Niva Bupa Health Companion Review | Niva Bupa Health Companion Insurance क्या है

Share this Article

JOIN US

Niva Bupa Health Companion Review: Niva Bupa जो की पहले Max Bupa के नाम से जानी जाती थी भारत की one of the best Health Insurance Providers में से एक है जो की अपने Users को कई तरह के Health Insurance Plans Offer करती है और आपके स्वास्थ्य को future के लिए secure बनाती है। तो यदि आप अपने लिए Google पर Best Health Insurance Policy plans के बारे में Search कर रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल आप के लिए हो सकता है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम Niva Bupa Health Companion Insurance Policy के बारे में जानकारी आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं तो यदि आप Health Insurance Policy लेने के बारे में सोच रहे हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

Niva Bupa Health Companion Insurance Policy कौन ले सकते हैं?

Niva Bupa Health Companion Insurance plan को वे सभी Policyholder ले सकतें है जो individual है या Family Floater के लिए health insurance खरीदना चाहते हैं। इस Health Insurance Policy हेतु पात्रता नीचे बताई गई है।

Nipa Bupa Health Companion Insurance Policy Eligibility

Age18 से 65 वर्ष तक की आयु होनी चाहिए कुछ Cases में 70 वर्ष तक अधिकतम आयु। बच्चे की उम्र 16 दिन से लेकर 18 वर्ष तक होनी चाहिए।
TestPolicy Holder को उचित medical Test Result insure कराने की जरूरत होती है।
Medical ConditionsPolicy Holder की स्वास्थ अवस्था सभी प्रकार से उचित होनी चाहिए।

Required Documents For Niva Bupa Health Companion Insurance Policy

Niva Bupa Health Companion insurance plan लेने हेतु आवश्यक सभी जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे बताई गई है;

  • Age Proof (any of these): Passport, Aadhaar card, Driving license, PAN card, Voter’s ID, Birth certificate, Identity proof.
  • Identity Proof (any of these): Passport, Aadhaar card, Driving license, PAN card, Voter’s ID.
  • Address proof (any of these): Passport, Aadhaar card, Driving license, Ration card, Electricity bill, Telephone bill.
  • Passport size photographs
  • Medical reports if the insurer needs to assess your health 
  • Duly filled and signed insurance policy form

Niva Bupa Health Companion Insurance Policy Benefits

आइए अब जानते है Niva Bupa Health Companion Insurance Plan द्वारा अपने यूजर्स को दी जाने वाली Benefits की लिस्ट नीचे दी गई है;

  • Safeguard (Rider): inflation Rate बढ़ने पर Coverage में सालाना वृद्धि होती है। Coverage के लिए non payable items और Booster Benefit/Claim Bonus में कोई असर नहीं पड़ता।
  • Refill Benefit: पहले insurance claim पर refill benefit के रूप में sum insured के आधार पर reinstatement मिलाता है यदि sum insured partial utilization के आधार पर हो।
  • Direct Claim Settlement: इसमें कोई third party agent शामिल नहीं है। आप बिना किसी परेशानी के claim process को पूरा कर सकते है Customer Service team के साथ।
  • Alternative Treatments: sum insured पर AYUSH(Ayurveda, Unani, Siddha, and Homeopathy) के अंदर inpatient treatment कवर प्राप्त कर सकते हैं।
  • Cashless Facility: आप Navi Bupa के सभी network hospital में cashless Basis पर service ले सकते हैं।
  • Renewal For Life: इस policy पर आपके claim history के आधार पर बीना किसी loading के जीवन के लिए Renewability ले सकते हैं।
  • Health Checkup: शुरुआती दिनों में सदस्य सभी insured के लिए Health Check Up Avail कर सकतें है।
  • Tax Benefit: आयकर विभाग के section 80D के अंतर्गत Insurance Policy खरीदी पर tax देने से बच सकते हैं।
  • No Claim Bonus: renewal पर Free Year में प्रत्येक Claim पर 20% से अधिक sum insured प्राप्त कर सकते हो। (अधिकतम 100% तक)
  • Hospital Cash Benefit: यदि आप hospitalize होते हैं तो प्रति दिन 4000 रुपए तक sum insured के cash benefits उपलब्ध कराती है।
  • Personal Accident Cover: इसके तहत आप अपनी Policy के sum insured का 5 गुना accidental Cover अपनी पालिसी में add करा सकते हैं।
  • Organ Transplant: इसके अलावा पॉलिसी में insured person के साथ साथ organ donor को भी 100% sum insured के लिए cover किया गया है।
  • इस policy में किसी भी तरह की Co payment, Room Rent Capping या sub limit नहीं लगाई जाती।
  • Emergency Ambulance: Policy में आपको ground Ambulance पर 2000 रुपए और Air ambulance पर 2,50,000 रुपए तक का बेनिफिट भी प्रति hospitalization दिया जाता है।
  • Pre and post hospitalization: यूजर्स hospitalization के 60 दिन पहले और 180 दिन के बाद भी medical Expenses का लाभ इस  policy से कवर कर सकता है।

Mode of Premium

Card Holder सालाना न्यूनतम 5116 रूपये  से premium शुरू कर सकते है। इस Insurance plan में आपको 3 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक का insurance cover मिल जाता है।

Premium Starts From: Rs. 5,116/Year

Cover starts From: Rs. 3 lakh – Rs. 1 Crore

Niva Bupa Health Companion Insurance Policy कैसे खरीदें?

इस Niva Bupa Health Companion Insurance Plan को खरीदने के बहुत सारे तरीके है आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से policy खरीद सकते हैं;

  • Online: आप ऑनलाइन इस Policy को instantly खरीद सकते है और अपना policy kit और Card generate कर सकते हैं
  • Telephone: आप इस Health policy से संबंधित अधिक जानकारी के लिए sales team या local advisor से बात कर सकते हैं। आप toll Free Number 1860 500 8888 पर सोमवार से शनिवार सुबह के 9 बजे से रात 6 बजे तक appointment ले सकते है और Insurance खरीद सकते हैं।
  • Branch: आप अपने शहर के नजदीकी branch में जाकर भी इस Health Insurance Policy को खरीद सकते हैं।

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों इस तरह से आज के इस पोस्ट में हमने जाना Niva Bupa Health Companion Insurance Plan के बारे में विस्तार से, मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी रही होगी और आपको इस पोस्ट से Health Companion Insurance plan के बारे में सारी जानकारी विस्तार से मिल गई होगी तो यदि आप भी इस Insurance plan को लेना चाहते है तो Detailed Information बताई गई है तो आज के लिए बस इतना ही ऐसे ही Insurance, Finance, Money Making, Loan, Credit Card से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए हमें फॉलो करें और अपने उन दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को शेयर करें जो Health Insurance लेना चाहते हैं।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

Q. 1. क्या Health Policy खरीदने से पहले Medical Check Up कराना जरूरी है?

हां, यदि आप एक नया Health Insurance Policy खरीदते है तो Medical Checkup कराना जरुरी है और साथ ही health Checkup संबंधी प्रुफ भी जमा करना होता है, Renewal के समय इसकी कोई जरूरत नहीं होती।

Q. 2. क्या Niva Bupa Health Companion Insurance आपको Health Checkup Free देती है?

हां, इस policy से आप फ्री में Health Checkup करा सकते हैं।

Q. 3. Niva Bupa Health Companion Insurance Plan कितने रुपए तक का Cover देती है?

यह अपने यूजर्स को शुरुआती 3 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक का Insurance Cover ऑफर करती है।

Read Also: Niva Bupa ReAssure Review | Niva Bupa ReAssure Health Insurance plan Details in Hindi


Share this Article

1 thought on “Niva Bupa Health Companion Review | Niva Bupa Health Companion Insurance क्या है”

Leave a Comment