Royal Sundaram General Insurance Company|रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनी

Share this Article

JOIN US

हेलो, नमस्ते, राधे-राधे दोस्तों आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में Royal Sundaram General Insurance Company के बारे में जानकारी देंगे। आज कल की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में बीमा की आवश्यकता जरूर पड़ती ही है। रॉयल सुंदरम फाइनेंस कंपनी की review, कार बीमा, यात्रा बीमा, स्वास्थ्य बीमा आदि के बारे में हम सम्पूर्ण जानकारी देंगे। हमारे द्वारा इस पोस्ट में जो जानकारी दी जाएँगी हम आशा करते है की वो जानकारी आपके लिए लाभदायक रहेगी। और आप आसानी से इस जानकारी का उपयोग कर पाएंगे। ये जानकारी हम आसान और सरल भाषा में समझाने की कोशिश करेंगे।

Table of Contents

Royal Sundaram General Insurance Company कौन है ?

रॉयल सुंदरम फाइनेंस & जनरल इंश्योरेंस कंपनी पहली प्राइवेट बीमा कंपनी है। Royal Sundaram General Insurance Company को शुरूआत में सुंदरम फाइनेंस और रॉयल सुंदरम इंश्योरेंस कंपनी के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में प्रचारित किया गया था, जो UK में सबसे पुराने सामान्य बीमाकर्ताओं में से एक है।

  • Royal Sundaram General Insurance Company के वर्तमान में CEO K.N. Murli है।
  • भारत में रॉयल सुंदरम इंश्योरेंस कंपनी की 158 शाखाएं है और इन शाखाओ में 2000 से अधिक व्यक्ति काम कर रहे है।
  • भारत में Royal Sundaram General Insurance Company को बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण के द्वारा अक्टूबर 2000 में लाइसेंस दिया गया है।
  • भारत में Royal Sundaram General Insurance Company को पहले रॉयल सुंदरम एलायंस इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था यह सुंदरम फाइनेंस (गैर-बैंकिंग वित्त क्षेत्र) की एक सहायक बीमा कंपनी है।

Royal Sundaram General Insurance Company द्वारा जारी किये प्रोडक्ट :-

रॉयल सुंदरम गृह बीमा योजनाएं

  • रॉयल सुंदरम होम शील्ड
  • रॉयल सुंदरमीघरेलू सामग्री बीमा

रॉयल सुंदरम स्वास्थ्य बीमा योजनाएं

  • रॉयल सुंदरम परिवार अच्छा स्वास्थ्य
  • रॉयल सुंदरम हॉस्पिटल कैश (स्मार्ट कैश प्लान)
  • रॉयल सुंदरम लाइफलाइन

रॉयल सुंदरम यात्रा बीमा योजनाएं

  • रॉयल सुंदरम विदेशी यात्रा बीमा

रॉयल सुंदरम कार बीमा योजनाएं

  • रॉयल सुंदरम कार शील्ड
  • रॉयल सुंदरम टू व्हीलर पैकेज इंश्योरेंस
  • रॉयल सुंदरम वाणिज्यिक वाहन बीमा

रॉयल सुंदरम व्यापार बीमा (व्यापार बीमा सेवाएं)

  • समुद्री बीमा
  • कार्यालय बीमा
  • इंजीनियरिंग बीमा
  • औद्योगिक बीमा
  • कर्मचारी समाधान
  • समूह स्वास्थ्य बीमा
  • समूह दुर्घटना बीमा और कामगार मुआवजा

रॉयल सुंदरम व्यक्तिगत दुर्घटना योजना

ग्रामीण/सामाजिक बीमा

  • किसान बीमा
  • पंप बीमा
  • ग्रामीण व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा
  • जनता व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा
  • Royal Sundaram Shakthi Health Shield
  • रॉयल सुंदरम शक्ति सुरक्षा शील्ड

हम आपको यहाँ रॉयल सुंदरम हेल्थ इन्सुरेंस के बारे में डिटेल्स से बताएंगे। रॉयल सुंदरम हेल्थ इन्सुरेंस के समान ही आप कार बीमा, व्यापर बीमा, यात्रा बीमा आदि ले सकते है। हम आपको यहाँ एक बीमा के बारे में बताने जा रहे है।

रॉयल सुंदरम हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी कैसे खरीदे :-

Royal Sundaram General Insurance Company से हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को हम 2 तरीको से खरीद सकते है।

1.Royal Sundaram General Insurance Company की आधिकारिक वेबसाइट से :- सबसे पहले कंपनी की वेबसाइट पर जाये और हेल्थ इंश्योरेंस पर क्लिक करें। अब दोनों योजनाओ में से अपनी आवश्यकता के अनुसार एक योजना को चुने और उद्धरण प्राप्त करें पर क्लिक करें। सभी जानकारी भर कर उद्धरण प्राप्त करें पर क्लिक करें। अब प्रीमियम का सारा विवरण आपके सामने आ जायेगा। अब ऑनलाइन भुगतान करने के बाद आपकी रजिस्टर्ड E-mail ID पर पॉलिसी डाक्यूमेंट के रूप में आ जाएगी।

2. विश्वसनीय वेब बीमा एग्रीग्रेटर से :- सबसे पहले किसी भी विश्वसनीय इंश्योरेंस की वेबसाइट पर जाये और इस वेबसाइट के शीर्ष पेज पर जाकर फॉर्म भर कर रॉयल सुंदरम हेल्थ प्लान कोट्स को ऑनलाइन प्राप्त करें।फिर अपनी income और city का विवरण भरें और फिर आपके सामने सभी बीमा कंपनियों के विवरणो का पेज़ खुल जायेगा फिर रॉयल सुंदरम हेल्थ प्लान को चुने और इस प्लान को खरीदें इस पर क्लिक करें। भुगतान करें और भुगतान सफलतापूर्वक होने पर आपको registered E-mail ID पर रशीद मिल जाएगी।

इस प्रकार आप किसी भी पॉलिसी को खरीद सकते है। हमने आपको हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदना बताया है।

रॉयल सुंदरम हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ही क्यों चुने ?

हर व्यक्ति को अपनी और अपने परिवार का ध्यान रखने के लिए इंश्योरेंस की आवश्यकता तो पड़ती ही है। रॉयल सुंदरम हेल्थ इंश्योरेंस आपकी और आपके परिवार की देखभाल करने के लिए आपको कई प्रकार के लाभ प्रदान करती है। यह हेल्थ इंश्योरेंस लचीला है और अपने अलग अलग ग्राहकों के लिए अलग अलग बीमा राशि देता है ये बीमा राशि हर व्यक्ति को हेल्थ से सम्बंधित जरूरतों को पूरा करता है इस लिए आप रॉयल सुंदरम हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ही चुने। ये सभी लोगो के अच्छी साबित भी हुई है।

रॉयल सुंदरम हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को नवीनीकृत करना :-

रॉयल सुंदरम हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को expire होने पर उसको फिर से नवीनीकृत कर सकते है। इसके लिए हमे कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है जो की आगे आपको बताये जायेंगे –

1. सबसे पहले रॉयल सुंदरम जनरल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये और पेज के शीर्ष पर इंस्टा रिन्यू पर क्लिक करें

2. अब अपना पॉलिसी नंबर और एक्सपायरी डेट डालें।

3. फिर अपनी प्रीमियम का विवरण देखकर भुगतान करें।

4. अब आपको आपकी रजिस्टर्ड E-mail ID पर नये सिरे से पॉलिसी का विवरण मिलेगा।

इस प्रकार आप किसी भी पॉलिसी को रिन्यू कर सकते है।

Read More

रॉयल सुंदरम हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस :-

Royal Sundaram General Insurance Company की और से दावों का निपटारा करने के लिए कंपनी के पास एक यूरोप असिस्टेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक एक सेवा प्रदाता है। रॉयल सुंदरम हेल्थ इंश्योरेंस लेने के बाद हम आपको अब ये बताएंगे की आप कैसे इंश्योरेंस को क्लेम कर सकते है। हम आपको स्टेप बाय स्टेप आपको समझायेंगे फिर आप आसानी से इन्सुरेंस को क्लेम कर सकते है। तो चलिए आपको बताते है – रॉयल सुंदरम हेल्थ इंश्योरेंस के साथ दावा दायर करने के लिए पॉलिसी धारक कैसे इंश्योरेंस को क्लेम कर सकते है आपको आगे बताये जा रहे है –

कैशलेस क्लेम प्रोसेस :- इस प्रोसेस के द्वारा कंपनी कस्टमर के उपचार के होने वाले खर्चो का भुगतान करती है।

  • सबसे पहले बीमा धारक को 72 घंटो पहले तीसरे पक्ष के सहयोगी को सुचना देनी होगी और अस्पताल में भर्ती होने की सूचना 24 घंटे के अंदर देनी होगी।
  • अब डाक्यूमेंट्स के साथ कैशलेस क्लेम फॉर्म जमा कर के (टीपीए) तीसरे पक्ष के सहयोगी मामले और डाक्यूमेंट्स की जाँच करते है।
  • अब डाक्यूमेंट्स के साथ कैशलेस क्लेम फॉर्म जमा कर के (टीपीए कैशलेस ऑथराइज़ेशन लेटर को अस्पताल के साझा करते है।अगर यह स्वीकृत हो जाता है तो कंपनी हॉस्पिटल के बिलों का भुगतान करती है।
  • अगर यह स्वीकृत नहीं होता है तो 2 घंटो के भीतर अस्वीकृति पत्र मिल जाता है यदि आपकी बीमारी बीमा योजना के अंदर कवर नहीं की जाती है।

दावा दायर करने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स :-

दावा दायर करने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स :- कस्टमर को दावा दायर करने के लिए जिन डाक्यूमेंट्स आवश्यकता होती है उन डाक्यूमेंट्स को आगे बताया गया है जो निम्न है –

  • भरे गए क्लेम फॉर्म
  • टेस्ट रिपोर्ट
  • मेडिकल बिल
  • पॉलिसी डाक्यूमेंट्स
  • प्रिस्क्रिप्शन
  • आईडी प्रूफ

Eligibility :-

Royal Sundaram General Insurance Company से इंश्योरेंस लेने के लिए आपको पहले कुछ नियम और शर्तो का पालन करना आवश्यक है। ये नियम और शर्तें निम्न है –

  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • अपने पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • अपने पास बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए इंटरनेट कनेक्शन और स्मार्ट फोन होना चाहिए।

Royal Sundaram General Insurance Company कस्टमर केयर सर्विस :-

रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनी की कस्टमर सर्विस 24*7 उपलब्ध होती है। इस कस्टमर सर्विस का उपयोग कस्टमर के द्वारा अपनी समस्याओ का हल करने के लिए कर सकता है।

Toll Free number :- 1860 258 0000 / 1860 425 0000

Customer Service E-mail ID :- customer.service@royalsundaram.in

Q 1. Royal Sundaram General Insurance Company से इंश्योरेंस लेने के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?

Ans. रॉयल सुंदरम फाइनेंस कंपनी से इन्सुरेंस लेने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है।

Q 2. Royal Sundaram General Insurance Company कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

Ans. 1860 425 0000 / 1860 258 0000

Q 3. रॉयल सुंदरम हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने के कितने तरीके है ?

Ans. रॉयल सुंदरम हेल्थ इन्सुरेंस खरीदने के 2 तरीके है।


Share this Article

Leave a Comment