हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग Freeonlineupdate में। हमारे आज के इस आर्टिकल में स्वागत है और आज का हमारा आर्टिकल है RupeeWay Loan App से लोन कैसे लेते है ? RupeeWay loan App क्या है ? आज के इस महंगाई के दौर में पैसों की जरूरत हर किसी को तो होती ही है। आज के इस समय में बिना पैसों के हम कोई भी काम नहीं कर सकते है। हम पैसों से हर जरूरत को पूरा करने के लिए हम पैसो को किसी से उधार लेते है या फिर किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन ले लेते है। यदि हम किसी व्यक्ति से पैसे उधार लेते है तो वो कभी कभी पैसे देने के लिए मना भी कर देता है या हमें बहुत चक्कर कटवाता है और अगर किसी बैंक से पैसे लेते है तो हमे बैंक के चक्कर काटने पड़ते है। ऐसे में हम आपके लिए आज लेकर आये है ऐसे ही एक app RupeeWay loan App के बारे में बताएंगे।
यह ऐप कम ब्याज दर पर आपको लोन प्रदान करता है। इस ऐप से लिए गए लोन को आसानी से वापस चुकाया जा सकता है। आज हम आपको इस के बारे बताएंगे की आप RupeeWay loan App से कितनी लोन राशि ले सकते है, RupeeWay loan App से लोन कैसे के सकते है, RupeeWay Loan app से लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए आदि जैसे कई टॉपिक्स को clear करेंगे। इन सभी को जानने के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से और लास्ट तक जरूर पढ़े। अगर यह आर्टिकल अच्छा लगे तो आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स में जरूर शेयर करें।
Table of Contents
RupeeWay loan App क्या है ?
RupeeWay Loan App एक पर्सनल लोन देने वाला मोबाइल ऐप है। इस ऐप के द्वारा हम आसानी से लोन ले सकते है। इस app को 2 Jan 2022 को लॉन्च किया गया था। RupeeWay Loan App Winsikka द्वारा रजिस्टर्ड है। इस ऐप पर आप भरोसा करके आप आसानी से लोन ले सकते है। इस ऐप को अब तक 50000 से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है। यह ऐप केवल 30 मिनट में आपको पर्सनल लोन दे देती है और लोन राशि को आपके बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर कर देती है। इस ऐप से लोन लेने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है जो की हम आपको आगे बताएंगे।
RupeeWay loan App की विशेषताएं :-
RupeeWay loan App की कुछ विशेषताएं भी होती है इन विशेषताओं का ध्यान होना सभी को अति आवश्यक है। यह विशेषताएं आगे बताई जा रही है जो की निम्न है-
- RupeeWay loan App से लोन लेने पर आपको कम डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।
- इस app से आप 3 लाख रूपए तक का लोन ले सकते है।
- इस app से लोन लेने का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन ही है।
- RupeeWay loan App से आपको केवल 30 मिनट में ही लोन मिल जाता है।
- RupeeWay loan App पूरी तरीके से सुरक्षित है।
RupeeWay loan App से लोन कैसे ले ?
RupeeWay loan App से लोन लेना बहुत ही आसान है। इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको स्टेप्स को फॉलो करना होगा उन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद ही आपको लोन मिल सकता है। ये आसान स्टेप्स हम आपको आगे बताने जा रहे है-
- सबसे पहले आपको Google Play Store को अपने मोबाइल फ़ोन में ओपन करना होगा और फिर आपको RupeeWay loan App को डाउनलोड करना होगा।
- यदि यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलता तो आप इस ऐप को गूगल क्रोम से भी डाउनलोड कर सकते है।
- फिर Install करने के बाद आपको ऐप को ओपन करना होगा और अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करना होगा।
- फिर आपको इस ऐप से जो भी आपसे पर्सनल जानकारी डालना होगी।
- फिर आपको अपने KYC डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा और 2 मिनट में ही आपकी केवाईसी पूरी हो जाएगी।
- फिर आपका लोन रिव्यु में चला जायेगा और आपका लोन अप्रूव होने में wait करवायेगा।
- अगर आपकी प्रोफाइल देख के लोन अप्रूव हो जाता है तो केवल 30 मिनट के अंदर ही आपके बैंक अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।
इस प्रकार आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके इस ऐप से आसानी से लोन ले सकते है। इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद ही आपको लोन लेने में कोई परेशानी नहीं होगी इसलिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।
RupeeWay loan App से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स :-
RupeeWay loan App से लोन लेने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है। इन डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद ही आपको लोन के लिए अप्रूवल मिलता है। इस लिए सभी व्यक्ति के पास इन डाक्यूमेंट्स का होना अति आवश्यक है। यह डाक्यूमेंट्स निम्न है-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- फोटो
- चालू बैंक खाता
- सैलरी स्लिप
RupeeWay loan App के लिए आवश्यक योग्यताएं :-
RupeeWay loan App से लोन लेने से पहले हमे इस ऐप की कुछ योग्यताओ का ध्यान होना आवश्यक है। इन योग्यताओं को ध्यान में रख कर ही आपको लोन दिया जाता है। इसलिए किसी भी व्यक्ति को लोन लेने से पहले इन योग्यताओं का ध्यान रखना चाहिए। यह योग्यताएं निम्न है-
- लोन लेने वाले व्यक्ति की राष्ट्रीयता भारतीय ही होनी चाहिए।
- लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 21 साल से लेकर 60 साल तक होनी चाहिए।
- लोन लेने वाले व्यक्ति के पास आय का अच्छा साधन होना चाहिए।
- व्यक्ति का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
- लोन लेने वाले व्यक्ति का Self Employ या Salaried होना अति आवश्यक है।
- लोन लेने वाले व्यक्ति के पास एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए।
RupeeWay Loan App से लोन लेने के फायदे :-
RupeeWay Loan App से लोन लेने के कुछ लाभ या फायदे भी मिलते है। इनका लाभ हर व्यक्ति उठा सकता है। ये लाभ आगे बताये जा रहे है-
- RupeeWay Loan App से लोन लेने पर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री की आवश्यकता नहीं होती है।
- RupeeWay Loan App से लोन लेने पर आपकी सैलरी फिक्स हो या न हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। आपकी मंथली इनकम कुछ भी हो इससे इनको कुछ फर्क नहीं पड़ता है।
- RupeeWay Loan App से हम केवल 30 मिनट में लोन ही लोन ले सकते है।
- इस ऐप से लोन लेने पर आपकी लोन राशि को सीधे आपके बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
RupeeWay Loan App से मिलने वाला Loan Amount :-
आज के समय में सभी को ज्यादा पैसो की जरूरत पड़ती है और कभी कभी किसी के पास पैसे आने का कोई साधन नहीं होता तो आप RupeeWay Loan App की सहायता से आप 2,000 रूपये से लेकर 3,00,000 रूपये तक का लोन आसानी से ले सकते है। लोन लेने के लिए ये आवश्यक है की व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और आपके मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स सही होने चाहिए। इस ऐप पर आप विश्वास करके लोन ले सकते है। यह ऐप एक सुरक्षित ऐप है।
RupeeWay Loan App से लोन की लोन अवधि (Loan Tenure) :-
हम जब कभी किसी भी ऐप या बैंक से लोन लेते है तो हमे उससे रिलेटेड पूरी जानकारी लेनी चाहिए और यह भी ध्यान देना चाहिए की उस ऐप या बैंक से हमे लोन कितनी अवधि तक मिल सकता है। उस लोन राशि को वापस चुकाने के लिए बैंक या ऐप की तरफ से एक समय मिलता है उसे लोन टेन्योर बोलते है। उस समय तक हमे वो लोन राशि या उधार पैसे को लौटाना पड़ता है। RupeeWay Loan App से लोन लेने पर यह ऐप 91 दिन से ज्यादा और 730 दिनो तक का समय देता है। यानि की 3 महीने से लेकर 24 महीने तक का समय मिल जाता है।
RupeeWay Loan App से लिए गए लोन का ब्याज दर :-
जब हम किसी से भी लोन लेते है तो हम उस लोन राशि पर कितना ब्याज लगेगा भी ध्यान देते है और जिन व्यक्ति को नहीं पता उनको बता दे की लोन लेने से पहले लोन पर कितना ब्याज लगेगा यह बात पूछ लेनी चाहिए। लोन से सम्बंधित पूरी जानकारी अवश्य लेनी चाहिए। RupeeWay App से लोन लेने पर आपको लोन राशि पर 15% से लेकर 31% तक का वार्षिक ब्याज देना होता है।
RupeeWay Loan App से लोन के बारे में लेखक का सुझाव :-
RupeeWay Loan Appसे लोन के बारे में मेरा यही सुझाव है की अगर किसी भी व्यक्ति को इंस्टेंट लोन या तत्काल लोन की आवश्यकता होती है तो वह RupeeWay Loan App से लोन आसानी से ले सकता है। ये एक सुरक्षित लोन होता है। इस लोन को आप विभिन्न कार्यो में उपयोग कर सकते है। किसी न किसी व्यक्ति को लोन की आवश्यकता तो होती ही है तो वह इस ऐप से लोन ले सकता है।
RupeeWay Loan App के Customer Care Number :-
RupeeWay Loan App से लोन लेने में अगर आपको कोई दिक्कत आती है या किसी भी अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो आप हमारे द्वारा बताये गए E-mail Address से आप अपनी समस्याओ का समाधान निकल सकते है ये नंबर और E-mail Address आगे बताये जा रहे है जो की निम्न है :- E-mail Address – lagerjohn79@gmail.com
Loan Resource App Apps की Complaint कैसे करे ?
हमारे द्वारा प्रदान की गयी इस एप्प के बारे में किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो कस्टमर ऑनलाइन Complaint कर सकते है उसकी प्रोसेस हम नीचे बता रहे है।
अगर कसी उपभोग्ता को किसी भी अप्प से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या हुई है तो उसकी Complaint ऑनलाइन आसानी से कर सकते है। Complaint करने के लिए हम आपको निचे Complaint वेबसाइट का लिंक दे रहे है उस पे क्लिक करके वह अपनी डिटेल्स भर सकते है। या फिर आप खुद consumercomplaintscourt.com पे जा सकते है।
Complaint करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Conclusion :-
जैसा की हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है की हम किस प्रकार RupeeWay Loan App से लोन कैसे लेते है ? RupeeWay loan App क्या है ? हम आशा करते है की हमारे द्वारा जो भी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है वो आपके लिए लाभदायक साबित होगी और आप बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से लोन ले सकते है। जो भी app से लोन लेना चाहते है वो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े। यदि हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने फैमिली और फ्रेंड्स में जरूर शेयर करें।
FAQs :-
Q 1. RupeeWay Loan App से लिए गए लोन की लोन अवधि कितनी है ?
Ans. 91 दिन से ज्यादा और 730 दिनो
Q 2. RupeeWay Loan App के Customer Care Number क्या है ?
Ans. E-mail Address – lagerjohn79@gmail.com
Q 3. RupeeWay loan App से लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स क्या है ?
Ans. आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, चालू बैंक खाता, सैलरी स्लिप
वर्षा सरकारी योजना और बैंक लोन पर आर्टिकल लिखने वाली राइटर है। उनका उद्देश्य लोगों को सरकारी योजनाओं और बैंक लोन के बारे में सही जानकारी प्रदान करना है ताकि वे अपने वित्तीय लक्ष्य पूरे कर सकें और अपने सपनों को पूरा कर सकें। वर्षा का राइटिंग स्टाइल अत्यधिक विवेकपूर्ण होता है और उनके आर्टिकल वित्तीय विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करते हैं, ताकि आम लोग उन्हें आसानी से समझ सकें।
2 thoughts on “RupeeWay Loan App से लोन कैसे लेते है ? RupeeWay loan App क्या है ?”