Pradhan Mantri Awas Yojana|PMAY| प्रधानमंत्री आवास योजना|Benfits and All Details in Hindi

Pradhan Mantri Awas Yojana|PMAY| प्रधानमंत्री आवास योजना|Benfits and All Details in Hindi

Share this Article

JOIN US

नमस्कार दोस्तों आज हम इस लेख में हम आपको Pradhan Mantri Awas Yojana से जुडी सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करेंगे। PMAY योजना के तहत जो सरकार की तरफ से जो आर्थिक मदद दी जाती है उसके लिए इस तरीके से ऑनलाइन apply किया जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कौन कौन से लाभ दिए जाते है इस सभी के बारे में जानकारी देंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है ?

  • प्रधानमंत्री आवास योजना यह एक केंद्र सरकार की योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य 2022 तक हर परिवार का अपना पक्का मकान हो।
  • PMAY का मतलब यह नहीं है की सरकार आपको मकान बना कर देगी या आपके बैंक कहते में मकान बनाने के लिए कोई राशी जमा करवाएगी।
  • इस योजना के तहत कोई व्यक्ति मकान बनाने के लिए बैंक से लोन ले सकता है इस लोन पे लगने वाले ब्याज पे सरकार आपको सब्सिडी देगी।
  • Pradhan Mantri Awas Yojana में लगने वाला ब्याज लगभग 9% के आस पास होता है जिसमे से 6.50% की सब्सिडी मिल जाती है बाकि आपको जमा करवाना होता है।
  • PMAY योजना में किसी भी व्यक्ति को 2.67 लाख तक का लाभ मिल सकता है।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना 2015 में शुरू हुई थी और 31 मार्च 2022 को समाप्ति है।
  • PMAY को दो भागों में बाटा गया है।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना urban
  • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण

Pradhan Mantri Awas Yojana के लिए योग्यता

1.PMAY के लिए आयु– PMAY योजना के तहत आवेदक की आयु 21 वर्ष से 55 वर्ष तक होनी चाहिए।

2.प्रधानमंत्री आवास योजना के आय प्रमाण– प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदक को इनकम सर्टिफिकेट या सैलरी स्लिप देना जरुरी है। (EWS ,LIG ,MIG ,MIG-2)

  • EWS – इस कैटेगरी में वह लोग आते है जिनकी इनकम 3 लाख तक होते है।
  • LIG – इस कैटेगरी में वह लोग आते है जिनकी इनकम 3 लाख से 6 लाख तक होती है।
  • MIG – इस कैटेगरी में वह लोग आते है जिनकी इनकम 6 लाख से 12 लाख होती है।
  • MIG -2 इस कैटेगरी में वह लोग आते है जिनकी इनकम 12 लाख से 18 लाख तक होती है।

3.पहले से पक्का माकन नहीं हो – PMAY योजना में आवेदन करने वाले आवेदक के पास पहले से कोई पक्का मक़ान नहीं होना चाहिए।

4.पहले से किसी सरकरी योजना में आवास नहीं हो– इस योजना के तहत आवेदक का मकान पहले किसी सरकारी योजना में नहीं होना चाहिए।

5.आधार कार्ड होना चाहिए – इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरुरी है।

6.महिला का मुखिया होना जरुरी – इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला का मुखिया होना जरुरी है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के फायदे

SchemeEWSLIGMIGMIG-2
Eligibility family income0 to 3 lakh3 lakh to 6 lakh6 lakh to 12 lakh12 lakh to 18 lakh
Area30sqm60 sqm160 sqm200 sqm
Subsidy Max loan6 lakh6 lakh9 lakh12 lakh
Subsidy Intrest6.50%6.50%4%3%
Max Subsidy2.67 lakh2.67 lakh2.35 lakh2.30 lakh
validity of scheme31 march 202231 march 202231 march 202031 marcha 2020
woman Ownershipmandatorymandatorynon-mandatorynon-mandatory

Pradhan Mantri Awas Yojana का आवेदन कैसे करे

PMAY योजना का आवेदन करने के लिए आवेदक कई प्रकार से कर सकते है लेकिन हम आपको जो सरल तरीके है वो हम आपको निचे बतायेगे।

Pradhan Mantri Awas Yojana ऑनलाइन आवेदन

अगर आपकी monthly इनकम 50000 से कम है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। PMAY योजना को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको किसी भी ब्राउज़र में यह url डालना होगा pmaymis.gov.in उसके बाद PMAY की official वेबसाइट खुल जाएगी। वह जा कर कोई भी आवेदक अपनी सभी डिटेल्स डाल कर आवेदन कर सकते है।

नजदीकी बैंक से आवेदन

अगर आवेदक की इनकम 50000 से अधिक है तो आवेदक जिस बैंक से लोन ले रहे है उस बैंक में जा कर PMAY योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

नजदीकी E-mitra से

अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते है तो आवेदक किसी नजदीकी E-mitra से जा कर आवेदन कर सकते है। इस काम के लिए वह आप से कुछ नाम मात्र फीस लेगा।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में की लिस्ट अपना नाम कैसे देखें?

PMAY योजना में अपना नाम नाम देखने के लिए official वेबसाइट पर जा कर Search Beneficiary पे क्लिक करे उसके बाद अपना आधार नंबर डाले और शो के बटन पे क्लिक करे।

Read More


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *