RupeeRedee से पर्सनल लोन कैसे लें?

Share this Article

JOIN US

RupeeRedee से पर्सनल लोन कैसे लें : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज के इस आर्टिकल में एक बार फिर से मैं आपके लिए एक इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप लेकर आया हु जिससे आप की जरूरी वित्तिय समस्या हल हो सकती है इस ऐप पर शॉर्ट टाइम के लिए पर्सनल लोन ले सकते है इस ऐप का नाम है RupeeRedee तो आज हम इसी के बारे में जानेंगे की RupeeRedee से ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन कैसे करें और भी बहुत कुछ तो चलिए जानते है।

RupeeRedee क्या है?

क्या आप भी पर्सनल लोन की तलाश में है RuppeRedee 10 मिनट में कुछ आसान स्टेप फॉलो करने पर पैसे सीधे आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है इस ऐप पर आप छोटी राशि न्यूनतम ब्याज दर पर ले सकते हो यह एक पर्सनल लोन ऐप है जो की लोगों की फाइनेंस से जुड़ी समस्या को देखते हुए FincFriends Private Limited द्वारा 12 फरवरी 2019 को लॉन्च की गई थी यहां से आप अधिकत 25000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।

RupeeRedee App कीविशेषताएं :-

साधारण ईएमआई: अपनी सुविधानुसार 3-6 महीनों में भुगतान कर सकते हैं ।

100% ऑनलाइन: आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस है ।

पूर्ण पारदर्शिता: कोई छिपी हुई लागत नहीं है, लोन की प्रक्रिया से पहले आवेदन सारांश पर सभी लागतों का उल्लेख किया गया है ।

• स्वीकृति मिलने पर, लोन राशि मिनटों में सीधे बैंक हस्तांतरण प्राप्त करें ।

तेजी से लोन स्वीकृति और त्वरित वितरण: 100% ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ, तेजी से अनुमोदन और त्वरित लोन वितरण प्राप्त करें।

सभी उद्देश्यों और जरूरतों के लिए लोन: आपातकालीन खर्चों को कवर करने, लोन को समेकित करने, यात्रा, खरीदारी, बिल भुगतान, स्कूल शुल्क और बहुत कुछ सहित सभी प्रकार की ऋण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लोन।

सुविधाजनक ब्याज़ दरें और अवधि: आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर 12% से 36% प्रति वर्ष की ब्याज दरों के साथ फ्लेक्सी पर्सनल लोन।  साथ ही, लोन के पुनर्भुगतान के लिए 62 दिनों से लेकर 6 महीने तक की अवधि के लचीले विकल्प प्राप्त करें।

पारदर्शिता और सुरक्षा: यह कंपनी केवल आरबीआई-प्रमाणित एनबीएफसी/बैंकों के साथ काम करते हैं जिन्हें पारदर्शी और सुरक्षित होने की गारंटी है।

RupeeRedee Loan Details :- 

लोन लेने से पहले आपको यह जानकारी जानना बहुत जरूरी है की RupeeRedee से कितने तक का लोन ले सकते है इंट्रेस्ट रेट क्या है, भुक्तान अवधि क्या है, और प्रोसेसिंग फीस ये सारी जानकारी नीचे दी गई है ।

Loan Amount : 2000 रुपए से 25000 रुपए तक 

Period of Payment (Tenure): 62 दिन से 120 दिनों तक ।

Annual Percentage Rate (APR): 36% से 120% तक ।

Interest Rate: 1% से 3% प्रति माह 

Approval Fees: लोन राशि का 4% (GST सहित)

Online Secure Fees: लोन राशि का 6% (GST सहित)

Account Management Fees: 7% प्रति मासिक किस्त (GST सहित)

RupeeRedee से कितने प्रकार का लोन ले सकते हैं :-

  1. फ्लेक्सी पर्सनल लोन – हम ₹2,000 से ₹25,000 तक के पर्सनल लोन इस ऐप पर ले सकते हैं, जिसमें 3-4 महीने की छोटी पुनर्भुगतान अवधि होती है।  इस ऋण के लिए आपको पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ की आवश्यकता होगी।
  1. स्व-व्यवसायी और वेतनभोगी के लिए व्यक्तिगत ऋण – स्व-रोज़गार के लिए व्यक्तिगत ऋण ₹2000 से ₹30000 के बीच 3 से 6 महीने तक की लचीली भुक्तान शर्तों के साथ।  इस ऋण का लाभ उठाने के लिए आपको पैन कार्ड और पते का प्रमाण चाहिए ।

RupeeRedee App डाउनलोड कैसे करें?

RupeeRedee के ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है बड़ी ही आसानी से प्ले स्टोर पर 1 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड है और 4.0 स्टार की रेटिंग मिली है तो अभी डाउनलोड करे और अपना पर्सनल लोन अप्लाई करे।

RupeeRedee App से लोन लेने हेतु योग्यता :-

• एक वैध पैन कार्ड के साथ एक भारतीय नागरिक होना चाहिए ।

• लोन हेतु उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

• न्यूनतम मासिक आय ₹15000 या उससे अधिक होनी चाहिए ।

• आवेदक की मासिक आय उसके बैंक में प्राप्त होनी चाहिए ।

RuppeRedee App से लोन लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज :-

RuppeRedee पर लोन लेने हेतु आपको कुछ जरूरी दस्तावेज आपके प्रोफाइल के केवाईसी के लिए अपलोड करने की जरूरत होती है जिसके बाद ही आप ऑनलाइन लोन हेतु अप्लाई कर सकते हैं ।

1. पता प्रमाण {स्वीकार्य दस्तावेज – आधार कार्ड}

2. सेल्फी

3. पैन कार्ड

4. बैंक खाता / बैंक खाते के विवरण का एक्सेस 

RupeeRedee App से पर्सनल लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

लोन प्राप्त करने के आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने है जिसके बाद आप लोन आसानी से ले पाएंगे ये स्टेप्स नीचे दिए गए हैं :

स्टेप 1. सबसे पहले RupeeRedee ऐप को अपने फोन पर इंस्टॉल करें ।

स्टेप 2. अब अपने मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करें और लॉगिन करें ।

स्टेप 3. बेसिक जानकारी दर्ज करें और आधार ओटीपी द्वारा अपना केवाईसी सत्यापित करें या केवाईसी दस्तावेज अपलोड करें ।

स्टेप 4. बैंक खाता सत्यापित करें अपने बैंक डिटेल्स इंटर करके ।

स्टेप 5. अब लोन स्वीकृति के लिए शुल्क सत्यापित करें और लोन अग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करें ।

अप्रूवल के बाद 10 मिनट के अंदर में लोन राशि आपके लिंक्ड बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है ।

RupeeRedee Customer Care Number :-

किसी भी प्रकार की क्वेरी या समस्या होने पर आप इन्हे नीचे दिए कांटेक्ट डिटेल द्वारा संपर्क कर सकते हैं :

Mail : care@rupeeredee.com

Website : www.rupeeredee.com

Office Address : UG-06, MGF Metropolis Mall, Mehrauli-Gurgaon Rd, Gurugram, Haryana 122002

निष्कर्ष :-

तो आज के इस आर्टिकल में आपने जाना RuppeRedee ऐप के बारे में की यह क्या है और कैसे RuppeRedee से ऑनलाइन पर्सनल लोन हेतु अप्लाई कर सकते हैं तो मुझे आशा है आपको दी गई सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी तो अगर आपको भी पर्सनल लोन को जरूरत है तो अभी ऐप को इंस्टॉल कर ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन करें और इन लोगों को भी शेयर करें जिन्हे लोन की जरूरत है तो आज के लिए बस इतना ही इसी तरह की लोन ,फाइनेंस , इंश्योरेंस , मनी संबंधी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें ।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-

Q. 1. क्या RupeeRedee भारत में लिगल है?

हां यह ऐप भारत में पूरी तरह से लीगल है क्योंकि इस प्रकार के लोन आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड होते है और यह एक भारतीय ऐप है ।

Q. 2. क्या RupeeRedee आरबीआई द्वारा पंजीकृत है?

FincFriends Private Limited जो RBI के साथ एक पंजीकृत NBFC है।

Q. 3. RupeeRedee से कितने तक का लोन ले सकते हैं?

RupeeRedee पर अधिकतम 25,000 रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Read Also : PayMe App से पर्सनल लोन कैसे लें?


Share this Article

1 thought on “RupeeRedee से पर्सनल लोन कैसे लें?”

Leave a Comment