Post Office Monthly Income Scheme in Hindi

Share this Article

JOIN US

Post Office Monthly Income Scheme : हम सभी बचपन में अपनी दादी, नानी या बड़े लोगों से सुंगराए हैं की किस तरह से उनके जमाने में लोग एक दूसरे को चिट्ठी भेजा करते थे । जैसे आज कम्युनिकेशन के लिए हम मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं उसी तरह से पहले के टाइम में लोग एक दूसरे से कम्युनिकेशन के लिए पत्र भेजा करते थे लेकिन पोस्ट ऑफिस का उपयोग क्या पत्र भेजने में किया जाता था ,जी नहीं। भारत सरकार ने पोस्ट ऑफिस को एक बेहद ही बड़े लेवल पर बैंक के समान बना दिया है । जिस तरह हम बैंक में पैसों का लें देन करते हैं , डेविड कार्ड बनवाते है ,लोन के लिए अप्लाई करते है ठीक उसी तरह से हम वो सारे काम पोस्ट ऑफिस में कर सकते है और बहुत लोग पोस्ट ऑफिस की योजना के बारे में नहीं जानते हैं । यहां बहुत ही अच्छी अच्छी फाइनेंशियल स्कीम होती है जिस पर हमे एक बहुत अच्छा इंट्रेस्ट मिलता है और ये स्कीम 100 प्रतिशत सुरक्षित और गारंटी वाली होती है।तो आज के इस आर्टिकल में हम पोस्ट ऑफिस के एक ऐसी स्कीम के बारे में जानेंगे जो की हमारे महिने के इनकम का सोर्स बन सकती है । तो चलिए जानते हैं वह कौन सी स्कीम है ।

पोस्ट ऑफिस की एक बहुत ही पॉपुलर स्कीम है जिसका नाम है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम यानी MIS ये स्कीम बहुत ही कम समय में पॉपुलर हो गई इसके पॉपुलैरिटी का मुख्य कारण है इसमें मिलने वाला इंट्रेस्ट रेट और प्रति महीने क्रेडिट किए जाना वाला अमाउंट लेकिन फल जानते है आखिर MIS स्कीम है क्या ?

MIS योजना क्या है ?

जैसे की आप को नाम से भी समझ आ रहा होगा की ये एक मंथली इनकम स्कीम है यानि की इस योजना में हम जो भी पैसा जमा करते हैं उस पर जो भी इंट्रेस्ट लगेगा वह राशि हमें हमारे अकाउंट में हर महीने क्रेडिट कर दिया जायेगा इसका मतलब ये स्कीम हमे रेगुलर इनकम देने वाली स्कीम है । अब जानते है MIS स्कीम में अकॉउट ओपन करने हेतु योग्यता क्या है ?

Post Office Monthly Income Scheme हेतु योग्यता :-

  1. इस स्कीम में कोई भी भारतीय जिसकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा है अपना अकांउट ओपन कर सकता है ।
  2. इसके साथ ही साथ अकांउट खुलवाने पर मिनिमम डिपॉजिट आपको 1000 रुपए का करना होगा ।
  3. इस स्कीम में अधिकतम अमाउंट के लिए भी एक लिमिट रखी गई है आप इसमें अधिकतम 4.5 लाख रुपए तक इनवेस्ट कर सकते हो।
  4. अगर आप ज्वाइंड अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं तो उसकी सुविधा भी इसमें दो गई है ।
  5. फिर आपकी अधिकतम इंवेस्टमेंट लिमिट 9 लाख तक हों जाएगी और आपको इंट्रेस्ट भी उसी अमाउंट पर मिलेगा ।

MIS योजना हेतु मैच्योरिटी पीरियड :-

इस स्कीम की मैच्योरिटी पीरियड है 5 साल की मतलब की 5 साल तक इस स्कीम से आपको मंथली पैसे मिलते रहेंगे ।आप मैच्योरिटी पीरियड को न ही बढ़ा सकते हैं और न ही उसको कम करवा सकते हैं लेकिन मान लीजिए किसी इमरजेंसी में आप अकाउंट क्लोज कराना चाहते हैं यानि की प्रीमेच्योर क्लोजर का भी ऑप्शन है लेकिन प्रीमेच्योर क्लोजर में अमाउंट खोलने के एक साल के बाद ही अलाउड होगा और इसमें डेडक्शन चार्ज भी एप्लिकेबल होते हैं । अगर आप तीन साल के पहले कभी भी अकांउट क्लोज कराना चाहते हैं तो आप के प्रिंसिपल अमाउंट पर 2% का डिडक्शन चार्ज लगेगा और यदि आप अपना अकाउंट 3 साल के बाद क्लोज करवाना चाहते हैं तो 1% का डिडक्सन चार्ज लगेगा इसके अलावा आप इसमें नॉमिनी फाइल्स भी कर सकते हैं ये स्कीम मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस द्वारा संचालित है इसलिए सेफ्टी का तो कोई सवाल ही नहीं आता इसमें आपकी निवेश पर गारंटी 6.6% मिलता है मतलब आप जो भी राशि निवेश करेंगे उस पर 6.6% प्रति वर्ष के साथ हर महीने आपके अकांउट में भेज दिया जायेगा । चलिए अब जानते है आपकी निवेश के अकॉर्डिंग आपको कितने रिटनर्न्स मिलेंगे उसके लिए आप नीचे दिए सारणी को देख सकते हैं की आपकी निवेश के हिसाब से आपको कितनी राशि महीने में क्रेडिट की जायेगी ।

Post Office Monthly Income Scheme Calculator

Investment(Rs.)PeriodIntrestMonthly Income (Rs.)
1,00,0005 Year6.60%550
2,00,0005 Year6.60%1100
3,00,0005 Year6.60%1650
4,50,0005 Year6.60%2475
9,00,0005 Year6.60%4950

तो आप खुद ही इस टेबल को देख कर समझ सकते है की यह योजना एक रेगुलर इनकम सोर्स के लिए बेहतर स्कीम है । अब हम बात करते हैं इसमें जो निवेश हम करते है उस पर टैक्स बेनिफिट क्या मिलते है

MIS Tax Benefits :-

  1. इस योजना में कोई भी TDS डिडक्ट नहीं किया जाता है।
  2. इस योजना में सेक्शन 80C का कोई टैक्स बेनिफिट्स नही मिलता है
  3. सामान्यतः पोस्ट ऑफिस की सभी योजना में सेक्शन 80C का 5 लाख तक का टैक्स बेनिफिट्स मिलता है लेकिन इस योजना में यह बेनिफिट नही मिलता है।
  4. अगर आप इनकम टैक्स कैटेगरी में आते हैं तो जो भी इंट्रेस्ट आपने लिया है रहेगा और अगर टैक्स कैटेगरी में नहीं आते हैं तो इंट्रेस्ट पर आपको कोई भी टैक्स नहीं देना पढ़ता है।

Post Office Monthly Income Scheme हेतु आवेदन कैसे करें :-

MIS योजना हेतु आवेदन किसी भी पोस्ट ऑफिस से कराया जा सकता है इसमें एक फायदा यह भी मिलती है की अगर आपकी लोकेशन भी बदल जाती है तो अपना अपना अकांउट उसी लोकेशन में भी ट्रांसफर करवा सकते हैं और साथ में अकांउट आपको पोस्ट ऑफिस में जा के खुलवाना पड़ेगा । अभी तक पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन आवेदन कराने की सुविधा नहीं है ।

निष्कर्ष :-

तो आज के इस आर्टिकल में आप ने जाना पोस्ट ऑफिस के MIS योजना के बारे में और इसमें निवेश पर आपको कितना फायदा है तो मुझे आशा है यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रही होगी तो आप जरूर इस योजना हेतु अप्लाई करें और इस योजना में निवेश करके प्रति माह अच्छी राशि पाएं । और अगर आपको यह आर्टिकल उपयोगी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और इस योजना के बारे में अपने सुझाव कॉमेंट बॉक्स में जरूर दें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-

1. Post Office MIS योजना क्या है ?

इस योजना में निवेश पर आपको प्रति माह एक निश्चित आय मिलती है यह इंडिया पोस्ट ऑफिस की योजना है जिसमे कोई भी जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो भारत का नागरिक हो इस लाभ को उठा सकता है ।

2. Post Office MIS के फायदे क्या है?

इस स्कीम में निवेश पर आपको प्रति माह एक निश्चित इनकम मिलती है जो की आपके निवेश किए गए राशि के सालाना इंट्रेस्ट रेट के हिसाब से मिलती है ।

Read Also : postal life insurance


Share this Article

4 thoughts on “Post Office Monthly Income Scheme in Hindi”

Leave a Comment