Post Office Recurring Deposit Scheme– नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज हम बात करने वाले है एक ऐसे योजना की जहां 1000 रुपए जमा करने पर मेच्योरिटी पर हमे 70,000 रुपए मिलेंगे लेकिन ये पैसे हमे कितने सालों में मिलेंगे और कैसे मिलेंगे जानेंगे आज के इस आर्टिकल में तो लास्ट तक इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
आज के आर्टिकल में हम पोस्ट ऑफिस की एक बेहतरीन योजना के बारे में जानने वाले है जिसका नाम है पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम । जिसे बहुत सारे लोग पोस्ट ऑफिस की गुल्लक स्कीम भी कहते हैं क्योंकि इसमें हम गुल्लक की तरह थोड़े थोड़े पैसे डाल कर अपने सेविंग को स्टोर कर सकते हैं । तो चलिए एक एक करके जानते हैं । सबसे पहले जानते हैं की ये पोस्ट ऑफिस गुल्लक स्कीम या फिर पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम क्या है?
Table of Contents
Post Office Recurring Deposit Scheme क्या है?
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में हम थोड़े थोड़े निवेश से हम एक बड़ा फंड सेव कर सकते हैं इसमें हमे अधिकतम लिमिट नहीं दी जाती है । पोस्ट ऑफिस आर डी में हमारा निवेश सुरक्षित रहता है । इस स्कीम को भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है । इस योजना में न्यूनतम 100 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं और जितना चाहे उतना अवधि तक के लिए निवेश कर सकते है। पोस्ट ऑफिस आर डी एक तरह से डिपॉजिट स्कीम है जिसमे की हम थोड़े थोड़े पैसे एक निश्चित अवधि के लिए डाल के अच्छी सेविंग कर सकते है और सुरक्षित रख सकते हैं । पोस्ट ऑफिस आर डी एक ऐसी स्कीम है जो सभी इनकम ग्रुप के लोगों के लिए वैलिड है चाहे वो सैलरी पर्सन हो, बिजनेस मैन हो, छोटे दुकानदार हो या फिर कोई स्टुडेंट हो सभी के लिए योग्य है चलते अब जानते है की आर डी ओपन करवाने हेतु एलिजिबिलिटी क्या है?
Post office RD Scheme हेतु योग्यता और फिचर्स :-
- कोई भी आवेदक जो भारत का निवासी हो इस स्कीम हेतु आवेदन कर सकता है ।
- इसमें माइनर अकांउट भी खुलवा सकते है जिसे केवल पेरेंट्स या गार्डियन ही ऑपरेट कर सकते हैं।
- इसके अलावा इसमें 10 साल से ऊपर का भी माइनर अकांउट ओपन करवाया जा सकता है ।
- इसमें हमे सिंगल या ज्वाइन्ड दोनो के लिए फैसिलिटी मिलती है ।
- खास बात ये भी हैं की आप यहां जितने चाहे उतने अकांउट खिलवा सकते हैं।इसमें आप 2,3,4,5 अकाउंट्स भी ओपन करवा सकते हैं ।
- इसके अलावा हम कुछ और फीचर्स की बात करें तो इसमें हमे नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है ।
- इसको हम एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर भी करवा सकते है इसका मतलब ये अकाउंट हमारे लिए फैक्सिबल है । अब जानते है इसके हमे इंट्रेस्ट रेट क्या मिलता है ।
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में इंट्रेस्ट रेट क्या है
तो अगर हम अप्रैल 2022 की बात करें तो अभी इसमें करेंटली इंट्रेस्ट रेट 5.8% का है जो की कई बैंक से काफी बेहतर है । इसमें मिलने वाला इंट्रेस्ट रेट त्रैमासिक जोड़ा जाता है ।यहां अगर हम पोस्ट ऑफिस आर डी 5 वर्ष का उदाहरण लेते है तो मैच्योरिटी अमाउंट के लिए आप नीचे सारणी देख सकते हैं ।
Post Office RD Scheme हेतु मेच्योरिटी कैलकुलेशन :-
Monthly Investment | Maturity Amount (SYR) |
Rs.500 | Rs.34,848 |
Rs.1000 | Rs.69,697 |
Rs.10000 | Rs.6,96,967 |
तो छोटे छोटे निवेश से आप अपने लिए एक बड़ी फंड इकट्ठी कर सकते हो। तो चलिए अब जानते हैं की इसमें हम न्यूनतम और अधिकतम कितनी इंवेस्टमेंट कर सकते हैं ।
Post Office RD Scheme हेतु न्यूनतम और अधिकतम निवेश :-
तो पोस्ट ऑफिस आर डी स्कीम में हम न्यूनतम 100 रुपए की निवेश से शुरू कर सकते हैं और इसमें अधिकतम की कोई सीमा नहीं है तो चलिए अब जानते है की पोस्ट ऑफिस आर डी स्कीम के जरिए हमे लोन की क्या फैसिलिटी मिलती है ।
Post Office Recurring Deposit Scheme में लोन फैसिलिटी :-
मान लीजिए यदि आपको कोई इमरजेंसी आ जाती है तो हमे इसके अगेंस्ट लोन भी मिल सकता हैबलेकिन यहां पर ये बस ये बात ध्यान रखनी है जब भी लोन लेना चाहते है तब तक हमारा अकाउंट 1 वर्ष पुराना हो जाना चाहिए । तो एक साल पूरा करने के बाद ही अपने कुल निवेश के 50% तक का लोन ले सकते हैं। लोन का जो रेट होगा वो आर डी के रेट से 2% से अधिक होगा और लोन का रिपेमेंट हम इंस्टॉलमेंट या फिर लंबसंभ किसी भी तरीके से कर सकते हैं और किसी स्थिति में हम लोन चुकाने में सक्सेसफुल नही हो पाते है तो मेच्योरिटी अमाउंट से वह डिडिक्ट हो जायेगा । आप जानते है की यदि किसी माह हम अपनी इंस्टॉलमेंट डिपोजिट नहीं कर पाते है तो हमे कितनी पेनलिटी देनी पड़ती है आइए जानते हैं ।
Post Office RD Scheme Penalty :-
तो इस स्कीम में हमे हर 100 रुपए पर 1 रुपए की पेनालिटी देनी होगी आइए इसे एक उदहारण से समझते हैं मान लीजिए की हम हर महीने 1000 रुपए आर डी अकांउट में निवेश करते हैं तो माना की 3 महीने तक हमे किसी रीजन की वजह से डिपॉजिट नहींकर पाएं है तो तीन महीने का डिपोजिट हुआ 3000 रुपए और पेनालिटी हुई 30 रुपए तो हमे कुल राशि जो डिपॉजिट करनी होगी वो होगी 3030 रुपए और उसके बाद आगे के माह को हम इस तरह से डिपोजिट कर सकते हैं । चलिए अब हम जानते है की RD अकाउंट हम किस तरह से ओपन करवा सकते हैं ।
Post Office RD Account कैसे ओपन करें
तो इसके लिए हमारे पास दो ऑप्शन है एक तो हैं ऑफलाइन जिसमे नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेज जमा करें फिर अपना अकाउंट ओपन करा सकते हैं ।
अब दूसरा है ऑनलाइन यानि पोस्ट ऑफिस में अगर पहले से हमारा सेविंग अकांउट है और हमे इंटरनेट बैंकिंग भी लेनी है तो हम ऑनलाइन ही अपना आर डी अकांउट ओपन करवा सकते हैं तो इसके लिए जो भी जरूरी चीजे है उसे पूरा कर ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते हैं ।अब मान लीजिए हमे आर डी 5 वर्ष के प्लान में निवेश किया है और उसे मैच्योरिटी के बाद एक्सटेंड कराना चाहते हैं तो कैसे होगा? तो 5 सालों के बाद जितने समय के लिए हम चाहे उसे एक्सटेंड करवा सकते हैं और जितना भी हम एक्सटेंड करते है उसके लिए इंट्रेस्ट रेट सेम होगा । एक्सटेंशन की एक खास बात ये है की हम जब भी चाहे उसे बंद कर सकते हैं हमे उस पर कोई भी एक्स्ट्रा चार्जेस नहीं देने होंगे ।
निष्कर्ष :-
तो इस आर्टिकल में हमने जान लिया है की आर डी स्कीम क्या है और इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मुझे आशा है यह आपके लिए उपयोगी रही होगी और इसके फायदे भी आपको पता चल गए होंगे तो बिना समय गवाएं आप भी इस स्कीम में जरूर निवेश करे और अपने भविष्य को सिक्योर करें इस पोस्ट ऑफिस कि योजना के साथ तो आज के लिए बस इतना ही इस योजना के बारे में आपकी राय हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर दें ।
Read Aslo : post office monthly income scheme in hindi
