Pradhan Mantri Mudra Yojana में छोटे छोटे व्यवसायों को दिया जाने वाला लोन है यानि के आपके अपना छोटा मोटा कुछ व्यवसाय करते है जैसे किराना की दुकान हो या फिर खाद बीज की दुकान या फिर अन्य कोई और व्यवसाय तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते है बस आपको एक गैर कृषि गतिविधियां और non corporate micro और छोटे उद्यमी होना आवश्यक है क्योकि इस योजना में अधिकतम लोन अमाउंट दस लाख रूपए तक ही सिमित है। इस योजना की सुरुवात 8 अप्रैल 2015 में माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गयी थी इस योजना में PMMY के तहत मुद्रा वर्गीकृत रूपों में दस लाख तक का वाणिज्यिक बैंक, आरआरबी, लघु वित्त बैंक, सहकारी बैंक, एमएफआई और एनबीएफसी द्वारा दिया जाता है
Table of Contents
Pradhan Mantri Mudra Yojana के प्रकार
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को तीन भागो में वर्गीकृत किया गया वो निम्नलिखित है
- शिशु मुद्रा लोन
- किशोर मुद्रा लोन
- तरुण मुद्रा लोन
- शिशु मुद्रा लोन – बैंक से 50,000 तक का लोन कैसे ले ?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत जितने भी 50,000 /- रूपय तक के लोन दिए जाते है वो सभी शिशु मुद्रा योजना में आते है आप किसी भी बैंक में लोन के लिए आवेदन देते है और बैंक आपको पच्चास हजार तक या उससे कम की लोन राशि बैंक द्वारा दी जाती है तो वह शिशु मुद्रा लोन के तहत आती है यह लोन आपको आधार कार्ड और पेन कार्ड के आधार पर ही दिया जाता है इसमें ज्यादा दस्तावेजों की आवश्कता नहीं होती ये बैंक द्वारा आसानी से दिया जाने वाला लोन है
2 . किशोर मुद्रा लोन – बैंक से 5,00,000/- रूपए तक का लोन कैसे ले ?
Pradhan Mantri Mudra Yojana के अंतर्गत पच्चास हजार के ऊपर से लेकर पांच लाख रूपए तक के जितने भी लोन दिए जाते है वो सभी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के किशोर मुद्रा लोन में ही दिए जाते है इस लोन को लेने के लिए आपके व्यवसाय का वार्षिक कारोबार काम से काम 20 लाख के आस पास होना आवश्यक है साथ ही आपके व्यवसाय का आधारशील होना जरूरी है इसके आवेदन के लिए आपको बैंक में आवेदक और सहआवेदक के KYC दस्तावेज़ का होना यानि आधारकार्ड ,पहचान पत्र,ड्रॉविंग लाइसेंस इत्यादि। आपकी इनकम के दस्तावेज जैसे ITR,व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन दस्तावेज व् एक साल का बैंकिंग स्टेटमेंट इत्यादि।
अगर आप कोई व्यवसाय करते है और उसका वार्षिक कारोबार बीस लाख के आस पास है तो आप अपने व्यवसाय के लिए अपने नजदीकी बैंक से प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत किशोर मुद्रा ऋण में पांच लाख रूपए तक के ऋण के लिए आवेदन कर सकते है।
3 तरुण मुद्रा लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत पांच लाख रूपए के ऊपर से लेकर दस लाख रूपए तक के जितने भी लोन दिए जाते है वो सभी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तरुण ऋण में आते है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके व्यवसाय का वार्षिक कारोबार काम से काम बीस लाख से लेकर पच्चास लाख रूपए तक के आस पास होना चाहिए साथ ही आपके व्यवसाय का आधारशील होना जरूरी है जो बैंक के सभी मापदंडों को पूरा करता हो. इसके आवेदन के लिए आपको बैंक में आवेदक और सहआवेदक के KYC दस्तावेज़ का होना यानि आधारकार्ड ,पहचान पत्र,ड्रॉविंग लाइसेंस इत्यादि और आपकी इनकम के दस्तावेज जैसे ITR, बैलेंस शीट प्रॉफिट & लॉस अकाउंट व् व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन दस्तावेज व् एक साल का बैंकिंग स्टेटमेंट होना आवश्यक है
अतः अगर आप कोई व्यवसाय करते है और उसका वार्षिक कारोबार बीस लाख से लेकर पच्चास लाख के आस पास है तो आप अपने व्यवसाय के लिए अपने नजदीकी बैंक से प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत तरुण मुद्रा ऋण में दस लाख रूपए तक के ऋण के लिए आवेदन कर सकते है।
Pradhan Mantri Mudra Yojana के लिए आवेदन कैसे करे ?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में छोटे छोटे व्यवसायों को दिया जाने वाला लोन है यानि के आपके अपना छोटा मोटा कुछ व्यवसाय करते है जैसे किराना की दुकान हो या फिर खाद बीज की दुकान या फिर अन्य कोई और व्यवसाय तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते है बस आपको एक गैर कृषि गतिविधियां और non corporate micro और छोटे उद्यमी होना आवश्यक है
अगर आप एक व्यवसायी है तो आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर बैंक के लोन ऑफिसर को मुद्रा योजना में ऋण लेने हेतु आवेदन कर सकते है उसके लिए आपको पिछला लोन ट्रैक रिकॉर्ड बैंक के मापदंड के अनुसार होना हैए साथ ही साथ ही आपका व्यवसाय बैंक के या फिर मुद्रा योजना के समस्त शर्तो एवम नियमो को पूरा करता हो।
मुद्रा ऋण के लिए आवश्यक दस्तावेज व mudra loan eligibility ?
वैसे तो किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए उस लोन से सम्भंधित दस्तावेज बैंक को उपलब्ध करवाने होते है उसी प्रकार Pradhan Mantri Mudra Yojana लोन लेने के लिए कुछ दस्तावेज आवश्यक है वो निम्न है
- आधार कार्ड ,परिचय पत्र ,ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ की फोटो
- निवास प्रमाण दस्तावेज (पासपोर्ट ,टेलीफोन बिल,मूलनिवास प्रमाण पत्र)
- इनकम प्रूफ ,आईटीआर, सेल्स टैक्स रिटर्न, लाइसेंस, GST रजिस्ट्रेशन, GST रिटर्न्स इत्यादि
- बैलेंस शीट प्रॉफिट & लॉस अकाउंट
Pradhan Mantri Mudra Yojana के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया ?
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में आप किसी भी बैंक में ऑफलाइन या ऑनलाइन जाकर आवेदन कर सकते है ऑफलाइन में आप अपने सभी दस्तावेज अपने नजदीकी बैंक में जाकर उस बैंक के लोन ऑफिसर को जमा करवा सकते हो
ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको https://www.mudra.org.in/ पर जाकर होम पेज से मुद्रा एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हो और उससे पूरा भर के जिस बैंक में आपको आवेदन करना है तो उस बैंक की वेब साइट पर जाकर वह से मुद्रा लोन के लिंक पर अपनी समस्त जानकारी डालकर सबमिट कर सकते है
कौन-कौन से बैंक मुद्रा लोन देते हैं?
वाणिज्यिक बैंक, आरआरबी, लघु वित्त बैंक, सहकारी बैंक, एमएफआई और एनबीएफसी यानि लगभग सभी बैंको द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतरगत लोन दिए जाते है
मुद्रा लोन पर कितना ब्याज है?
Pradhan Mantri Mudra Yojana पर लागू होने वाली ब्याज दर MCLR + 0.40% से लेकर MCLR + 1.65% के बीच रहती है अब आपको कितनी लगानी है वो किसी भी बैंक की पॉलिसी के अनुसार भो सकता है . MCLR हमेशा RBI बैंक निर्धारित करता है जो की समय समय पर बदलती रहती है.
क्या sbi mudra loan देता है ?
भारतीय स्टेट बैंक एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है जो ग्राहकों को उनकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं और व्यावसायिक आवश्यकताओं के लिए ऋण प्रदान करता है। अपने पोर्टफोलियो के हिस्से के रूप में, एसबीआई पीएम मुद्रा योजना सहित कई एसएमई ऋण प्रदान करता है।
क्या के sbi mudra loan व e mudra loan के तहत कोई सब्सिडी प्रदान की जाती है?
नहीं, SBI मुद्रा लोन के तहत कोई सब्सिडी नहीं दी जाती है।
Read More
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।
2 thoughts on “Pradhan Mantri Mudra Yojana( PMMY ) Benefits and Details in Hindi-प्रधानमंत्री मुद्रा योजना”