PaySense Personal Loan App : क्या आप भारत में किसी पर्सनल लोन ऐप तलाश रहे हैं? तो आपकी यह तलाश खत्म हुई आप सही जगह पर हैं हम आज के इस आर्टिकल में लेकर आए हैं PaySense ऐप जो की एक व्यक्तिगत ऋण ऐप है जो आकर्षक ब्याज दरों, शून्य कोलेट्रल और लचीली EMI पर 5 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान करता है । तो नमस्कार दोस्तों आप सभिंका स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज के इस आर्टिकल में हम PaySense ऐप के बारे में जानेंगे की PaySense क्या है? और PaySense से ऑनलाइन लोन हेतु कैसे आवेदन कर सकते हैं? तो अगर आपको भी अर्जेंट लोन की जरूरत है तो अभी ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन करे और PaySense एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ।
Table of Contents
PaySense Personal Loan App क्या है?
PaySense एक ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन है जहां से आप न्यूनतम 5000 से अधिकतम 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं बिना किसी क्रेडिट स्कोर के यह ऐप Salaried , self employed और student को लोन ऑफर करता है । यह RBI के साथ पंजीकृत NBFC / Banks के साथ साझेदारी है जैसे Credit Saison India, Fullerton, IIFL, और PayU Finance। PaySense ऐप इंडिया के 180 से भी अधिक शहरों में लोन उपलब्ध कराती है आसान ईएमआई और निश्चित भुक्तान अवधि के साथ इसमें आप बिना किसी पेपरवर्क और बेसिक डॉक्यूमेंट के साथ घर बैठे ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं । तो अभी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें ।
PaySense का उपयोग आप मल्टीपल पर्पज के लिए कर सकते है जैसे : –
• विवाह / शादियों के लिए पर्सनल लोन
• नई / प्रयुक्त कार और दोपहिया के लिए पर्सनल लोन
• शिक्षा के लिए पर्सनल लोन
• चिकित्सा आपात स्थिति के लिए पर्सनल लोन
• उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं के लिए पर्सनल लोन
• क्रेडिट कार्ड बिलों के भुक्तान के लिए पर्सनल लोन
• घर नवीकरण के लिए पर्सनल लोन
• यात्रा के लिए पर्सनल लोन
PaySense Personal Loan App की विशेषताएं :-
चलिए अब इसके कुछ फिचर्स के बारे में जानते है जो इसे अन्य लोन ऐप से अलग बनाती है ।
- इस पर आपको सस्ता इंट्रेस्ट रेट मिलता है ।
- सुविधाजनक और किफायती ईएमआई का विकल्प ।
- दो मिनट में लोन हेतु आवेदन कर सकते है
- बिना किसी पेपरवर्क और न्यूनतम बेसिक दस्तावेज़ीकरण
- कम क्रेडिट स्कोर वालों के लिए यह ऐप लोन उपलब्ध कराता है ।
- अधिकतम 5 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकतें हैं ।
- किसी भी प्रकार का कॉलेटरल नहीं और फ्लेक्सिबल ईएमआई ।
- PaySense भारत के 180 से भी अधिक शहरों में उपलब्ध है ।
- Salaried individual के लिए आसान और जल्दी लोन ।
- आप कई पर्पज के लिए PaySense ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
- अप्रूवल पर तुरंत लोन राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है ।
- बैंक जाने की जरूरत नहीं घर बैठे केवल मोबाइल से लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन।
PaySense Personal Loan Details :-
Loan Amount – न्युनतम 5000 रुपए से 5,00,000 रुपए तक।
Tenure – 3 माह से 60 माह तक ।
Interest Rate – 16 % से 36 % तक ।
Processing fees – 2.5% लोन राशि का
Foreclosure Charge – शेष मूल राशि पर 4% +18% GST।
Late Payment Charges – ₹500 +18% GST (₹590) निर्धारित तिथि पर ईएमआई का भुगतान न कर पाने की स्थिति में।
PaySense Personal Loan App को डाउनलोड कैसे करें?
PaySense एप्लीकेशन को आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और लोन हेतु अप्लाई कर सकते हैं । इसकी ऐप और वेबसाइट दोनों उपलब्ध है और यह केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है । प्ले स्टोर पर इस ऐप को 5 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग 4.2 की है जो काफी अच्छी है । तो अभी PaySense एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और इंस्टेंट पर्सन लोन प्राप्त करें ।
PaySense Personal loan हेतु योग्यता :-
- आपको मूलतः भारत का निवासी होना चाहिए।
- आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
- मुंबई और दिल्ली स्थित उपयोगकर्ताओं के लिए आपका शुद्ध मासिक टेक-होम वेतन ₹18,000 से अधिक होना चाहिए।
- आपका शुद्ध मासिक टेक-होम वेतन अन्य स्थानों के लिए ₹15,000 से अधिक होना चाहिए।
- आपको भारत भर में हमारे द्वारा प्रदान किए जाने वाले 180+ शहरों में से किसी एक पर आधारित होना चाहिए।
PaySense Personal Loan हेतु जरूरी Documents :-
Loan लेने से पहले केवाईसी हेतु आपको कुछ बेसिक दस्तावेजों की जरूरत होती है जिसके होने पर ही आप ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन कर सकते है :
- आईडी प्रूफ (आधार कार्ड / पैन कार्ड/ वोटर आईडी),
- एड्रेस प्रूफ (आधार / यूटिलिटी बिल / रेंटल एग्रीमेंट),
- आय प्रमाण (बैंक स्टेटमेंट) और
- एक फोटो।
PaySense से इंस्टेंट पर्सनल लोन हेतु आवेदन कैसे करें?
अगर आपको भी इंस्टेंट लोन की जरूरत है और आप इस ऐप पर नए हैं तो चिन्ता करने की जरूरत नहीं है हमने नीचे कुछ आसान स्टेप दे दिए है जिसे फॉलो करके आप आसानी से लोन हेतु अप्लाई कर सकते हैं :
स्टेप 1. सबसे पहले PaySense ऑनलाइन लोन ऐप को इंस्टॉल करें।
स्टेप 2. अब इस पर रजिस्टर करें और अपनी पर्सनल लोन हेतु पात्रता को जांचें।
स्टेप 3. अब वेरिफिकेशन के लिए अपनी केवाईसी दस्तावेज अपलोड करे।
स्टेप 4. आवेदन पर ई-हस्ताक्षर करें और शीघ्र स्वीकृति प्राप्त करें ।
स्टेप 5. स्वीकृत होने के बाद, लोन राशि आपके खाते में तुरंत जमा कर दी जाती है ।
PaySense Customer Care Number :-
अगर आपको ऐप पर लोन से संबंधित कोई समस्या है या कोई प्रश्न या क्वारी है तो आप इन्हे ईमेल द्वारा कांटेक्ट कर सकते है :
E-mail ID : support@gopaysense.com
Twitter ID : @gopaysense
Office Address: Jaivilla Dev Shakti, 49 Tilak Road, Navyug Colony, Santacruz West, Mumbai, 400054.
निष्कर्ष :-
तो आज के इस आर्टिकल में आपने जाना PaySense Personal Loan App के बारे में की यह क्या है और कैसे हम ऑनलाइन इससे इंस्टेंट लोन हेतु अप्लाई कर सकते है मुझे आशा है आपको यह जानकारी अच्छे से समझ आई होगी और आप इसे लोन अप्लाई करने में समर्थ हुई होगी अगर आपको इस ऐप पर लोन लेने से सम्बन्धित या कोई अन्य समस्या या आपके कोई प्रश्न है loan लेने को लेकर तो आप हमें कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है निश्चित ही हम आपके समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे तो आज के लिए बस इतना ही इसी तरह की अधिक जनांक्री के लिए हमारे साथ बने रहे और अगर आपको भी इंस्टेंट लोन की जरूरत हैं तो अभी ऐप को डाउनलोड कर ऑनलाइन आवेदन करें और अपने उन दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर करें जिन्हे अर्जेंट लोन की जरूरत है ।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-
Q. 1. क्या PaySense से लोन लेना सुरक्षित है?
हां , PaySense से लोन लेना पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि यह RBI द्वारा रजिस्टर्ड NBFSc के साथ पार्टनरशिप रखती है ।
Q. 2. PaySense App से कितने तक का लोन ले सकते हैं?
PaySense ऐप पर न्यूनतम 5000 रुपए से अधिकतम 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है जो की अप्रूवल के बाद सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है ।
Q. 3. PaySense कितने समय के लिए लोन देती है?
PaySense 30 दिनों से लेकर 60 महीने तक के लिए लोन राशि प्रदान करती है ।
Read Also: SmartCoin से पर्सनल लोन कैसे लें?

1 thought on “PaySense Personal Loan App Apply Online| PaySense App से पर्सनल लोन कैसे लें?”
Comments are closed.