SBI Bank Gold Loan Type and Interest all Details in Hindi

Share this Article

JOIN US

सोना एक मूल्यवान संपत्ति है, और इसके साथ निश्चितता और स्थिरता आती है, तो क्यों न इसे आपके लिए काम करने दिया जाए? न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण और त्वरित वितरण के साथ, गोल्ड लोन एक सहज समाधान है। आप किसी भी समय गोल्ड पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। नमस्कार दोस्तों आज हम SBI Bank Gold Loan के बारे में बताने वाले है आप किस प्रकार SBI बैंक से किस प्रकार गोल्ड लोन ले सकते है.गोल्ड लोन बैंको द्वारा दिया जाने वाला एक सुरक्षित लोन होता है जिसमे आप अपने आभूषणो या गहनों को बैंक में गिरवी रख कर उसके बदले बैंक से पैसा ले सकते हो। यानि कभी भी आपको इमरजेंसी आने पर आप आपने सोने पर बैंक से तुरंत लोन ले सकते है बिना किसी अड़चन के चाहे आपका पुराना बैंकिंग लोन ट्रैक कैसे भी हो.गोल्ड लोन में आपका सिबिल स्कोर भी नहीं देखा जाता हैं।

इस लेख में हम आपको गोल्ड लोन की जानकारी प्रदान करेंगे इस हमारे इस लेख को पूरा पढ़े।

SBI BANK में गोल्ड लोन कितने प्रकार के होते है ?

मुख्यतः सभी बैंक गोल्ड लोन हर के मासिक किस्तों में भुकतान वाली स्कीम में लोन देते है SBI में गोल्ड लोन के निंम्न प्रकार है

  • टर्म लोन – टर्म लोन का मतलब एक टर्म लोन उधारकर्ताओं को विशिष्ट उधार शर्तों के बदले में एकमुश्त नकद राशि प्रदान करता है। उधारकर्ता अपने ऋणदाताओं को एक निश्चित पुनर्भुगतान अनुसूची पर एक निश्चित या अस्थायी ब्याज दर के साथ एक निश्चित राशि का भुगतान करने के लिए सहमत होते हैं। यानि आपको इसमें एकमुश्त राशि का भुकतान कर दिया जाता जिसमे आपको हर माह एक निश्चित क़िस्त के रूप में भुगतान करना होता है
  • ओवरड्राफ्ट – यह एक प्रकार वह खाता है जिसमें आप अपने खाते में धन न होने पर भी पैसे निकाल सकते हैं ओवरड्राफ्ट में बैंक एक विशिष्ट सीमा को मंजूरी देता है जिसमे आप बैंक द्वारा दी गयी उक्त सीमा तक पैसो का निकास ऋण के रूप में ले सकते है साथ ही ऋण के रूप में लिए गए पैसो का आपको ब्याज भी बैंक को देना होगा। ओवरड्राफ्ट खाताधारक को पैसे निकालना जारी रखने की अनुमति देता है, भले ही खाते में कोई धनराशि न हो या निकासी की राशि को कवर करने के लिए अपर्याप्त धन हो। मूल रूप से, ओवरड्राफ्ट का मतलब है कि बैंक ग्राहकों को एक निश्चित राशि उधार लेने की अनुमति देता है।
  • Bullet repayment – किसी बांड या ऋण के मूलधन की उसकी परिपक्वता तिथि पर एकल चुकौती (बजाय धीरे-धीरे किश्तों में ऋण की चुकौत)।

SBI BANK Gold Loan Tenure ?

  • SBI बैंक में गोल्ड लोन की काम से काम लोन की अवधि 3 महीने व् ज्यादा से ज्यादा 36 महीने तक के समय तक आप लोन ले सकते है।
  • अगर आप तीन महीनो से पहले लोन बंद करते है तो आपको बैंक द्वारा निर्धारित ज़ुर्माना बैंक को चुकाना होगा

SBI BANK Gold Loan Repayment

अगर आप बैंक से लोन टर्म लोन लेते है तो आपको हर माह एक निश्चित क़िस्त के रूप में आपको बैंक को भुकतान करना होगा और ओवरड्राफ्ट में हर महीने आपका जितना भी बकाया ऋण है उस पर सिर्फ ब्याज चुकाएं व बुलेट चुकौती के मामले में 1 वर्ष के बाद ब्याज और मूलधन दोनों एक साथ चुकाना होता है।

SBI Bank Gold Loan की ब्याज दर क्या है?

आप एसबीआई बैंक में बैंक की निर्धारित MCLR से 0.30% अधिक प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर के साथ SBI Bank Gold Loan प्राप्त कर सकते हैं। और ऋण राशि 20,000 रुपये से शुरू व अधिकतम 50 लाख . प्रस्तावित पुनर्भुगतान अवधि 2 वर्ष तक है और ऋण राशि का .50% प्रोसेसिंग शुल्क लिया जाता है।

एसबीआई बैंक में मुझे प्रति ग्राम कितना गोल्ड लोन मिल सकता है?

वैसे तो सोने का भाव दिन प्रतिदिन मार्केट के हिसाब से बदलता रहता है इसलिए एक निश्चित राशि बता पाना संभव नहीं है फिर भी मोठे तोर पर आपको अपने सोने के उस दिन के भाव का 75 प्रतिशत पैसा आपको लोन के रूप में दिया जाता है

SBI Bank Gold Loan लेने के लिए कोनसे दस्तावेजों की जरुरत होती है ?

निम्नलिखित में से कोई एक दस्तावेज सबमिट करके SBI Bank Gold Loan प्राप्त कर सकते है

  • पासपोर्ट (समाप्त नहीं हुआ)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (समाप्त नहीं हुआ)
  • मतदाता पहचान पत्र
  • यूआईडीएआई द्वारा जारी आधार कार्ड
  • पैन (स्थायी खाता संख्या) कार्ड (उपर्युक्त किसी भी दस्तावेज के साथ) या फॉर्म 60
  • एक पासपोर्ट आकार का फोटो
  • कृषि संबद्ध व्यवसाय दस्तावेज़ीकरण (कृषि ग्राहकों के लिए बुलेट पुनर्भुगतान के मामले में)

Read More

FAQ

Q. 1. एसबीआई बैंक में गोल्ड लोन पर कितना ब्याज लगता है?

A. SBI Bank Gold Loan की ब्याज दर 8.65% से शुरू होती है और 8.80% प्रति वर्ष तक है।

Q. 2. क्या एसबीआई गोल्ड लोन सुरक्षित है?

A. अगर समय पे लोन चुकाया जाये तो SBI Bank Gold Loan सुरक्षित है।

Q. 3. SBI 10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है?

A. SBI 10 ग्राम सोने पर गोल्ड के कुल कीमत का 75% तक मिल जाता है


Share this Article

1 thought on “SBI Bank Gold Loan Type and Interest all Details in Hindi”

Leave a Comment