फ़ोन पे से लोन कैसे ले ? | PhonePe se Loan Kaise Le ?

Share this Article

JOIN US

हेलो दोस्तों आप सब स्वागत है हमारे आज के इस न्यू पोस्ट में। आज कल हर दूसरे व्यक्ति को लोन की जरूरत होती है। व्यक्ति लोन लेकर अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर सकता है और एक का हमारा टॉपिक लोन से रिलेटेड ही है और ये टॉपिक है PhonePe se Loan Kaise Le ? आज घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से लोन ले सकते है। आज कल की इस डिजिटल लाइफ की दुनिया में कोई भी लोग घर से बाहर जाना ही नहीं चाहता। व्यक्ति किसी बैंक या वित्तीय संस्थान में जाये बिना लोन लेना चाहता है और उनकी ऐसी ख्वाहिश को पूरा करने ले लिए हम आपको बताने जा रहे है आप इसको पूरा कैसे कर सकते है। बैंको से लोगो को लोन नहीं मिल पाने के कारण लोगो को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कुछ वित्तीय संस्थान व्यक्ति को लोन तो दे देते है पर उनकी ब्याज दरें बहुत ही अधिक होती है लेकिन हम आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन लेने का तरीका बताएंगे। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

PhonePe App क्या है ?

PhonePe एक डिजिटल पेमेंट app है इसके द्वारा आप ऑनलाइन का लेन- देन कर कर सकते है, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है, ऑनलाइन बिल का भुगतान कर सकते है, अपने मोबाइल और DTH का रिचार्ज कर सकते है, एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते है। इससे किसी भी प्रकार का लोन और बीमा करवा सकते है। यह एक safe डिजिटल एप्लीकेशन है और यह RBI और NBFC के द्वारा अप्रूवड है।
PhonePe App को आप Play Store से डाउनलोड कर सकते है और इस app को अभी तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने ऐसी डाउनलोड कर लिया है। इस app ने 4.3 स्टार की रेटिंग प्राप्त की है।

PhonePe से लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility) :-

PhonePe से लोन लेने के लिए किसी भी व्यक्ति को हमारे द्वारा बताये गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होता है। बताये गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद ही व्यक्ति को लोन दिया जाता है अगर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा नहीं होता है तो व्यक्ति को लोन लेने में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लोन लेने के लिए बताया गया क्राइटेरिया निम्न है-
1. लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से 58 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
2. आवेदक की राष्ट्रीयता भारतीय होनी चाहिए।
3. लोन लेने वाले व्यक्ति का PhonePe पर अकाउंट होना चाहिए।
4. आवेदक के पास आय का एक अच्छा स्त्रोत होना चाहिए।
5. आवेदक का सिबिल स्कोर 720 से अधिक होना चाहिए।
6. लोन लेने वाले व्यक्ति के पास KYC डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।
7. आवेदक के पास एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए।

PhonePe से लोन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स :-

PhonePe से लोन लेने के लिए व्यक्ति को कुछ डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है जिनके आधार पर आवेदक को लोन दिया जाता है। ये डाक्यूमेंट्स निम्न है-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र (बिजली, गैस, पानी इत्यादि का बिल)
  • फोटो

PhonePe से लोन की विशेषतायें :-

PhonePe से लोन लेने के लिए कुछ विशेषताओं का ध्यान होना जरूरी है ये विशेषताएं निम्न है-

  • PhonePe एक सुरक्षित एप्लीकेशन है जो पूरे भारत में आवश्यक लोगो को लोन देती है।
  • PhonePe से आप ऑनलाइन लोन ले सकते हैं।
  • PhonePe आपको 45 दिनों के लिए बिना ब्याज पर लोन देते हैं यह app उन लोगो के लिए अच्छा है जिनको तुरंत लोन की आवश्यकता होती है।
  • PhonePe द्वारा बताई गयी क्राइटेरिया को पूरा करने पर आपके बैंक अकाउंट में लोन राशि तुरंत ट्रान्सफर कर दी जाती है।
  • लोन लेने के लिए आपको बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।

PhonePe se Loan Kaise Le ? प्रोसेस (Process) :-

PhonePe से आप कभी भी Direct लोन नही ले सकते हैं। लोन लेने के लिए आपको अन्य किसी app का उपयोग करना होता है उस app का use करके ही आप लोन ले सकते है। PhonePe App का जिन कंपनियों के साथ उसकी पार्टनरशिप है उन कंपनियों का सहारा ले कर आप लोन ले सकते है। आपको प्ले स्टोर से कुछ app जैसे Kreditbee, Flipkart, MoneyView, Navi आदि को डाउनलोड करके उस पर रजिस्ट्रेशन करके आप लोन ले सकते है।
लोन लेने का प्रोसेस आपको नीचे बताया जा रहा है –
Step 1. सबसे पहले आपको PhonePe App को डाउनलोड करना होगा और मोबाइल नंबर डालकर PhonePe App में रजिस्टर कर ले।
Step 2. अब आपको अपना बैंक अकाउंट PhonePe से लिंक करे जिससे आपका PhonePe अकाउंट Active हो जायेगा।
Step 3. अब आपको recharge & bills ऑप्शन के see all पर क्लिक करना होगा और फिर Financial Services & Taxes ऑप्शन के loan repayment ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 4. अब आपको यह कुछ app और कंपनियों के नाम दिखाई देंगे फिर आपको दिखाई दिए कोई भी एक app जैसे Flipkart, MoneyView App डाउनलोड करना होगा। फिर MoneyView App में उसी मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें और आपका MoneyView App में भी अकाउंट बन जायेगा।
Step 5. लोन लेने के लिए अब अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी और फिर अपने हिसाब से Select your loan plan पर क्लिक करना होगा।
Step 6. अब आपको सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा
Step 7. अब लोन अप्रूवल होने के बाद आपको तुरंत लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में मिल जायेगा।
इस प्रकार आपको बताये गए स्टेप को फॉलो करके आप तुरंत लोन ले सकते है।

PhonePe लोन का Interest Rate और Loan Amount :-

PhonePe App से आप 5 हजार से लेकर 70 हजार रूपये तक लोन ले सकते हैं, लोन राशि आवेदक के प्रोफाइल पर निर्भर करती है। जिन लोगो को इंस्टेंट लोन की आवश्यकता होता है उनके लिए फ़ोनपे app एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
यदि आप 45 दिनों के लिए लोन लेते है तो आपको किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना होता है मतलब आपकी लोन अमाउंट पर इंटरेस्ट रेट 0% होता है।
अगर 45 दिनों से अधिक समय के लिए आप लोन लेते हैं तो ब्याज दरें आपकी प्रोफाइल और लोन राशि के आधार पर निर्धारित की जाती हैं। PhonePe App से लोन लेने पर 16% से लेकर 39% तक का ब्याज लगता है।

PhonePe App से लोन जमा करने की अवधि (Loan Tenure) :-

PhonePe App से लोन लेने पर आपको लोन राशि वापस लौटाने के लिए 2 महीने से लेकर 6 महीने तक का समय मिलता है। जैसा की हमने आपको पहले भी बताया है की अगर आप 45 दिनों के अंदर लोन की राशि चुका देते हैं तो आपको 0% ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।

PhonePe App से लिए गए लोन का उपयोग :-

PhonePe से Loan मिलने के बाद आप उस राशि का उपयोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते है। आप निम्न कार्यो के लिए लोन राशि का उपयोग कर सकते है-

  • लोन राशि का उपयोग ऑनलाइन खरीददारी के लिए कर सकते हैं।
  • अपने बच्चों की शिक्षा को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन बिल भर सकते हैं।
  • अपने घर की मरम्मत करवाने के लिए लोन राशि का उपयोग कर सकते हैं।
  • कही घूमने जाने के लिए कर सकते हैं।
  • शादी – विवाह के लिए लोन राशि का उपयोग कर सकते हैं।
  • बताये गए जैसे कई कामों के लिए आप इस राशि का उपयोग कर सकते है।

PhonePe App से लोन के बारे में लेखक का सुझाव :-

PhonePe App से लिया गया लोन एक सिक्योर्ड लोन होता है। इस लोन के बारे में मेरा यही सुझाव है की अगर किसी भी व्यक्ति को इंस्टेंट लोन की आवश्यकता है तो वह PhonePe App से लोन आसानी से ले सकता है। इस लोन को आप विभिन्न कार्यो में खर्च कर सकते है। किसी न किसी व्यक्ति को लोन की आवश्यकता तो होती ही है तो वह ये लोन ले सकता है। फ़ोनपे से लोन लेने का तरीका आसान है इस लिए कोई भी व्यक्ति आसानी से लोन ले सकता है

PhonePe Customer Care Number :-

यदि आपको PhonePe App से लोन लेने में किसी भी प्रकार की दिक्कत या समस्या आती है तो आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने अपनी समस्या का हल निकाल सकते है और आपकी समस्या का समाधान भी जल्दी किया जाता है फोनपे के कस्टमर केयर नंबर है – 080-68727374 / 022-68727374

Read More

Conclusion :-

हमने आपको अपने आज के इस आर्टिकल में बताया है की आप PhonePe se Loan Kaise Le ? हमारे द्वारा बताई गयी बातें आपको समझ में आई होगी इस बात की हम आशा करते है। जिस भी व्यक्ति को instant loan की आवश्यकता होती है वो PhonePe से आसानी से लोन ले सकता है और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकता है। आज कल की इस लाइफ में हर दूसरे व्यक्ति को लोन की जरूरत तो पड़ती ही है और लोन ना मिल पाने के कारण उसे कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है। वे लोग इन समस्याओं से ना गुजरे ऐसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने आपको बताया है की आप किस प्रकार इंस्टेंट लोन ले सकते है। जिस भी व्यक्ति को इंस्टेंट लोन चाहिए वे हमारे इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े ये आपके लिए अच्छी साबित होगी।

FAQs :-

Q 1. PhonePe से कितना लोन मिल सकता है ?

Ans. 5 हजार से लेकर 50 हजार

Q 2. PhonePe पर 0% ब्याज पर लोन मिल सकता है ?

Ans. 45 दिनों के लिए PhonePe पर 0% ब्याज पर लोन मिल सकता है।

Q 3. PhonePe से लोन के लिए आयु न्यूनतम कितनी होनी चाहिए ?

Ans. 18 वर्ष न्यूनतम आयु होनी चाहिए।


Share this Article

4 thoughts on “फ़ोन पे से लोन कैसे ले ? | PhonePe se Loan Kaise Le ?”

Leave a Comment