Ocean Cash App से लोन कैसे लें : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate पर आज का यह आर्टिकल उन वेतनभोगी (Salaried) लोगों के लिए है जिन्हे अपनी पर्सनल जरूरतों , मेडिकल इमरजेंसी या किसी अन्य जरूरतों के लिए पैसों की जरूरत है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ही पर्सनल लोन ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर आप अधिकतम 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते है तो आज हम इसी ऐप के बारे में जानेंगे की Ocean Cash App क्या है?
Ocean Cash App से कितने रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकतें हैं? Ocean Cash App में इंट्रेस्ट रेट क्या है और रिपेमेंट अवधि के बारे में तो अगर आप भी एक वेतनभोगी (Salaried) हैं और आपको लोन की जरूरत हैं तो आप सही जगह आए हैं इस लोन ऐप के बारे में विस्तृत विवरण के लिए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Table of Contents
Ocean Cash App क्या है?
यह एक ऑनलाइन पर्सनल लोन एप्लीकेशन है जो की खासकर वितनभोगियों (Salaried) को उनकी पर्सनल जरुरतों के लिए अधिकतम 5 लाख तक का लोन ऑफर करता है। यह ऐप 30 मार्च 2022 को लॉन्च हुई और OCEAN CASH FINANCE PRIVATE LIMITED द्वारा संचालित है और प्रत्येक वेतनभोगी व्यक्ति को असुरक्षित, ऑनलाइन उधार सेवाएं प्रदान करता है।
Ocean Cash App सीधे उधार गतिविधियों में भाग नहीं लेता है, लेकिन केवल पंजीकृत गैर-बैंक वित्त कंपनियों (NBFC) या बैंकों को उपयोगकर्ताओं को उधार देने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।
Ocean Cash App के फिचर्स :-
- 1. ऑनलाइन आवेदन करें, अधिकतम ऋण राशि 5,00,000 रुपए तक है।
- 2. किसी प्रकार के क्रेडिट हिस्ट्री की आवश्यकता नहीं है।
- 3.100% पेपरलेस लोन आवेदन प्रक्रिया, बैंक जाने की जरूरत नहीं।
- 3. उच्च लोन अनुमोदन दर।
- 4. प्रत्यक्ष बैंक हस्तांतरण एक बार अनुमोदित।
- 5. कहीं भी और भारत में किसी भी समय तक लोन सुविधा ।
- 6. समय पर भुक्तान, लोन राशि धीरे-धीरे बढ़ जाती है। सुविधाजनक पुनर्भुगतान विधियों की विविधता।
- 7. कम ब्याज दर मल्टिपल पेमेंट विकल्प ।
- 8. कोई अन्य छिपी हुई लागत नहीं।
Ocean Cash App Loan Details :-
- Loan Amount – 2,000 रुपए से 5 लाख रुपए तक।
- Tenure – 91 दिनों से 120 दिनों तक ।
- Annual Percentage Rate (APR) – अधिकतम 21.9% तक ।
- Interest Rate – दैनिक ब्याज दर 0.06% तक ।
- Processing Fees – 3% + GST
Ocean Cash App से लोन लेने हेतु योग्यता :-
लोन लेने हेतु कुछ जरूरी योग्यता आपके पास होनी चाहिए तो ही आप लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं
- भारत का निवासी हो।
- 18 से 52 वर्ष की आयु होनी चाहिए।
- आवेदक को किसी वेतनभोगी (salaried) होना चाहिए।
- रेगुलर मंथली इनकम सोर्स होना चाहिए।
Ocean Cash App से लोन लेने हेतु जरूरी दस्तावेज :-
इस ऐप से लोन लेने हेतु आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज सत्यापन हेतु होना जरूरी है जिसे अपलोड करने के बाद ही आप लोन हेतु आवेदन कर सकते हो ।
- आईडेंटिटी प्रूफ जैसे : आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी आदि ।
- एड्रेस प्रूफ
- सैलरी स्लिप या अपनी मासिक आय का प्रमाण
- आवेदक का सेल्फी
Ocean Cash App से लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
पहली बार कर्ज लेने वालों के लिए लोन आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है जिसे फॉलो करके आप आसानी से पर्सनल लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं :
- Step – 1. सबसे पहले Ocean Cash ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
- Step – 2. अब ऐप में एक पर्सनल अकाउंट रजिस्टर करें।
- Step – 3. इसके बाद अपनी लोन राशि और लोन अवधि चुनें।
- Step – 4. अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें।
- Step – 5. लोन समीक्षा और नकद भुगतान लोन सत्यापन के बाद तुरंत बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर ।
Read More
- Royal Cash Loan App Review | Royal Cash Loan App से लोन कैसे लें
- RapidPaisa Loan App Review | RapidPaisa Loan App से लोन कैसे लें
- Swift Loan App Review | Swift Loan App से लोन कैसे लें
- Loaney App Personal loan in Hindi | Loaney App से पर्सनेल लोन कैसे लें?
- Buddy Cash Loan से लोन कैसे लें? |Buddy Cash Online Loan Apply
निष्कर्ष :-
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना ocean cash loan app के बार में की कैसे आप इस आप पर ऑनलाइन 5 लाख तक के पर्सनल लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा हमने जाना ocean cash क्या है? Ocean ऐप से लोन लेने हेतु क्या योग्यता है और कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ती है और पूरी लोन डिटेल के बारे में तो आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही मुझे आशा है आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आई होगी और अगर यह जानकारी थोड़ी से भी इनफॉर्मेटिव लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें साथ ही इसी तरह की लोन , फाइनेंस, इंश्योरेंस , मनी मेकिंग जैसी जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें तो मिलते है नेक्स्ट आर्टिकाल में इस लोन के बारे में आपके क्या सुझाव है हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ।
Frequently Asked Questions (FAQ’s)
Q. 1. Ocean Cash लोन ऐप से कितने रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं?
A. इस ऐप से न्यूनतम 2,000 रुपए से लेकर अधिकत 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
Q. 2. Ocean Cash App को डाउनलोड कैसे करें?
A. इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर जाएं और सर्च बॉक्स में ocean Cash टाइप करके सर्च करें अब इस ऐप को इंस्टॉल कर लें । प्ले स्टोर पर इस ऐप के 1 लाख से अधिक डाउनलोड है और 4.9 की रेटिंग है तो अभी डाउनलोड करें ।
Q. 3. Ocean Cash App Customer Care Number क्या है?
A. आपको इस ऐप पर लोन से संबंधित या किसी अन्य प्रकार की समस्या हो तो आप इन्हे ईमेल के माध्यम से आसानी से कांटेक्ट कर सकते हैं ।
Email ID : OceanCash1@gmail.com
Contact address : 3G82+QWM, Siddeshwar Layout, Soundarya Layout, Bengaluru, Karnataka
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।
1 thought on “Ocean Cash App से लोन कैसे लें? |सिर्फ 5 मिनट में मिलेगा लोन|Ocean Cash App Se Loan Kaise le ?”