रतन टाटा – दुनिया के सबसे सफल व्यवसायियों में शुमार देश के रतन के नाम से विख्यात बिज़नेसमैन रतन टाटा लगभग 20 साल के बाद टाटा ग्रुप का नया IPO नवम्बर में लाया जा सकता है। इसको लेकर आप इसकी कामयाबी का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है की रतन टाटा खुद इस IPO में निवेश करने जा रहे है।
Table of Contents
Table of Contents
टाटा टेक्नोलॉजी
टाटा टेक्नोलॉजी – टाटा टेक्नोलॉजी टाटा मोटर्स की सहयोगी कंपनी है जिसका आईपीओ नवम्बर में आना संभावित है जिसको लेकर टाटा ग्रुप ने क्लियर कर दिया है। टाटा ग्रुप का इस से पहले आईपीओ 2004 में आया था जो की टीसीएस का था। सेबी ने टाटा टेक्नोलॉजी इस आईपीओ की मंजूरी टाटा ग्रुप को दे दी है।
टाटा टेक्नोलॉजी का मार्किट वैलुएशन लगभग 16,300 करोड़ है। रतन टाटा एंडावनमेंट फॉउंडेशन ने टाटा टेक्नोलॉजी में एक फीसदी से भी कम हिसेदारी लगभग 147 करोड़ रूपये में खरीदी है। यह हिसेदारी टाटा मोटर्स से खरीदी गई है। ग्रे मार्केट में टाटा टेक्नोलॉजी के शेयरों को लेकर काफी जबरदस्त डिमांड देखी जा रही है। टाटा ग्रुप देश के सबसे बड़े ग्रुप में से एक है और जब भी बात आती है टाटा ग्रुप की तो कम्पनी को लेकर लोगो का विश्वाश हमेशा से टाटा ग्रुप के सात रहा है।
एन चंद्रशेखर
एन चंद्रशेखर – एन चंद्रशेखर टाटा ग्रुप के मौजूदा चैयरमेन है जिनके कार्यकाल में टाटा ग्रुप का पहला आईपीओ लाया जा रहा है। टाटा टेक्नोलॉजी डिजिटल , तकनिकी सर्विस सेक्टर में दुनिया की अग्रणी कंपनियों में से एक है। टाटा टेक्नोलॉजी के 18 ग्लोबल डिलीवरी सेंटर है जिसमे लगभग 12000 कर्मचारी काम कर रहे है। पिछले साल दिसम्बर 2022 तक नौ महीनों की अवधी तक कंपनी का रेवेन्यू 15 परसेंट की ग्रोथ के साथ 3052 करोड़ रूपये पर पहुंच गया है इस दौरान कम्पनी का नेट प्रॉफिट 407 करोड़ रहा है।
डीआरएचपी –डीआरएचपी की मीडिया रिपोर्ट्स मानें तो उनके मुताबिक टाटा टेक्नोलॉजी का ईशू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल रहने वाला है और इसमें एक भी नया शेयर शामिल नहीं होगा।
Read More…महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना (महिला सम्मान बचत पत्र योजना) क्या है ?