Nira App से लोन कैसे लें : क्या आप भी फाइनेंस की समय से जूझ रहे है और पर्सन लोन लेना चाहते है लेकिन ऐप थक चुके है बैंक के चक्कर कटकर और किसी ऐसे ऐप की तलाश में है जहां से ऑनलाइन लोन मिल सके तो आप सही जगह में है । नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज के इस आर्टिकल में मैं आपके लिए एक ऐसी ही पर्सनल ऐप लेकर आया हूं जिसका नाम है Nira जो एक भारतीय ऐप है और कम ब्याज दर के साथ ऑनलाइन लोन देती है अगर आपको अर्जेंट लोन की जरूरत है तो आप इस आप पर 24 से 48 घंटे के अंदर लोन डायरेक्ट अपने बैंक में प्राप्त कर सकते है तो किसका इंतजार कर रहे है अभी ऐप को डाउनलोड करें और इस ऐप पर लोन से संबंधित पूरी जानकारी के लिए लास्ट तक आर्टिकल को जरूर पढ़े।
Nira Instant Personal Loan App क्या है?
नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन इंडिया के बेस्ट फाइनेंस और लोन प्रोवाइड ऐप में से एक है जहा से आप 1 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है 91 दिनों से लेकर 24 माह के लिए 2 से 3 परसेंट के ब्याज दर के साथ यह सैलरीड पर्सन को जिनकी न्यूनतम सैलरी 12,000 या उससे अधिक है पर्सनल लोन देती है यहां लोन लेने की सारी प्रोसेस 100% ऑनलाइन और सेफ है । आप अपनी जरूरत के हिसाब से अपनी एलिजिबिल्टी चेक करके अपना पर्सनल लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं । यह आरबीआई द्वारा पंजीकृत है जो आपकी क्रेडिट स्कोर को चेक कर जरूरत के हिसाब से ऑनलाइन लोन देती है । इस ऐप के सीईओ और फाउंडर रोहित सेन है जिन्हे फाइनेंस के क्षेत्र में ट्रेडर के रूप में 12 साल का एक्सपीरियंस है ।
Nira Instant Personal Loan App की विशेषताएं :-
- 5000 रुपए से 1,00,000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन ।
- 3 से 24 महीनों की किफायती ईएमआई में पुनर्भुगतान करें l
- बैंक खाते में 24 घंटे में पैसे पाएं ।
- RBI द्वारा संचालित NBFSc/Banks के साथ पार्टनरशिप
- 100% ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस
- 6 भाषाओं मे उपलब्ध
- यह पूरे भारत में लोन डिस्बर्सल करती है ।
- लोन लेने हेतु किसी भी प्रकार की फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं है ।
- लोन अप्लाई करने हेतु किसी भी प्रकार की सिबिल स्कोर की जरूर नहीं है ।
Nira Instant Personal Loan Details :-
Loan Amount – 5,000 रुपए से 1,00,000 रुपए तक ।
Annual Percentage Rate (APR) – 24% से 36% तक (reducing balance)
Repayment Period – 91 दिनों 24 महीनों तक ।
Processing Fees – अधिकतम (₹350 + GST, लोन अमाउंट का 2%-7% तक + GST)
Prepayment Fees – 3.0% तक।
Late fee – यदि अतिदेय 30 दिनों से अधिक है, तो आपसे 500 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। अतिदेय 90 दिनों से अधिक होने पर अधिकतम विलंब शुल्क 1000 रुपये होगा। बाउंस होने की स्थिति में आपका बैंक शुल्क भी लग सकता है।
Nira Instant Personal Loan Apk Download
इस लोन ऐप को play store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो यह ऐप ऑलरेडी 5 मिलियन से भी अधिक लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.5 स्टार की है जो की बेस्ट है । यह ऐप वर्तमान में केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है यह जल्द ही ios के लिए भी लॉन्च हो जायेगी जैसे ही यह ios के लिए आती है हम आपको अपडेट कर देंगे ।
Nira Instant Personal Loan हेतु योग्यता :-
- सैलरीड पर्सन की 12,000 रुपये प्रति माह की न्यूनतम आय/सैलरी होनी चाहिए ।
- आवेदक की आयु 22 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
- आवेदक भारत का मूल निवासी हो ।
- आवेदक की मंथली आय उसके बैंक अकाउंट में आनी चाहिए।
Nira Instant Personal Loan हेतु आवश्यक दस्तावेज :-
- 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- नवीनतम भुगतान पर्ची (payslip)
- आधार कार्ड ( लोन अग्रीमेंट समझौते पर ई-हस्ताक्षर कर सकते हैं)
- पैन कार्ड
- सेल्फी
Nira Instant Personal Loan हेतु आवेदन कैसे करें?
कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं इस ऐप पर लोन लेने की पूरी प्रॉसेस ऑनलाइन और सिक्योर है :
स्टेप 1. सबसे पहले ऐप डाउनलोड करके ओपन करें और अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें ।
स्टेप 2. अब अपनी पर्सनल डिटेल्स इंटर करें ।
स्टेप 3. उसके बाद आप अपनी लोन राशि और रिपेमेंट टर्म्स चुने । और अपना ऑटो डेबिट सेट कर क्रेडिट अवेल करें ।
स्टेप 4. अब अपनी केवाईसी डिटेल्स और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर अपने अकाउंट को वेरिफाई करें ।
स्टेप 5. एप्लीकेशन अप्रूव होने के बाद तुरंत लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं ।
Nira App customer care number
ऐप पर लोन संबंधी किसी प्रकार की समस्या या आपके कोई क्वारी है तो आपको यहां बेस्ट कस्टमर सपोर्ट मिलता है यह हफ्ते में सातों दिन और 24 घंटे आपको सर्विस प्रदान करता है आप कभी भी इनके सपोर्ट टीम से बात करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं ।
E-mail ID : support@nirafinance.com
Website : https://nirafinance.com
निष्कर्ष :-
तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Nira Personal Loan App के बारे में की यह क्या है और कैसे इससे लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं मुझे आशा है आपको दी गई जानकारी अच्छे से समझ आई होगी और आप अपना पर्सनल लोन अवेल कर पाए होंगे तो आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही इसी तरह की लोन , फाइनेंस , इंश्योरेंस और मनी मेकिंग टिप्स के लिए हमारे साथ बने रहे और इस आर्टिकल को उन्हे जरूर शेयर करें जिन्हे लोन की जरूरत है और ऐप से लोन या किसी अन्य प्रकार की समस्या होने पर हमे कॉमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-
Q. 1. Nira Personal loan ऐप रियल है या फेक?
इस ऐप के विषय में हमे उतनी जनक्री नहीं है परंतु या आरबीआई द्वारा पंजीकृत है और 5 मिलियन से ज्यादा इसके डाउनलोड है तो यह एक रीयल ऐप हो सकती है जो लोन देती हो ।
Q. 2. Nira personal loan ऐप से कितने तक का लोन ले सकते हैं?
Nira पर्सनल लोन ऐप से 5000 रुपए से अधिकतम 1,00,000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
Q. 3. Nira personal loan कितने समयावधि के लिए लोन देती है?
यह ऐप लोन राशि 91 दिनों से लेकर 2 साल तक के लिए 2-3% प्रति माह के ब्याज दर के हिसाब से लोन देता है ।
Read Also : TrueBalance se loan kaise le
1 thought on “Nira App से लोन कैसे लें ? Nira App Loan apply Online”