mPokket क्या है ? mPokket से लोन कैसे लें

mPokket से लोन कैसे लें |mPokket Se Loan Kaise Le ?| mPokket इंडिया की बेस्ट पर्सनल लोन एप्लीकेशन

Share this Article

JOIN US

mPokket से लोन कैसे लें : अगर आप एक स्टूडेंट है या किसी सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में काम करते है तो भी हर किसी को कभी न कभी किसी इमरजेंसी या किसी यात्रा प्लान के या अन्य चीजों के लिए अर्जेंट लोन की जरूरत पड़ती है ऐसे में बहुत दिक्कत हो जाता है उसी समय में पैसे अरेंज करने में लेकिन आज 21 वीं शताब्दी में दुनिया डिजिटलाइजेशन की ओर जा रहा है और ऐसे में अब अर्जेंट लोन आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से ले सकते है तो आज मैं आपको एक ऐसे ही प्लेटफार्म के बारे में बताने जा रहा हूं जो आपको अर्जेंट कैश लोन ऑफर करती है बहुत ही कम इंट्रेस्ट के साथ इस ऐप का नाम है mPokket तो आज के आर्टिकल में हम इसी ऐप के बारे में जानेंगे की कैसे आप mPokket से ऑनलाइन लोन केवल अपने मोबाइल से ले सकते हो ।

mPokket क्या है?

mPokket इंडिया की बेस्ट पर्सनल लोन एप्लीकेशन में से एक है जो की खासकर स्टूडेंट्स और सैलरीड पर्सन को उनकी जरूरतों के हिसाब अधिकतम 30,000 रुपए तक का पर्सनल लोन देती है । इस ऐप पर आप इंस्टेंट कैश लोन और स्टूडेंट लोन आसान ईएमआई के साथ कम ट्रांसेक्शन फीस और मिनिमल डॉक्यूमेंट के साथ ले सकते है। लोन की प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है आप अपने घर बैठे केवल अपने मोबाइल से पर्सनल लोन अपने बैंक अकाउंट या पेटीएम कुछ ही मिनटों में ले सकते है । यह RBI के द्वारा पंजीकृत है और इस कंपनी को mPokket Financial Services Private Limited द्वारा संचालित की जाती है और NBFC के साथ भी पार्टनरशिप है । 

mPokket App की विशेषताएं :-

  • mPokket से आप 30,000 रुपए का इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते है।
  • लोन राशि आपके बैंक या paytm खाते में 2 मिनट के अंदर ट्रान्सफर कर दिया जाता है।
  • फ्लेक्सिबल रिपेमेंट का विकल्प मिल जाता है जिसे आप 4 माह के अंडर भुक्तान कर सकते है। 
  • समय पर रिपेमेंट करने पर रिवॉर्ड दिए जाते है ।
  • बहुत ही कम इंट्रेस्ट और अधिकतम भुक्तान पीरियड ।
  • यह विशेष कर स्टूडेंट और सालारिड पर्सन के लिए है और उन्हें लोन उपलब्ध कराती है ।
  • इस ऐप पर आप न्यूनतम 500 रुपए से 3000 रुपए तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते है। 
  • लोन लेने को पूरी प्रॉसेस 100% ऑनलाइन और सेफ है ।
  • इस ऐप पर full-fledged support team देखने को मिल जाती है जो आपको 24 घंटे सपोर्ट प्रोवाइड करती है ।

mPokket loan ki Details

  • Loan Amount – 500 रुपए से 30,000 रुपए तक।
  • Interest rates – 0% से 4% प्रति माह
  • Tenure – 61 से 120 दिनों तक।
  • Processing & Loan Management fees –  50 रुपए से 200 रुपए तक + 18% GST ( यह आपकी लोन राशि पर निर्भर करता है)
  • APR (Annual Percentage Rate) – अधिकतम 142%.

mPokket App को डाउनलोड कैसे करें?

mPokket ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है प्ले स्टोर स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.4 स्टार की है जो की बेस्ट है और 15 मिलियन से भी अधिक स्टूडेंट और सैलरीड पर्सन के द्वारा ट्रस्टेड है और प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है। तो अगर आपको भी इंस्टेंट पर्सनल लोन की जरूरत है तो अभी mpokket ऐप को डाउनलोड करें । इसको वेबसाइट और ऐप दोनों उपलब्ध है यह एंड्रॉयड और iOS दोनो पर उपलब्ध है ।

mPokket से लोन लेने हेतु eligibility :-

  • लोन हेतु आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए ।
  • आपकी आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए ।
  • mPokket केवल कॉलेज स्टूडेंट और सैलरीड पर्सन को ही लोन देती है ।
  • सैलरीड पर्सन की होम सैलरी न्यूनतम 9,000 रुपए या उससे अधिक होनी चाहिए ।
  • स्टूडेंट के पास कॉलेज आईडी कार्ड और सैलरीड पर्सन के पास सैलरी स्लिप या ज्वाइनिंग लेटर होना जरूरी है ।
  • Salaried person का मासिक वेतन उसके बैंक या चेक के माध्यम से उसे प्राप्त होनी चाहिए । 

mPokket से लोन लेने हेतु जरूरी Documents :-

mPokket की वेरिफिकेशन प्रोसेस बहुत ही आसान और तेज़ है और इसे भारत में सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन लोन ऐप में से एक माना जाता है। इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए, दस्तावेज जमा करें-

Students के लिए :- 

  • पहचान पत्र ( आधार कार्ड , ड्राइविंग लाईसेंस , वोटर आईडी कोई भी एक )
  • पैन कार्ड
  • कॉलेज आईडी कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ 
  • केवाईसी डिटेल 

Salaried professionals के लिए  :-

  • पहचान पत्र ( आधार कार्ड , ड्राइविंग लाईसेंस , वोटर आईडी कोई भी एक )
  • पैन कार्ड 
  • सैलरी स्लिप / ज्वाइनिंग लेटर
  • एड्रेस प्रूफ 
  • 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट 
  • केवाईसी डिटेल 

mPokket में लोन हेतु आवेदन कैसे करें ?| mPokket से लोन कैसे लें ?

  • स्टेप 1. सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लीजिए उसके बाद ऐप को ओपन कीजिए ।
  • स्टेप 2. अब यह आपको आप मोबाइल नंबर डालना है जिसके बाद गेट ओटीपी का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई कर लें।
  • स्टेप 3. अब आप फेसबुक या गूगल अकाउंट के माध्यम से साइन अप कर सकतें हैं । अब आप अपना नाम ईमेल , आईडी और पासवर्ड डाल लें।
  • स्टेप 4. अब आप स्टूडेंट है या सेल्फ एंप्लॉयड है या एम्प्लॉयड है उसे चुने उसके बाद अगले पेज पर आपको लिमिट चुन लें है की आपको कितनी लोन राशि चाहिए ।
  • स्टेप 5. इसके बाद आपको आपकी केवाईसी डिटेल्स इंटर करनी होगी यह पूरा करने के बाद आपका अकाउंट रिव्यू के लिए चला जाता है और सारी चीजे सही होने पर अप्रूवल के बाद लोन राशि आपके खाते में भेज दिया जाता है ।

mPokket Customer Care Number :-

mPokket से जुड़ी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप इन्हे इमेल कर सकते हैं 

E -mail : support@mpokket.com 

mPokket ऐप में लोन से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के प्रश्न के लिए आप इनसे इनके वेबसाइट पर जाकर संपर्क कर सकते हैं ।

Website : www.mpokket.in

लेखक सुझाव

इस प्रकार की ऑनलाइन लोन देने वाली एप्लीकेशन में मैंने यही पाया है की बहुत सारे उपभोक्ता को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

  • कुछ उपभोग्ताओं से मनमाने चार्ज वसूल किये गए
  • मोबाइल के कांटेक्ट नंबर ले ब्लैकमेल करना।
  • ऐप्प डाउनलोड करने पे ही लोन अमाउंट खाते डालना और अधिक रीपेमेंट वसूल करना।
  • बार बार कॉल या SMS करके परेशान करना।

इस प्रकार की ऐप्प से बचे किसी प्रकार की समस्या होने पे Complaint करे। किसी भी लोन ऐप्प को डाउनलोड करने से पहले प्ले स्टोर पे उसके रिव्यु जरूर पढ़ ले ताकि आपको आईडिया हो जाये की यह ऐप्प कैसी है।

निष्कर्ष

तो आज के इस आर्टिकल में आपने जाना mPokket ऐप के बारे में की कैसे आप mPokket ऐप से लोन ले सकते है और इसके लिए एलिजिबिलिटी क्या है मुझे आशा है की आपको इस आर्टिकल में प्रोवाइड की गई सारी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी और आप mPokket से लोन लेने में समर्थ हुए होंगे अगर आपको इस ऐप से सम्बंधित कोई भी प्रश्न या लोन से सम्बन्धित कोई समस्या है तो हमे कॉमेंट के माध्यम से पूछ सकते है और अगर आर्टिकल अच्छी लगी हो आपके लिए उपयोगी साबित हुई हो तो इसे अपने उन मित्रों के साथ शेयर जरूर करें जो कॉलेज स्टूडेंट है या कोई नौकरी में है और जिन्हे इंस्टेंट लोन की जरूरत है ।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q. 1. क्या mPokket ऐप सच में पैसे देती है?

A. हां अगर आप एक स्टूडेंट हैं या किसी नौकरी मे है तो आसानी से इस ऐप पर लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं ।

Q. 2. mPokket ऐप से अधिकत कितने तक का लोन ले सकते हैं ?

A. mPokklet से अधिकतम 30,000 रुपए तक का अर्जेंट लोन ले सकते हैं ।

Q. 3. क्या mPokket ऐप सेफ है?

A. हां यह ऐप पूरी तरह से सेफ है और यह RBI द्वारा रजिस्टर्ड है और 1.5 करोड़ लोगों इस पर ट्रस्ट करते है इसके डाउनलोड भी 10 मिलियन से अधिक है ।

Read Also


Share this Article

1 thought on “mPokket से लोन कैसे लें |mPokket Se Loan Kaise Le ?| mPokket इंडिया की बेस्ट पर्सनल लोन एप्लीकेशन”

  1. You can’t trust on mPocket, their support system in zero after successful login basically they are takin our contact information and their charges are also hire ..If you are apply loan 1k you will get 937 and to be pay amount will be 1040 this is appx 84% annual….To bad

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *