ईएमआई भुक्तान अवधि।
  • इस ऐप का सबसे बेस्ट फीचर जो इसे अन्य लोन ऐप से अलग बनाती है वो है No Usage, No Interest।
  • बिना किसी जोखिम के तत्काल पर्सनल लोन
  • अपनी क्रेडिट लाइन से UPI लेनदेन करें
  • पूरी तरह से डिजिटल, कागज रहित अनुभव
  • अपनी खुद की लचीली ईएमआई चुनें और बाद में भुगतान करें।
  • 85 से भी अधिक शहरों में लोन सर्विस उपलब्ध करा रही है।
  • यह आपको MoneyTap RBL क्रेडिट कार्ड भी देती है जहां से आप 100% पैसे निकाल सकते हो वो भी 50 दिन के इंट्रेस्ट फ्री पीरियड के साथ।
  • कुछ ही मिनटों में लोन हेतु अप्रूवल।
  • 24×7 कभी भी लोन ले सकते हो।
  • चुनिंदा ग्राहकाें को 10,000 रुपए के लोन पर 0% का इंट्रेस्ट रेट। 

MoneyTap Loan Details :-

Loan Amount: 10,000 रुपए से 5 लाख रूपये तक।

Interest rates: 12% से 36% तक (APR)

EMI tenures: 3 माह से 36 माह तक।

Low processing fees:  2% से 3.75% तक।

Low one-time line setup fee: 199 रुपए से 999 रूपये तक।

MoneyTap Credit Line App Download 

इस लोन ऐप को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो इसके अलावा आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.moneytap.com से भी इसके ऐप को डाउनलोड कर सकते है और लोन हेतु आवेदन कर सकते है। प्ले स्टोर पर इसके 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड है और 4.2 स्टार की रेटिंग मिली हुई है। iOS यूजर्स इस ऐप को ऐपल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं यह दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।

MoneyTap Credit Line से लोन लेने हेतु पात्रता (MoneyTap Loan Eligibility) :-

लोन लेने हेतु निम्नलिखित पात्रता होनी जरुरी है जिसके बाद ही आप लोन हेतु पात्र होंगे जो नीचे बताई गई है;

  • उधार कर्ता को एक वेतनभोग नागरिक होना चाहिए।
  • उधार कर्ता की आय न्यूनतम 30,000 रुपए प्रति माह तक होनी चाहिए।
  • भारत देश में रहता हो।
  •  मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • सैलरी उसके बैंक अकाउंट में प्राप्त होनी चाहिए।
  • आवेदक की आयु कम से कम 23 वर्ष से 55 वर्ष तक की होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए।
  • किसी प्रकार के कोलेटरल और गैरेंटर की जरूरत नहीं।
  • अगर आप स्व रोजगार हैं तो आपकी मासिक आय 20,000 रुपए तक होनी चाहिए।

MoneyTap Credit Line से लोन लेने हेतु जरूरी दस्तावेज (Required Documents For MoneyTap Loan) :-

कुछ जरूरी दस्तावेज जो की अगर आप ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन करना चाहते है तो आपके पास होनी ही चाहिए;

● Aadhaar number

● Identity proof (Driving licence/Voter ID/Passport/Aadhaar Card/PAN Card)

● Address proof (Driving licence/Voter ID/Passport/Aadhaar Card/Utility bills/bank statements)

● Passport-sized photo/Selfie

● Pan Number 

● आपकी कंपनी का नाम और ऑफिशल ईमेल एड्रेस

● आप अपने आधार कार्ड पर ऑनलाइन पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। फास्ट-ट्रैक एप्लिकेशन के लिए पंजीकृत मोबाइल ओटीपी के साथ अपने आवेदन पर ई-हस्ताक्षर करें।

MoneyTap Credit Line से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं और लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं;

Step-1. सबसे पहले MoneyTap Credit Line ऐप को प्ले स्टोर से डाऊनलोड और इंस्टॉल करें।

Step-2. अब MoneyTap क्रेडिट लाइन ऐप पर रजिस्टर करके लॉगिन करें।

Step-3. उम्र, शहर, पैन और आय जैसी जानकारी दर्ज करें और अपनी पात्रता जांचें।

Step-4. केवाईसी सत्यापन पूरा करें, दस्तावेज ऑनलाइन जमा करें।

Step-5. स्वीकृत राशि से बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करें।

MoneyTap Credit line customer care number

इस ऐप पर लोन लेने से संबंधित या किसी अन्य प्रकार की समय होने पर ये 24×7 आपको कस्टमर सपोर्ट देती है आप इनके कस्टमर केयर इक्सेक्टिव से नीचे दिए कांटेक्ट डिटेल्स से संपर्क कर सकते हैं;

E-mail ID: hello@moneytap.com

Call at: 1800 121 9095

निष्कर्ष (Conclusion) :-

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना भारत के बेस्ट लोन ऐप के बारे में जिसका नाम है moneytap जो की अपने ग्राहकों को 5 लाख तक का लोन ऑफर करती है। तो अगर आपको भी लोन की जरूरत है तो आप एक बार जरुर इस लोन ऐप को ट्राई करें आपको संभवत: लोन मिल जायेगा तो आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही ऐसी ही लोन , फाइनेंस, इंश्योरेंस, मनी मेकिंग जैसी जानकारियों के लिए हमें फॉलो करना ना भूले और अपने उन दोस्तों को भी इस लोन ऐप के बारे में बताएं जिन्हे लोन की जरूरत है साथ ही ऑनलाइन लोन आवेदन में किसी तरह की समस्या होने पर कॉमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।

Frequently Asked Questions (FAQ’s) 

Q. 1. MoneyTap Credit Line ऐप से कितने रूपए तक का लोन ले सकते हैं?

इस क्रेडिट लाइन ऐप से आप न्यूनतम 3000 रुपए से अधिकतम 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं।

Q. 2. MoneyTap Credit Line ऐप में लोन पर कितना इंट्रेस्ट रेट देना होता है?

इस लोन ऐप मार आपको न्यूनतम 12% तक का इंट्रेस्ट रेट देना होता है यह आपकी लोन राशि पर भी निर्भर करता है।

Q. 3. MoneyTap Credit line ऐप सेफ है या नहीं?

MoneyTap ऐप का उपयोग मैने पर्सनल किया है और इससे लोन भी लिया है संभवत; यह ऐप पूरी तरह सुरक्षित है और सच में लोन राशि देती है। साथ ही 1 करोड़ से अधिक यूजर बेस इसे और अधिक ट्रस्टेड बनाता है।

Read Also : Kosh Loan Apply Online | Kosh App से लोन कैसे लें


Share this Article

5 thoughts on “Money Tap Credit Line App se Loan Kaise Le?”

  1. आपने बहुत अच्छे तरीके से समझाया है लोन कैसे ले, आपके द्वारा दी गयी जानकारी मुझे बहुत अच्छा लगी, धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment