SBI Annuity Deposit Scheme in Hindi

Share this Article

JOIN US

SBI Annuity Deposit Scheme in Hindi : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे SBI की एक ऐसी योजना के बारे में जिसमे एक बार पैसा जमा करने पर हर माह फिक्स कमाई होगी क्या है ये योजना और कैसे इसमें अप्लाई कर सकते है जानेंगे संपूर्ण जानकारी आज के इस आर्टिकल में । आज हम जानेंगे SBI की एक पॉपुलर योजना के बारे में जो की है SBI Annuity Deposit Scheme । इस योजना में एक बार पैसा जमा करने के बाद हमे फिक्स्ड इनकम हर महीने मिलता रहेगा । तो एक-एक करके जानते हैं इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी । सबसे पहले जानते है की SBI Annuity Deposit Scheme kya है?

SBI Annuity Deposit Scheme क्या है?

SBI पेंशन योजना में हमे कोई भी एक लंबसम्ब राशि का निवेश करना होता है और उसके बदले में हमे हर महीने एक निश्चित राशि दिया जाता है चलिए इसके एक उदाहरण से समझते हैं जिस तरीके से बैंक से हम लोन लेते हैं और उसके बदले में हमे हर महीने एक फिक्स ईएमआई देनी होती है ठीक उसी तरह से हमे इसमें उल्टा होता है इसमें बैंक हमसे एक ही बार में पैसा ले लेती है और ईएमआई की तरह हमे हर महीने पैसे देता रहता है । अब यहां पर ध्यान ये रखना है इसमें मिलने वाला निश्चित राशि में मूलधन और ब्याज दोनो सम्मिलित होते हैं । अब ये जानते है की इस योजना में इंट्रेस्ट रेट कितना होता है 

SBI Annuity Deposit Scheme में इंट्रेस्ट रेट :-

तो हमे जो इंट्रेस्ट SBI के एफडी में मिलता है वहीं सेम इंट्रेस्ट हमे इस योजना में भी मिलता है । इसके अलावा सीनियर सिटीजन को एफडी में 0.5 % का अतिरिक्त इंट्रेस्ट मिलता है तो Annuity Deposit Scheme में भी सीनियर सिटीजन को 0.5% का एक्स्ट्रा इंट्रेस्ट मिलेगा ।

इसके साथ ही साथ कोई SBI का कर्मचारी है या SBI की पेंशन लेना है तो उन्हें इस योजना में 1% का अतिरिक्त इंट्रेस्ट मिलेगा। SBI Annuity plan में हमे जो भी इंट्रेस्ट मिलता है उसको क्वार्टरली कैलकुलेट किया जाता है लेकिन उसका कैलकुलेशन मंथली बेसिस पर करके हमे ट्रांसफर किया जाता है । अब हमारा सवाल हो सकता है की माना की हमने अप्रैल में पैसे जमा किया है तो हमे पैसे मिलने कब स्टार्ट होंगे इसमें हम जब भी पैसे जमा करेंगे उसके अगले महीने से ही पैसे मिलने स्टार्ट हो जायेगा । इसका मतलब ये है की आपने अगर अप्रैल में पैसे जमा किया है तो आपको मई से आपको फिक्स इनकम मिलने लगेगी । अब जानते है हमे कितने पैसे जमा करने पर कितनी मासिक आय मिलेगी माना की अगर आपने 15 लाख रुपए का निवेश किया है तो आपको 5.4% इंट्रेस्ट रेट के बेसिस पर 28,565 रुपए मासिक आय मिलेगी । अब इसका मतलब हमे 5 साल तक 28,565 रुपए प्रति माह लेने के लिए हमे 15 लाख रुपए निवेश करना होगा । चलिए अब जानते है की इस योजना में निवेश करने हेतु योग्यता क्या होती है?

SBI Annuity Deposit Scheme हेतु एलिजिबिलिटी :-

  1. इस योजना में कोई भी भारतीय निवेश कर सकता है।
  2.  इस योजना में कोई माइनर भी निवेश के लिए एलिजिबल होता है।
  3. इसमें निवेश हेतु कोई भी आयु सीमा नहीं है ।
  4. साथ में हमें सिंगल या फिर ज्वाइंट कोई भी टाइप का अकाउंट हम ओपन करा सकते हैं तो इस स्कीम में निवेश काफी आसान है। अब जानते है इस योजना कुछ और महत्त्वपूर्ण फीचर्स के बारे में ।

SBI Annuity Deposit Scheme के कुछ महत्त्वपूर्ण फीचर्स :-

  1. SBI Annuity Deposit Scheme का डिपोजिट पीरियड 3 साल, 5 साल, 7 साल या 10 साल तक का हो सकता है । 
  2. तो हम अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी डिपॉजिट पीरियड को चॉइस कर सकते है।
  3. इसके साथ ही साथ इसमें हम मिनिमम मंथली डिपॉजिट 1000 रुपए तक कर सकते हैं ।
  4. इसमें अधिकतम डिपोजिट की कोई भी लिमिट तय नहीं करी गई है ।
  5. इस योजना में निवेश पर हम लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते है। 
  6. और वो लोन हम अपनी निवेश का लगभग 75% राशि ले सकते हैं ।

माना की हमने 10 लाख रुपए का निवेश किया है तो इसका 75% यानि की 7.5 लाख रुपए का लोन ले सकते है । लेकिन ये लोन सिर्फ कुछ विशेष परिस्थिति में ही एलिजिबल है और लोन लेने के बाद आगे जो पेमेंट है वो हमारे annuity अकाउंट में ट्रांसफर न होकर सीधा हमारे लोन अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। 

  1. इस स्कीम में हम अकाउंट SBI की किसी भी शाखा से जाकर ओपन करवा सकते हैं। 
  2. इसमें हम अपना अकाउंट किसी एक शाखा से दूसरे शाखा में ट्रांसफर भी करवा सकते हैं।

अब जानते है की इस योजना में प्री मैच्योर विड्रॉल के क्या नियम है?

SBI Annuity Deposit Scheme Pre-Mature withdrawal :-

इस स्कीम में प्री मेच्योर विड्रॉल है लेकिन उसके लिए हमें जो पेनाल्टी टर्म डिपॉजिट या एफडी पर देनी होती है उतनी पैनालिटी भी यहां पर देनी होती है । इसके साथ ही साथ अगर किसी कारण वश डिपॉजिटर की डेथ हो जाती है तो बिना किसी लिमिट के सारा पैसा नॉमिनी को दे दिया जाता है । अब चलिए इस योजना को SBI की RD और FD से तुलना करके देखते हैं ।

 RD, FD and Annuity Plan की तुलना :-

  • अगर हम RD की बात करें तो इसमें मासिक पेमेंट करना होता है और FD में हमे लंबसंब पेमेंट करना होता है और Annuity प्लान में भी हमें लंभसंभ पेमेंट करना होता है ।
  • RD में हमे कार्पस मेच्योरिटी पर मिलता है , FD में हमें कार्पस यानी इंट्रेस्ट और प्रिंसिपल दोनों मेच्योरिटी पर मिलता है , Annuity प्लान में हमे मंथली ईएमआई मिलती रहती है इसके साथ ही साथ अगर हम बैंक से निवेदन करते हैं तो हम FD में इंट्रेस्ट अमाउंट हम त्रैमासिक , छः मासिक या वार्षिक या मासिक भी मिल सकता है । जबकि Annuity प्लान में कोई भी मेच्योरिटी बेनिफिट्स नहीं मिलता है।
  • वैसे तो ये तीनों ही स्कीम अपनी अपनी जगह पर काफी फायदेमंद हैं लेकिन अगर हम यहां Annuity प्लान के बारे में बात करें तो हमारे पास एक साथ इतना राशि हो और उसके बदले में हम मासिक इनकम चाहते है तो फिर ये Annuity प्लान सबसे बेस्ट है।

ज्यादातर लोग इस प्लान में निवेश रिटायरमेंट के  बाद करते है जिससे की उन्हें पेंशन की तरह मासिक तौर पर पैसे मिलते रहे और उनके खर्चे निकलते रहे ।

निष्कर्ष :-

तो इस आर्टिकल में हमने SBI Annuity Deposit Scheme के बारे में जाना है संपूर्ण जानकारी तो मुझे आशा हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी और आप इस योजना में निवेश के फायदे के बारे में भी जान चुके होंगे तो अगर आपके पास एक अच्छी कैपिटल है तो आप जरूर से SBI की इस योजना में निवेश करे और अगर आप एक सीनियर सिटिजन है तो भी यह आपके लिए एक बेहतर स्कीम हो सकती है जिससे की आपका भविष्य सुरक्षित होगा । तो अगर आप किसी ऐसे स्कीम में निवेश करना चाहते है जो की आपको रेगुलर इनकम दे सके तो SBI की Annuity Deposit Scheme आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है और अगर आपके लिए यह जानकारी थोड़ी सी भी इनफॉर्मेटिव लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें । और इससे जुड़े सवाल और अपने सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में जरूर दें।

Read Also : Top 5 Government schemes


Share this Article

1 thought on “SBI Annuity Deposit Scheme in Hindi”

Leave a Comment