PayRupik loan App Online Apply in Hindi : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पर अगर आप किसी लोन ऐप के तलाश में है तो आप सही जगह पर आए है। आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे एक personal instant Loan ऐप के बारे में बताएंगे जहां से आप ऑनलाइन मिनटों में 20,000 रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं जी हां इस ऐप का नाम है PayRupik Personal loan App। जो अपने यूजर्स को बिना किसी कोलेटरल के ऑनलाइन लोन ऑफर करता है बहुत ही कम ब्याज दर के साथ तो अगर आपको भी लोन की जरूरत है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े क्योंकि इस आर्टिकल में सारी प्रोसेस जानेंगे PayRupik Personal loan App से ऑनलाइन लोन लेने की।
Table of Contents
PayRupik loan App क्या है?
PayRupik Personal loan App एक ऑनलाइन इंस्टेंट पर्सनल लोन प्लेटफॉर्म है, जिस पर 5 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता भरोसा करते हैं, जो आपको मिनटों में तुरंत क्रेडिट प्रदान करता है। यह सैयम इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड का एक लोन उत्पाद है जो आरबीआई के तहत एक पंजीकृत एनबीएफसी है। इस पर आप 20,000 रुपए तक की लोन राशि का लाभ उठा सकते हैं, लोन प्रक्रिया तेज़, आसान और सुरक्षित है।
अगर आप एक ऐसे लोन ऐप की तलाश में हैं जो बिना कोई कागजी कारवाही के आसानी से पैसे उधार दे सके, तो PayRupik आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
PayRupik loan App Features and Benefits :-
यह लोन ऐप कुछ कमाल के फीचर्स के साथ आता है जो नीचे बताई गईं हैं;
✔ पारदर्शिता: PayRupik RBI-प्रमाणित NBFC का एक ऑनलाइन लोन उत्पाद है जो पारदर्शी होने की गारंटी देता है।
✔ तत्काल पर्सनल लोन: लोन राशि 15 मिनट के भीतर सीधे आपके खाते में वितरित कर दी जाती है। चूंकि प्रक्रिया 100% ऑनलाइन है, आप कभी भी, कहीं भी धन प्राप्त कर सकते हैं।
✔ कुशल: यह लोन ऐप आपके तत्काल लोन आवेदन को तुरंत तेजी से संसाधित करते हैं। कोई कागजी कार्रवाई और कोई समस्या नहीं है क्योंकि यह लोन प्लेटफॉर्म आपकी आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हैं।
✔ सुरक्षा: आपका डेटा यहां सुरक्षित है। इसे सर्वर से एक सुरक्षित HTTPS कनेक्शन पर स्थानांतरित किया जाता है, और इसे आपकी सहमति के बिना उधारदाताओं को छोड़कर किसी के साथ साझा नहीं करते हैं।
PayRupik loan App Details :-
Loan Amount: 1000 रुपए से लेकर 20,000 रुपए तक।
Loan Tenure/Repayment: 91 दिनों से लेकर अधिकतम 365 दिनों तक।
Annual Percentage Rate (APR): अधिकत 35% प्रति वर्ष।
Processing Fee: 80 रुपए से लेकर 2,000 रुपए तक जो की लोन अवधि और राशि पर निर्भर करता है।
GST: भारत के कानून और नीति के अनुसार प्रॉसेसिंग फीस पर 18% तक।
PayRupik loan App download
PayRupik App को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है यह वर्तमान में केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है प्ले स्टोर पर इस लोन ऐप के 1 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड हैं और 4.4 स्टार की रेटिंग मिली है तो किसका इंतजार कर रहे है अभी गूगल प्ले से डाउनलोड करें
PayRupik Personal loan App से लोन लेने हेतु पात्रता :-
PayRupik loan App से ऑनलाइन लोन हेतु आपके पास नीचे दी गई निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए जिसके बाद ही आप ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं ;
- उधारकर्ता की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से ऊपर है होनी चाहिए।
- PayRupik से वहीं लोन हेतु आवेदन कर सकता है जो 18 वर्ष से अधिक आयु का हैं।
- आवेदक के पास भारतीय राष्ट्रीयता होनी चाहिए।
- आपके पास मासिक आधार पर आय का एक स्थिर स्रोत होना चाहिए।
- आवेदक को वेतनभोगी , स्व रोजगार या कोई व्यापारी होना चाहिए।
- उधार कर्ता के पास योग्य/सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए।
PayRupik loan App से लोन लेने हेतु जरूरी दस्तावेज :-
कुछ जरूरी दस्तावेज जो ऑनलाइन आवेदन के दौरान आपसे मांगी जाती है ;
- केवाईसी एड्रेस प्रूफ
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण
- सैलरी स्लिप
- बैंक अकाउंट / पासबुक
PayRupik Personal loan App से पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
PayRupik पर ऑनलाइन लोन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते है ;
Step-1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से PayRupik ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
Step-2. अब अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से साइन अप करें और अकाउंट बनाएं।
Step-3. उसके बाद अपने केवाईसी दस्तावेज अपलोड करें, जिसमें आपकी आईडी, पता प्रमाण और पैन कार्ड शामिल है।
Step-4. आपकी लोन हेतु पात्रता चेक की जाती है जिसके बाद कुछ ही मिनटों में आपकी योग्यता अनुसार आपको क्रेडिट अमाउंट शो हो जाती है।
Step-5. जो लोन राशि आपको अप्रूवल के बाद सीधे आपके बैंक खाते में भेज दी जाती है।
PayRupik loan App customer care number
लोन लेने से सम्बन्धित कोई प्रश्न या समस्या या फिर लोन भुक्तान से जुड़ी कोई जानकारी आपको चाहिए हो तो आप नीचे दिए कांटेक्ट डिटेल से कांटेक्ट कर सकते हो।
Customer Service Number: 022489-30118
Repayment Service : 08045683743
Complaint Number: 08047181465
Email:service@payrupikloan.in
Website: www.payrupikloan.in
निष्कर्ष :-
तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना PayRupik loan App के बारे में की कैसे आप अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन PayRupik loan App से 20,000 रुपए तक के पर्सनल लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं मुझे उम्मीद है आपने इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ा होगा और आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की कैसे PayRupik से ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन करते है तो अगर आपको भी पर्सनल लोन की जरूरत है और आप लोन हेतु पात्रता रखते है तो एक बार जरूर इस ऐप को ट्राई करें शायद यह आपकी वित्तीय समस्या का समाधान कर सके तो आज के लिए बस इतना ही ऐसी ही ऑनलाइन लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस और मनी मेकिंग से संबंधित जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें और अपने उन दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को शेयर करें जो किसी लोन ऐप की तालाश में हैं।
Frequently Asked Questions (FAQ’s) :-
Q. 1. PayRupik loan App से अधिकतम कितने रुपए तक का लोन ले सकते हैं?
PayRupik loan App से न्यूनतम 1,000 रुपए से अधिकत 20,000 रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
Q. 2. PayRupik में लोन पर इंट्रेस्ट रेट क्या है?
PayRupik ऐप पर लिए गए लोन पर आपको 1% से भी कम का इंट्रेस्ट रेट देना होता है।
Q. 3. PayRupik App पर हम अपने लोन स्टेट्स को कैसे चेक कर सकते है?
इस ऐप पर अपनी लोन स्टेट्स चेक करने के लिए आप कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव से संपर्क कर सकते है ये आपको आपकी लोन स्टेट्स के बारे में बता देंगे।
Read Also: LoanFront App Review | LoanFront Instant Loan kaise le
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।
2 thoughts on “PayRupik loan App Online Apply in Hindi|PayRupik loan App se Loan Kaise le”
Comments are closed.