Murgi Palan Loan Kaise Le ? | मुर्गी पालन लोन योजना क्या है ?

Spread the love

JOIN US

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग Freeonlineupdate.com | आज कल की इस दुनिया में हर व्यक्ति ये चाहता है की उसका अपना खुद का बिज़नेस हो। अपना खुद का बिज़नेस होने से हमे अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने में किसी कठिनाइयों का सामना करना नहीं पड़ता है। स्वयं का व्यवसाय होने से हमे किसी दुसरो के सामने हाथ फैलाना नहीं पड़ता है। पैसो की कमी के कारण लोग होना व्यवसाय शुरू करने में असमर्थ होते है। आपकी इन्ही परेशानियों को देखते हुए सरकार ने कई तरह की योजनाए चलाई है। कोई भी व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार ने कई योजनाये भी चलाई है। आप उन योजनाओ का लाभ उठा सकते है और इन योजनाओ से अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है। आज कल इन्ही योजनाओ का लाभ उठा कर हर दूसरे व्यक्ति के पास अपना स्वयं का बिज़नेस है। आज हम आपकी इसी परेशानी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आये है Murgi Palan Loan Kaise Le ? Poultry Farming क्या है ?

आज हम आपको इस टॉपिक्स से रिलेटेड सभी बाते बताएंगे। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे की मुर्गी पालन लोन कैसे ले? Poultry Farming कैसे कर सकते हैं? मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे ले सकते है ? आदि जैसे कई टॉपिक्स को बताएंगे। जिस भी व्यक्ति को मुर्गी पालन के लिए लोन लेना है वो हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े। अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगे तो इसे अपनी फैमिली और फ्रेंड्स में जरूर शेयर करें।

मुर्गी पालन या Poultry Farming क्या है ?

आज के इस समय में लोगों के बीच लगातार मांस और मुर्गी के अंडे की प्रचलन काफी तेजी गति से बढ़ता ही जा रहा है। इसी कंडीशन को देखते हुए कई लोगो ने Murgi Palan व्यवसाय को स्टार्ट करने की सोची।

  1. मांस और अंडे की उपलब्धता को पूरा करने के लिए मुर्गी पालन के व्यवसाय को ही पोल्ट्री फार्मिंग या मुर्गी पालन कहते हैं। मुर्गी पालन योजना का उद्देश्य यह है की मीट और अंडे को उपलब्ध कराना।
  2. मुर्गी पालन यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें आपको लाखों रुपयों का फायदा हो सकता हैं।
  3. मुर्गी पालन का व्यवसाय आपको कई आय के साधन उपलब्ध करवाता है और इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए ज्यादा पैसो की जरूरत भी नहीं पड़ती है। अगर आपके पास कम पैसे है तो उसमे भी आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।
  4. इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको किसी भी तरह की डिग्री या शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
  5. पशुपालन विभाग के अंदर ही मुर्गी पालन का व्यवसाय आता है|
  6. Poultry Farming व्यवसाय को भारत में लगभग 90 लाख लोग कर रहे हैं। ये लोग हर साल 70 हज़ार करोड से भी ज्यादा के सकल घरेलू उत्पाद में योगदान दे रहे है।

Murgi Palan Loan योजना :-

मुर्गी पालन योजना को आज के समय में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से जोड़ दिया गया है। व्यक्ति मुर्गी पालन के व्यवसाय के लिए किसी भी बैंक से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंदर लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंदर जो सुविधा,डॉक्युमेंट्स और योग्यता होती है उन्ही के आधार पर आपको लोन दिया जा सकता है ।

Murgi Palan या Poultry Farming के लाभ :-

मुर्गी पालन लोन योजना से हमे कई तरह के लाभ भी मिलते है। इन लाभ का फायदा व्यवसाय करने वाले व्यक्ति उठा सकते है। ते लाभ आगे बताये जा रहे है-

  • मुर्गी पालन का व्यवसाय को शुरू करने के लिए व्यक्ति भारत सरकार और राज्य सरकार की कई योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं|
  • मुर्गी पालन का व्यवसाय स्टार्ट करके व्यक्ति मुर्गी के मांस और अंडे को बेच कर पैसे कमा सकते है।
  • मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने से आप कई बेरोजगार व्यक्तियों को भी रोजगार दे सकते है।
  • मुर्गी पालन के व्यवसाय से उत्पादित हुई चीज़ो की आज के समय में खपत काफी ज्यादा मात्रा में हो रही उनको बेचकर और मुर्गी के चूजों को बेचकर मुनाफा कमा सकते है।
  • मुर्गी पालन का व्यवसाय से मुर्गी के मल मूत्र से बनी खाद को किसानो को बेचकर भी आप अधिक पैसे कमा सकते है।
  • मुर्गी पालन का व्यवसाय कम पैसो में भी शुरू किया जा सकता है।

Murgi Palan Loan के तरीके :-

आमतौर पर मुर्गी पालन लोन योजना का लाभ गरीब व्यक्ति उठा रहा है। मुर्गी पालन का व्यवसाय करने वाले हर व्यक्ति को इस बात का अवश्य ध्यान होना चाहिए की मुर्गी पालन लोन का व्यवसाय कितने तरह का होता है या किस किस तरह की मुर्गी का पालन होता है। मुख्यतौर पर मुर्गी पालन लोन 2 तरह की मुर्गी को पालने के लिए लोन देता है।

  1. ब्रायलर मुर्गी :- इस मुर्गी का पालन मांस के लिए किया जाता है। ब्रायलर मुर्गियां से हमे अच्छा मांस प्राप्त होता है।
  2. लेयर मुर्गी :- लेयर मुर्गी का पालन अंडो के लिए किया जाता है। यह मुर्गियां केवल अंडे देने के लिए पाली जाती है।

Murgi Palan Loan देने वाले बैंको की लिस्ट :-

कोई भी व्यक्ति अगर मुर्गी पालन के व्यवसाय की शुरुआत करना चाहता है तो वह हमारे द्वारा बताये गए बैंको की लिस्ट में से किसी भी बैंक से लिस्ट ले सकता है। हम आपको यहाँ मुर्गी पालन लोन का नाम भी बता रहे है जो की निम्न है-

S.No.बैंक का नाम मुर्गी पालन लोन का नाम
1एक्सिस बैंकएग्रीकल्चर एंड रूलर लोन
2बैंक ऑफ महाराष्ट्रएनिमल हसबेंडरी टर्म लोन
3आईसीआईसीआई बैंकएग्रीकल्चर लोन
4बैंक ऑफ बड़ौदा एनिमल हसबेंडरी
5सेंट्रल बैंक ऑफ इंडियाएनिमल हसबेंडरी
6इंडियन बैंकएनिमल हसबेंडरी
7पंजाब नेशनल बैंककेसीसी डिजिटल
8यूनियन बैंक ऑफ इंडियापिग फार्मिंग
9एसबीआई बैंककेसीसी एनिमल हसबेंडरी

Murgi Palan Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर कोई व्यक्ति अपना खुद का मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहता हैं तो वह मुर्गी पालन लोन योजना के द्वारा Loan ले सकता हैं। मुर्गी पालन लोन योजना से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ डॉक्युमेंट्स का होना आवश्यक है उन्ही डॉक्युमेंट्स के द्वारा आपको लोन दिया जाता है। ये डॉक्युमेंट्स आगे बताये जा रहे है-

  1. पहचान प्रमाण पत्र :-
    ड्राइविंग लाइसेंस,
    वोटर आईडी,
    पैन कार्ड,
    पासपोर्ट
  2. पासपोर्ट साइज फोटो
  3. निवास प्रमाण पत्र :-
    राशन कार्ड,
    बिजली बिल,
    टेलीफोन बिल,
    पानी बिल,
    लीज एग्रीमेंट
  4. बैंक पासबुक
  5. मुर्गी पालन प्रोजेक्ट का पूरा ब्यौरा

Murgi Palan Loan का उपयोग :-

Murgi Palan Loan योजना के द्वारा जो लोन मुर्गी पालन लोन लिया जाता है उसका उपयोग फीड रूम, पोल्ट्री शेड और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए किया जाता है। इस व्यवसाय को शुरू करने में जितना खर्च आता है उतने अमाउंट का लोन ले सकते है।

Murgi Palan Loan योजना के लिए जमीन :-

Murgi Palan Loan योजना के द्वारा अगर कोई व्यक्ति अपना स्वयं का व्यवसाय स्टार्ट करना चाहते है तो उस जमीन की आवश्यकता होती है। इस व्यवसाय के लिए कितनी और कैसी जमीन की आवश्यकता होती है वो हम आपको आगे बताएंगे-

  1. मुर्गी पालन या Poultry Farming का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको सही और साफ सुथरी जगह पर होना है।
  2. मुर्गी पालन के व्यवसाय को शुरू करने के लिए यदि आप छोटे पैमाने पर इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं तो आप अपने घर के आस-पास की किसी भी अपनी जमीन का उपयोग कर सकते हैं।
  3. मुर्गी पालन के व्यवसाय को अगर आप बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते है तो आपको निम्न बातों का ध्यान होना आवश्यक है-
    • मुर्गी पालन के लिए जमीन गांव से थोड़ी दूरी पर होनी चाहिए क्योंकि मुर्गी पालन से बदबू और गंदगी पैदा होती है उस बदबू और गंदगी से गांव के लोगों को परेशानी न हो।
    • मुर्गी पालन व्यवसाय को शुरू करने के लिए जमीन शहर से थोड़ी दूरी पर होनी चाहिए। क्योंकि हॉर्न आदि से मुर्गियों को परेशानी ना हो सके।
    • मुर्गी पालन का व्यवसाय ऐसी जगह होना चाहिए जहां आसानी से पानी की व्यवस्था हो सके।
    • मुर्गी पालन की जमीन रोड के किनारे होनी चाहिए जहां यातायात की अच्छी व्यवस्था हो।

Murgi Palan Loan योजना के लिए सब्सिडी :-

सरकार मुर्गी पालन के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी देती है। सरकार द्वारा जो सब्सिडी दी जाती है वह नाबार्ड और एम एम एस ई के द्वारा दी जाती है। सरकार द्वारा दी गयी सब्सिडी जनरल कैटेगरी वालों को 25% सब्सिडी और ST या SC केटेगरी वाले लोगों को 35% सब्सिडी प्रदान करती है।

Murgi Palan Loan अमाउंट :-

मुर्गी पालन व्यवसाय को स्थापित करने के लिए आप बैंक से लोन ले सकते है। बैंक के द्वारा जो लोन प्रदान किए जाते हैं उन सभी बैंको की अपनी अपनी कुछ नियम और शर्ते होती है।

  1. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक मुर्गी पालन के व्यवसाय के लिए व्यावसायिक खर्चो के कुल लागत का 75% तक लोन देते है।
  2. भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा 5000 मुर्गियों के पालन पर ₹300000 तक का लोन मिलता है। भारतीय स्टेट बैंक से लिए गए लोन को भुगतान करने के लिए बैंक 5 वर्ष तक का समय मिलता है।
  3. अन्य बैंक मुर्गी पालन के लोन के लिए अधिकतम 9 लाख तक का लोन प्रदान करती है।
  4. बैंक से लोन लेने के लिए आपको प्रोजेक्ट प्लान और उपकरण खरीदने और जमीन आदि का पूरा विवरण बैंक को देना होता है।
  5. भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा जो लोन चुकाने के लिए समय दिया जाता है उसमे अगर लोन नहीं चुका पते तो आपको 6 महीने और दिए जाते है।

State Bank of India से Murgi Palan Loan Kaise le :-

  • मुर्गी पालन व्यवसाय को शरू करने आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से मुर्गी पालन लोन ले सकते है। State Bank of India के द्वारा जो Murgi Palan लोन दिया जाता है उसे बॉयलर प्लस कहते हैं|
  • मुर्गी पालन व्यवसाय को शरू करने में आवश्यक खर्चे जैसे मुर्गियों के रखरखाव, कमरा बनाना, मुर्गी पालन के उपकरण, मुर्गियों के खाने के लिए आहार आदि जैसे कई कार्यों के लिए आप Murgi Palan Loan Yojana से लोन ले सकते हैं|
  • Murgi Palan Loan लेने के लिए आपको अपने सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स को साथ लेकर अपने पास के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक में जाना है। वहां से आप मुर्गी पालन के लिए लोन बहुत ही आसानी से ले सकते हैं और अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
  • State Bank of India से Murgi Palan Loan लेने के लिए जो भी जानकारी लेना चाहते है तो आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Murgi Palan Loan की ब्याज दरें और लोन अवधि :-

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है की कौन कौन से बैंक से आप मुर्गो पालन लोन ले सकते है। हर बैंक की ब्याज दरें और लोन अवधि अलग अलग होती है। जैसे हम यह आपको कुछ बैंक्स की ब्याज दरें और लोन अवधि बताएंगे जो की निम्न है-

  1. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ब्याज दरें 10.75% से शुरू होती है। आपको इस लोन को वापस चुकाने के लिए 3 साल से लेकर 5 साल तक का समय मिलता है।
  2. बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ब्याज दरें व्यक्ति की प्रोफाइल और व्यावसायिक आवशयकताओ पर निर्भर करती है। आपको इस लोन को वापस चुकाने के लिए 3 साल से लेकर 7 साल तक का समय मिलता है।
  3. केनरा बैंक की ब्याज दरें व्यक्ति की प्रोफाइल और व्यावसायिक आवशयकताओ पर निर्भर करती है। आपको इस लोन को वापस चुकाने के लिए 9 साल तक का समय मिलता है।

Murgi Palan Loan के लिए लेखक के सुझाव :-

Murgi Palan Loan योजना का उद्देश्य यह है की गरीबी को मिटाना। इस योजना की सहायता से लोग जरूरत पड़ने पर आसानी से लोन ले सकते है। इस योजना के बारे में मेरी यही राय है की जो भी व्यक्ति खुद का बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते तो आप इस योजना से इंस्टेंट लोन ले सकते है अर्थात अगर किसी व्यक्ति को अचानक पैसो की जरूरत पड़ती है तो वो इस योजना का उपयोग करके आसानी से अपना काम स्टार्ट कर सकता है। पैसो की जरूरत अगर किसी व्यक्ति को पड़ती है तो उनके लिए यह योजना उनके लिए अच्छी साबित हो सकती है। इस योजना से लोन लेने के लिए कई लोगो को कई तरह की परेशानियों को भुगतना पड़ता है जैसे-

  • Murgi Palan Loan योजना का लाभ केवल वही लोग उठा सकते है जिन्हे इस कार्य का अनुभव हो।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान के पास जमीन होना जरूरी है।

Conclusion :-

हेलो दोस्तों जिसा की आज हमने आपको बताया है की आप Murgi Palan Loan Kaise Le ? murgi palan (Poultry Farming) क्या है ? Murgi Palan Loan योजना से जुडी सारी जानकारी को हमने आपको एकदम सरल, सटीक और सीधी भाषा में समझाने की कोशिश की है। हम आपसे यही आशा करते है की हमारे द्वारा जो भी जानकारी आपको Murgi Palan Yojna के बारे में बताई गयी है वो आपको आसानी से समझ में आई होगी और आप हमारे द्वारा बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप Murgi Palan Yojna Loan से लोन लेकर अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और आपको लोन लेने में कोई कठिनाइयों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। जिस भी व्यक्ति को अगर रोजगार की आवश्यकता है वो इस योजना का लाभ उठा कर लोन ले सकते है और अपनी आवश्यक जरूरतों को पूरा कर सकते है।

FAQ’s (Frequently Asked Questions) :-

Q 1. Murgi Palan Yojna Loan से कितना लोन मिलता है ?

Ans. ₹1000000 तक

Q 2. Murgi Palan Loan के लिए कितनी सब्सिडी मिलती है ?

Ans. 25000 से लेकर 35000 तक

Q 3. मुर्गी पालन के लिए कौन-कौन सा बैंक लोन देता है ?

Ans. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, IDBI बैंक, फेडरल बैंक, Punjab National बैंक आदि


Spread the love

Leave a Comment