PayMe India App से पर्सनल लोन कैसे लें : नमस्कार दोस्तों हर किसी के जिंदगी में पैसे का कितना महत्व है ये सभी जानते है कौन कहता है की पैसे से खुशी खरीदी नही जा सकती, पैसा है तो सब है लेकिन आज मिडिल क्लास फैमिली की सबसे बड़ी समस्या भी यहीं है और उन्हें कभी न कभी किसी न किसी एमीजेंस में पैसे की जरूरत पड़ती ही है तो ऐसे में हम आपकी समस्या का समाधान ले कर आए हैं और आपको एक पर्सनल लोन के बारे में अवगत कराने आए है जिसका नाम है PayMe India ऐप जहां से आप कुछ ही समय में ऑनलाइन सीधे अपने बैंक में पैसे प्राप्त कर सकते है तो आज हम इसी ऐप के बारे में जानेंगे यह क्या है और PayMe India ऐप से कैसे ऑनलाइन लोन ले सकते है तो चलिए शुरू करते हैं ।
Table of Contents
PayMe India क्या है?
यह इंडिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला पर्सनल लोन ऐप है जो कम इंट्रेस्ट रेट में अति शीघ्र लोन अप्रूवल देता है यह वेतनभोगी और उन्हें जिनका खुद का व्यवसाय है पर्सनल लोन देता है इस ऐप पर पर 2 लक तक का लोन 3 महीने से 24 महीने टॉक लिए के सकते है 5 % प्रोसेसिंग फीस और 18 से 36% के ब्याज दर के साथ यह उन लोगों को लोन उपलब्ध कराने में मदद करता है । इस ऐप की मालिक कंपनी है Huey Tech pvt. Ltd. जो की 29 मई 2017 से संचालित है और 1000 करोड़ से अधिक लोगों को अब तक लोन दे चुकी है ।
तो एक छोटा ऋण /या तत्काल ऋण प्राप्त करने के लिए PayMe India ऑनलाइन पर्सनल लोन ऐप डाउनलोड करें और अपने और अपने परिवार के लिए “वित्तीय खुशी” सुनिश्चित करें ।
PayMe India App की विशेषताएं :-
• 100% कागज रहित प्रक्रिया
• 2 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन।
• आसान और लचीले पुनर्भुगतान विकल्प।
• त्वरित अनुमोदन और स्वीकृति प्रक्रिया।
• फोरक्लोज़र पर शून्य शुल्क।
• प्री-पार्ट पेमेंट पर शून्य शुल्क।
• एक संपार्श्विक-मुक्त व्यक्तिगत ऋण।
• अपने शॉर्ट टर्म पर्सनल लोन को ईएमआई टर्म लोन में बदलें।
• क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मासिक किराए का भुगतान करने का विशेषाधिकार।
• केवल वेतनभोगियों के लिए पर्सनल लोन।
• अपना व्यक्तिगत क्रेडिट स्कोर जांचें बिल्कुल फ्री में ।
• कम समय के लिए लोन उपलब्ध
• रेफर एंड अर्न फीचर
• 24×7 customer support डायरेक्ट WhatsApp Chat के साथ ।
PayMe India App Loan Details :-
Loan Amount – 2000 रूपये से 2 लाख रुपए तक ।
Tenure – 3 माह से 24 माह तक ।
APR (Annual Percentage Rate) – 18% से 36% तक ।
Processing fees – 5% से अधिक + एप्लीकेबल टैक्स, न्यूनतम 100 रुपये (+GST) और अधिकतम 5,000 रुपये (+GST)
PayMe India App डाउनलोड कैसे करें?
यह ऐप प्ले स्टोर पर आसानी से आपको मिल जायेगा यह ऐंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए है इस ऐप की प्ले स्टोर पर 3 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड है और 4.2 की रेटिंग मिली है । 2.5 लाख लोग इसकी सर्विस से खुश हैं और 1000 से अधिक लोगों को लोन दे चुकी है ।
PayMe India App से लोन लेने हेतु पात्रता :-
• आवेदन करने के लिए उधारकर्ता की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
• ऋण के समय अधिकतम आयु सीमा 59 वर्ष है।
• उसे एक भारतीय नागरिक होना चाहिए ।
• उधारकर्ता एक वेतनभोगी कर्मचारी होना चाहिए या खुद का व्यवसाय होना चाहिए ।
• मासिक शुद्ध वेतन 15,000 रुपये से कम नहीं होना चाहिए।
• एक व्यक्ति के पास कम से कम 6 महीने का कार्य अनुभव होना चाहिए
• अपना छोटा ऋण ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए, आवश्यक न्यूनतम नागरिक स्कोर 650 है।
PayMe India App से लोन लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज :-
• पहचान प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस / मतदाता आईडी / पासपोर्ट / आधार कार्ड / पैन कार्ड)।
• पता प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस / मतदाता आईडी / पासपोर्ट / आधार कार्ड / उपयोगिता बिल / बैंक विवरण)।
• फास्ट ट्रैक एप्लिकेशन के लिए पंजीकृत मोबाइल और ओटीपी के साथ आवेदन पर ई-साइन।
PayMe India App से लोन हेतु ऑनलाइन आवदेन कैसे करें?
• अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के साथ साइन अप / रजिस्टर करें ।
• सभी आवश्यक विवरण भरें: नाम, पता, बैंक खाता।
• पैन कार्ड, पहचान प्रमाण और बैंक स्टेटमेंट अपलोड करें।
• अपनी क्रेडिट सीमा असाइन करें।
• अग्रीमेंट पर ई-हस्ताक्षर करें।
• ENach/EMandate के लिए साइन-अप करें ।
• प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने पर आपकी ऋण राशि तुरंत आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
PayMe India ऑनलाइन पर्सनल लोन ऐप का उपयोग :-
• शिक्षा
• चिकित्सा
• शादी
• घर का नवीनीकरण
• मोबाइल खरीदारी के लिए
• यात्रा में
• अपनी किराये राशि का भुगतान करने में
• बिल का भुक्तान करने में
• घरेलू सामान जैसे फर्नीचर , फ्रिज और जरूरत की अन्य चीजें खरीदने में
PayMe India App Customer Care Number :-
आपको इस ऐप पर लोन से संबंधित या कोई अन्य समस्या या प्रश्न है तो आप आसनी से इनके सपोर्ट टीम से कांटेक्ट कर अपनी समस्या के विषय में हल पा सकते हैं ।
Telephone Number : 0120-691-7474
E-mail ID : grievance@paymeindia.in
Website : www.paymeindia.in
Fax Number : 120-428-0000
Office Address : 8th Floor Tower B Plot No C 28 & 29 Sector 62 Noida Gautam Buddha Nagar UP 201309
निष्कर्ष :-
तो आज के इस आर्टिकल में आपने जाना PayMe india personal loan ऐप के बारे में और इससे कैसे ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन करना है और भी बहुत कुछ तो मुझे आशा है आपको इस आर्टिकल में प्रोवाइड की गई जानकारी अच्छे से समझ आई होगी और आप सफलता पूर्वक ऑनलाइन लोन आवेदन कर पाए होंगे तो आज के लिए बस इतना ही अगर आप लोन से सम्बन्धित कोई प्रश्न हमसे पूछना चाहते है तो कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है हम समय रहते आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे । तो आज के लिए बस इतना ही इसी तरह की ऑनलाइन लोन, इंश्योरेंस ,
फाइनेंस जैसी जनकारी के लिए हमे फॉलो करना ना भूलें और इस आर्टिकल को अपने उन मित्रों के साथ जरूर साझा करें जिन्हे पैसों की बहुत जरूरत है ।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-
Q. 1. क्या PayMe India सुरक्षित है?
हां यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है यह कंपनी यूजर के डाटा सेफ्टी और सुलेक्यारिटी का विशेष ध्यान रखता है ।हम SHA-2 और 2,048-बिट एन्क्रिप्शन (मार्केट में सबसे मजबूत सुरक्षा प्रणाली) सिक्योरिटी का उपयोग करते हैं और SSL certificate का पालन भी करते हैं ।
Q. 2. क्या PayMe India RBI के साथ पंजीकृत है?
PayMe India Financial Services Private Limited, PayMe India के लिए एक RBI पंजीकृत NBFC ऋणदाता है।
Q. 3. PayMe India App से कितने तक का लोन ले सकते हैं?
PayMe India App से न्यूनतम 2000 से अधिकतम 2,00,000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं ।
Read Also : Flexsalary App से लोन कैसे लें ?
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।