Postal Life Insurance – पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करने पर हमे कुछ ही समय में 50 लाख तक का सम एश्योर्ड (sum Assured) मिलेगा कौन सी है ये स्कीम , इन्वेस्टमेट की क्या एलिजिबिलिटी है और महीने का कितना प्रिमियम देना होगा जानेंगे आज के इस आर्टिकल में ।
आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इंडिया के सबसे पुराने लाइफ इंश्योरेंस प्लान की जी हां मैं बात कर रहा हु पोस्ट आफिस लाइफ इंश्योरेंस के बारे में । पोस्ट ऑफिस लाइफ इंश्योरेंस यानी की डाक जीवन बीमा योजना को 1884 में शुरू किया गया था तो एक एक करके जानते है प्लान के बारे में पूरी जानकारी। सबसे पहले जानते है पोस्ट ऑफिस लाइफ इंश्योरेंस के फीचर्स के बारे में
Table of Contents
Postal Life Insurance/डाक जीवन बीमा के फीचर्स :-
- इस इंश्योरेंस प्लान को भारत सरकार द्वारा रेगूलेट किया जाता है इसका मतलब है की हमारे डिपॉजिट , प्रीमियम और कवर्स सब कुछ सुरक्षित रहता है।
- इसमें हमे low premium और high Bonus की सुविधा भी मिलती है यानी की कम से कम प्रीमियम पर मैच्योरिटी पर हम अच्छा कवर पा सकते हैं ।
- इसके साथ ही साथ इसमें हमे सेक्शन 80c के अंदर टैक्स बेनिफिट भी मिलता है तो टैक्स ट्रीटमेंट के मामले में भी ये स्कीम काफी बेहतरीन है।
पोस्ट ऑफिस लाइफ इंश्योरेंस के प्रकार :-
तो चलिए अब जानते हैं की पोस्ट ऑफिस लाइफ इंश्योरेंस कितने प्रकार के होते हैं तो सामान्य रूप से पोस्ट ऑफिस लाइफ इंश्योरेंस 2 तरह के होते हैं –
1. Postal Life Insurance /डाक जीवन बीमा योजना
पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस को सभी एम्प्लॉय (employ) के लिए बनाया गया है यानि के ऐसे एंप्लॉयज जो की सेंट्रल गवर्नमेंट या फिर स्टेट गवर्नमेंट के लिए काम करते हैं और साथ ही किसी पब्लिक सेक्टर में काम करने वाले एंप्लॉयस , पारा मिलिट्री फोर्सेज में हो , डॉक्टर्स हो, इंजीनियर हो , प्रोफीसर्स हो आदि पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
2. Rural Postal Life Insurance / ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना
जबकि यह इंश्योरेंस उन लोगों के लिए है जो लोग ग्रामीण इलाके से आते हैं या फिर एंप्लॉइज नहीं है वो लोग रूलर पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के लिए एलिजिबल होते हैं ।
Postal Life Insurance और ग्रामीण लाइफ इंश्योरेंस के पॉलिसी क्या हैं
पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस और ग्रामीण लाइफ इंश्योरेंस में 6 तरह के पॉलिसी होते है –
- Whole Life Assurance (Suraksha)
- Convertible Whole Life Assurance (Suvidha)
- Endowment Assurance (Santosh)
- Joint Life Insurance (Yugal Suraksha)
- Anticipated Endowment Assurance (Sumangal)
- Children Policy (Baal Jeevan Bima)
इन 6 पॉलिसी में अगर हम बाल जीवन बीमा को छोड़ दे तो बाकी के जो पांच पॉलिसी में से हमे सबसे ज्यादा फायदा Endowment Assurance (Santosh) में मिलता है ।
तो अब हम यहां संतोष पॉलिसी के फीचर्स और बेनिफिट्स के बारे में बात करेंगे ।
Endowment Assurance (Santosh) के फीचर्स और बेनिफिट्स :-
- पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस में एंडोवमेंट एश्योरेंस को EA Santosh और रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस में इसे EA Gram Santosh के नाम से जाना जाता है ।
- इसमें न्यूनतम आयु 19 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिए । इसका मतलब है की इस प्लान का लाभ सिर्फ 19 से 55 वर्ष के बीच के लोग ही उठा सकते है।
- पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस में हम न्यूनतम पॉलिसी 20,000 रुपए की ओर अधिकतम 50,000 रुपए तक की करवा सकते हैं जब की रूरल पोस्टल लाइफ में हम न्यूनतम 10,000 रुपए और अधिकतम 10 लाख रुपए तक की पॉलिसी करवा सकते हैं ।
- अब अगर हम इसमें बोनस की बात करें तो पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस में हमे हर 1000 रुपए पर 52 रुपए का बोनस और रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेन्स में हर 1000 रुपए पर 48 रुपए का बोनस मिलता है । लेकिन अगर हम पॉलिसी के 5 साल पूरा होने के पहले सरेंडर कर देते हैं तो हम बोनस हेतु योग्य नहीं होते है ।
- इसके साथ ही साथ हम तीन साल की पॉलिसी पूरा करने के बाद लोन के लिए भी एलिजिबल हो जाते हैं।
- इसमें हमें लाइफ कवर 35 – 40 वर्ष, 40 – 45 वर्ष, 55 – 55 वर्ष या 55 वर्ष 60 वर्ष की आयु तक मिलता है तो हम जिस भी आयु तक लाइफ कवर पाना चाहते हैं उसका चुनाव हम इस तरह से कर सकते हैं और उस उम्र पर ये पॉलिसी मेच्योर हो जायेगी ।
- और यदि किसी कारणवश हम इस स्कीम को सरेंडर भी करना चाहते हैं तो पॉलिसी शुरू करने के 3 साल के बाद हम सरेंडर कर सकते हैं ।
चलिए अब इसके प्रीमियम को अब हम एक उदाहरण से समझते हैं-
मान लीजिए की किसी 30 वर्ष के व्यक्ति ने इस पॉलिसी को लिया है कुछ 10 लाख के सम एश्योर्ड के साथ और इसकी मैच्योरिटी सिलेक्ट की गई है 50 वर्ष की यानि की ये पॉलिसी 50 वर्ष के होने पर मेच्योर हो जायेगी । तो इसके लिए उस पॉलिसी होल्डर को 20 साल तक हर महीने 4000 रुपए का प्रिमियम देना होगा । और पॉलिसी मेच्योर होने पर यानि की 50 साल के होने पर उस व्यक्ति को मैच्योरिटी अमाउंट जो मिलेगा वो होगा 20 लाख 40 हजार रुपए का और ये मैच्योरिटी अमाउंट टैक्स फ्री होगा क्योंकी इसमें हमे सेक्शन 80C के अंदर 1.5 लाख तक का टैक्स बेनिफिट मिलता है ।
इसके साथ अगर पॉलिसी होल्डर के मैच्योरिटी के पहले मौत हो जाती है तो डेथ बेनिफिट का जो भी राशि होगा वो नॉमिनी को दे दिया जायेगा ।
Postal Life Insurance हेतु जरूर दस्तावेज:-
चलिए अब जानते है इस पॉलिसी को खरीदने के लिए हमें कौन कौन से दस्तावेज लगेगा और हम इसे कैसे अप्लाई कर सकते हैं –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अगर आप एक एम्प्लॉय है तो अपने कार्यालय के अथोराइज पर्सन की एक्नोलेजमेंट लेटर जरुरी होगी।
पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के लिए आवेदन कैसे करें –
इस इंश्योरेंस प्लान को आवेदन करने के लिए हम इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट www.indiapost.gov.in से या इसकी एप्लीकेशन से भी ले सकते हैं और साथ ही नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर भी आप इस लाइफ इंश्योरेंस हेतु आवेदन कर सकते है।
निष्कर्ष :
तो आज का यह आर्टिकल यही समाप्त होता है हमे आशा है इसे पढ़ने के बाद आप पूरी तरह से जान गए होंगे पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के बारे में और इसके फायदे के बारे में तो किस बात का इंतजार कर रहे हैं अभी अपनी नजदीकी डाक घर जाकर आवेदन करें । और अपने जीवन का बीमा करा कर खुद के भविष्य को सुरक्षित बनाएं ।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :
पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस में कौन सी पॉलिसी अच्छी है?
पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस में Endowment Assurance (Santosh) पॉलिसी सबसे अच्छी है ।
क्या मैच्योरिटी से पहले पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस से पैसे निकाल सकता हूं?
हां आप अगर किसी कारण पास पॉलिसी से सरेंडर करना चाहतें हैं तो पॉलिसी के शुरू होने के 3 साल बाद आप सरेंडर कर पैसे ले सकते हैं ।
क्या पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस LIC से बेहतर है ?
पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस बहुत ही कम प्रीमियम रेट के साथ आता है और बोनस भी अच्छी देता है इसलिए मैं कहूंगा की एलआईसी से यह बेस्ट है ।
Read Also

My policy have matured but my bond is lost.I have my passbook with entry of all payments. Can i get back my due amount of money.?
apko post office ja kar duplicate policy bond issue karwa sakte ho