PLI Endowment Plan Santosh Benefits and Features in Hindi

PLI Endowment Plan Santosh Benefits and Features in Hindi

Share this Article

JOIN US

नमस्कार दोस्तों आज हम पोस्टल लाइफ insurance के PLI Endowment Plan Santosh के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। यह पॉलिसी नौकरी करने वाले बीमाधारकों के लिए सबसे अच्छी है। इस प्लान की सबसे अच्छी बात है की बीमाधारक अपने इच्छा अनुसार पॉलिसी की maturity का चुनाव कर सकता है। इस प्लान को हर व्यक्ति नहीं ले सकता है।

कौन कौन व्यक्ति प्लान संतोष को ले सकते है ?

  • इस प्लान को वही व्यक्ति ले सकते है जिनके बारे में हम निचे चर्चा करेंगे।
  • जो व्यक्ति NSE/BSE में रजिस्टर कम्पनी में काम करते हो।
  • जो व्यक्ति central govt.employee हो वह इस प्लान को ले सकते है।
  • जो व्यक्ति state govt. employee हो वह भी इस प्लान को ले सकते है।
  • अर्द्ध सरकारी संस्थान में काम करने वाले व्यक्ति भी ले सकते है।
  • पेशेवर व्यक्ति भी इस प्लान को ले सकते है जैसे डॉक्टर वकील इंजीनियर आदि
  • सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में काम कर रहे व्यक्ति भी इस प्लान को ले सकते है।

PLI Endowment Plan Santosh के लिए Eligibility

  • इस प्लान को लेने के लिए कम से कम उम्र 19 वर्ष है और अधिक से अधिक उम्र 55 वर्ष होनी चाहिए।
  • इस प्लान को लेने के बीमाधारक को यह चुनाव करना होता है की उसको maturity कब लेनी है। इसके लिए आपको 7 ऑप्शन मिलते है- 35 वर्ष, 40 वर्ष, 45 वर्ष, 50 वर्ष , 55 वर्ष, 58 वर्ष, 60 वर्ष
  • इस पॉलिसी में कम से कम sum assured 20000 रूपये है और अधिकतम 50 लाख रूपये तक है।

प्लान संतोष में प्रीमियम पेमेंट मोड

इस पॉलिसी में बीमाधारक को प्रीमियम पेमेंट करने के 4 मोड मिलते है।

  • Monthly
  • Quarterly
  • Half yearly
  • Yearly

PLI Endowment Plan Santosh में डेथ बेनिफिट

इस प्लान में पॉलिसी पीरियड के दौरान यदि बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो बीमाधारक के नॉमिनी को डेथ बेनिफिट के रूप में sum assured + जितने वर्ष पॉलिसी चली है उतना बोनस मिलेगा।

PLI Santosh Bonus Rate कितनी है?

pli santosh प्लान में बोनस रेट 52 रूपये प्रति 1000 रूपये पर है।
अगर अपने 5 लाख का बीमा धन लिया है तो आपको एक साल में कितना मिलेगा
500000 /1000 *52 =26000

प्लान संतोष में लोन facility क्या है

इस प्लान में लोन लेने के लिए बीमाधारक को कम से कम 3 वर्ष तक का प्रीमियम भुगतान करना होगा। उसके बाद बीमाधारक लोन ले सकता है।

PLI Endowment Plan Santosh में सर्रेंडर वैल्यू

इस प्लान में अगर बीमाधारक को पॉलिसी सर्रेंडर करवानी है तो उसको कम से कम 3 वर्ष का प्रीमियम देना होगा।

PLI Endowment Plan Santosh में tax Benefits

इस प्लान में प्रीमियम भुगतान पर 80c के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है और maturity राशि पर 10d तहत टैक्स बेनिफिट है।

Read More


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *