SBI Best Mutual Fund Scheme in Hindi

Share this Article

JOIN US

SBI Best Mutual Fund Scheme in Hindi : भारत का सबसे बड़ा फंड हाउस जो की लगभग 6 लाख करोड़ के एसेट्स को मैनेज करता है इस फंड हाउस के कुछ टॉप म्यूचुअल फंड स्कीम जिसमे SIP या Lumpsum इन्वेस्टमेंट से हम करोड़पति बन सकते हैं कैसे जानेंगे आज के इस आर्टिकल में । 

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर अब आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे SBI के वो कौन से टॉप 3 म्यूचुअल फंड है जिसमे निवेश करना सबसे अच्छा हो सकता है । अगर हम SBI की बात करें तो AUM यानि Asset Under Management इंडिया का सबसे बड़ा फंड हाउस है जो की 6 लाख करोड़ से ज्यादा के एसेट को मैनेज करता है । SBI की कुछ म्यूचुअल फंड में पिछले कई सालों से बहुत अच्छी परफॉर्मेंस दी है और अपने इन्वेस्टर्स की वेल्थ बढ़ाने में भी काफी मदद की है । तो चलिए एक एक करके जानते है SBI की टॉप 3 म्युचुअल फंड स्कीम के बारे में जिसमें हम उनकी इन्वेसेंट के बारे में , स्ट्रेटजी ,पोर्ट पोलियो, और पास्ट रिटर्न की बात करेंगे इसके साथ ही साथ इसमें SIP और lumpsum कैलकुलेशन भी करके देखेंगे।

SBI Bluechip Fund

अब Bluechip Fund सामान्यतः लार्ज कैप कैटेगरी में आते हैं। लार्ज कैप फंड का मतलब है की ये म्युचुअल फंड अपने पैसे लार्ज मार्केट कैप वाली कंपनी या फिर टॉप 100 स्टॉक कंपनी में ही इन्वेस्ट करती है । और ये तो हम जानते ही है की लार्ज कैप कंपनी दूसरो के मुकाबले कम परिवर्तनशील होती है ।

Fund Size :- 31,442 करोड़ रुपए ।

NAV :- 61 रुपए

Expence Ratio :- 0.94 %

SBI Bluechip Fund past Returns :-

अब इसके थोड़े पास्ट रिटर्न के बारे में अगर हम जानते हैं तो इस फंड ने लॉन्ग टर्म में काफी अच्छे रिटर्न्स दिए है जबकि शॉर्ट टर्म में एवरेज या एवरेज से थोड़े कम रिटर्न भी दिए हैं । अगर इसके एक साल के एवरेज रिटर्न की बात करें तो वो है 17% , एवरेज 3 साल की बात करें तो वो है 16.4% और एवरेज 10 साल के रिटर्न की बात करें तो वो है 16% तो लॉन्ग टर्म में इस फंड ने अच्छे रिटर्न्स ही दिए हैं।

SBI Bluechip Fund Equity Sector Elution :-

चलिए अब जानते है की इसके एक्वोटी सेक्टर एलुकेशन के बारे में तो इस फंड की मेजर होल्डिंग है HDFC Bank में जिसका वेटेज है 7.8% , ICICI Bank जिसका वेटेज है 7.2% , Infosys Limited इसका वेटेज है 5.4% तो ठीक इसी तरीके से इस फंड ने सभी लार्ज कैप कंपनीज और अलग अलग सेक्टर्स में अपनी होल्डिंग रखी हुई है इस फंड का फाइनेंशियल सेक्टर में लगभग 28% का वेटेज है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में 12% , टेक्नोलॉजी में 11% और इसी तरीके से बाकी सेक्टर में भी इसका वेटेज है ।

Minimum SIP :- 500 रुपए

Minimum Lumpsum :- 5000 रुपए

SBI Bluechip Fund Exit Load :-

इस फंड के यूनिट को अगर हम एक साल से पहले सेल कर देते हैं तो हमे इसमें 1 % का एग्जिट लोड देना होगा और वही पर अगर हम इसे 1 साल के बाद सेल करते है तो हमे कोई भी एक्जिट लोड इसमें नही देना पड़ेगा तो चलिए अब इसे कैलकुलेट करके देखते है ।

SBI Bluechip Fund Calculator :-

मान लीजिए इसमें हम 10,000 रुपए की मासिक SIP शुरू करते है और तो एवरेज 20 % का अनुमान लगाते है और समयावधि हम चुनते हैं 20 वर्ष इसमें हमारा कुल कॉर्पस बन जाएगा 3 करोड़ 16 लाख तो ये भी एक काफी अच्छा विकल्प हो सकता है लेकिन इसमें रिस्क भी उतना ही है तो आप इन्वेस्टमेंट से पहले अपने रिस्क को जरूर कैलकुलेट करें । अब चलिए आगे बढ़ते है और दूसरे म्यूचुअल फंड स्कीम की बात करते हैं ।

SBI Small Cap Fund 

Small Cap Fund सामान्यतः ऐसी कंपनीज में पैसे लगते है जो की मार्केट कैप बेस पर 250 के नीचे रैंक करती है तो क्योंकि ये कंपनीज काफी छोटी होती है तो इसमें रिस्क भी बहुत ज्यादा होता है पर कई ऐसे स्मॉल कैप फंड कम्पनी है जिसने अच्छे रिटर्न भी दिए है।

Fund Size:- 12,097 करोड़ रुपए

NAV :- 110 रुपए

Expence Ratio :- 0.74%,

SBI Small Cap Fund Past Returns :-

चलिए अब इसके पास्ट रिटर्न की बात करें तो इसमें लॉन्ग टर्म में काफी अच्छे रिटर्न दिए हैं जबकि काफी शॉर्ट टर्म में एवरेज या एवरेज से कम रिटर्न भी दिए है । अब इसके 1 साल के एवरेज रिटर्न की बात करें तो वो है 29.9% की , एवरेज अगर 3 साल की बात करें तो वो है 26.8% और एवरेज 10 साल के रिटर्न की बात करें तो वो है 25.5% तो लॉन्ग टर्म में इस फंड ने सामान्य रूप से अच्छे रिटर्न दिए हैं आगे बढ़ते है और जानते है इसके एक्वोटी सेक्टर एलुकेशन के बारे में

SBI Small Cap Fund Equity Sector Elution :-

तो इस फंड की मेजर होल्डिंग है sheela group में जिसका वेटेज है 4.6%, vedant फैशन जिसका वेटेज है 4.5%, ब्लू स्टार जिसका वेटेज है 3.8% तो इसी तरीके से फंड के सभी स्मॉल फंड कंपनी और अलग अलग सेक्टर में अपनी होल्डिंग को रखा हुआ है । इस फंड का कैपिटल गुज सेक्टर में 17.1% का वेटेज है , कंज्यूमर डिस्टरनरी सेक्टर में 16% , केमिकल्स में 12.5 % और इसी तरीके से बाकी सेक्टर्स में भी इसका वेटेज है ।

Minimum SIP :- 500 रुपए

Minimum lumpsum :- 5000 रुपए

SBI Small Cap Fund Exit load :-

इस फंड की यूनिट को अगर हम 1 साल के पहले सेल करते हैं तो हमे इसमें  1% का एग्जिट लोड देना होगा वही पर अगर हम इसको 1 साल के बाद सेल करते है तो हमें कोई भी एक्जिट लोड नही देना होगा । चलिए थोड़ा सा इसको कैलकुलेट करके देखते हैं

SBI Small Cap Fund Calculator :-

मान लीजिए इसमें हमको 10000 रुपए के SIP से शुरू करनी है ,एवरेज रिटर्न हम अनुमान लगाते है 25% और समयावधि चुनते है 20 साल तो हमारा इसमें कुल कॉर्पस बन जाएगा 6 करोड़ 85 लाख रुपए का एक बार फिर यह एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है पर इसमें रिस्क भी है तो रिस्क को आप जरूर कंसीडर करें इन्वेस्टमेंट से पहले अब जानते है अगले म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में ।

3. SBI Focused Equity Fund 

ये एक फोकस्ड फंस है फोकस्ड फंड का मतलब होता है एक ऐसा फंड जो की अपने पोर्ट पोलियो में अधिकतम 30 स्टॉक्स रख सकते हैं अब इसके कारण इसका रिस्क भी हाई हो जाता है लेकिन कभी कभी ये फंड्स एक्स्ट्रा रिटर्न भी अर्न करके दे सकते हैं । अब ये एक तरीके का फ्लैक्सी कैप फंड होता है यानि की इसमें डायवार्सिटी के चांसेज काफी हाई होते है ।

Fund Size :- 24,706 करोड़ रुपए

NAV :- 232 रुपए

Expence Ratio :- 0.68%

SBI Focused Equity Fund Past Returns :-

अब इसके थोड़े से पास्ट रिटर्न की हम बात करें तो ये लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म दोनो में ही काफी अच्छे रिटर्न दिए है अगर हम इसके 1 साल के ऐवरेज रिटर्न की बात करें तो वो है 24.9% , एवरेज 3 साल के रिटर्न की बात करें तो वो है 18.7%, और एवरेज 10 साल के रिटर्न की बात करें तो वो है 17.93% तो इस फंड ने लगभग अच्छे रिटर्न्स दिए हैं । इस फंड के सभी इन्वेस्टमेंट में लगभग 65.59% लार्ज कैप्स , 34.31% मिड कैप में इन्वेस्ट किया गया है । चलिए अब जानते है इसके एक्वोटी सेक्टर एलुकेशन के बारे में ।

SBI Focused Equity Sector Elution :-

इस फंड की मेजर होल्डिंग है मुथूट फाइनेंस में जिसका वेटेज है 6.6% , ICICI बैंक का वेटेज है 5.7% ,SBI जिसका वेटेज है 5.4% तो ठीक इसी तरीके से इस फंड ने भिन्न सेक्टर के कंपनीज और अलग अलग कैप्स में अपनी होल्डिंग को रखा हुआ है । इस फंड का फाइनेंस सेक्टर में लगभग 29%, सर्विसेस में 12.08% का हेल्थ केयर में 11.99% का और अन्य सेक्टर में भी इसका वेटेज है ।

Minimum SIP :- 500 रुपए

Minimum Lumpsum :- 5000 रुपए

SBI Focused Equity Exit Load :-

अब इस फंड की यूनिट को हम एक साल से पहले सेल कर देते है तो पुनः हमें इसमें 1% का एग्जिट लोड देना होता है वही पर अगर इसको एक साल बाद सेल करें तो हमे फिर से कुछ भी एग्जिट लोड नही देना होता है । चलिए आगे बढ़ते है और इसे कैलकुलेट करके देखते हैं।

SBI Focused Equity Calculator:-

माना की हम इसमें 10,000 रुपए की मंथली SIP शुरू करते हैं ,एवरेज रिटर्न मान लेते है 30%, समयावधि चुन लेते है 20 साल तो हमारा इसमें कुल कॉर्पस बन जायेगा 15 करोड़ 32 लाख रुपए फिर से यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है और पुनः इसमें रिस्क भी हो सकता है तो एक बार आप अपना रिस्क जरूर कैलकुलेट करके देखें। 

निष्कर्ष :- 

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना है SBI की कुछ टॉप म्युचुअल फंड स्कीम के बारे में जो आपको करोड़पति बना सकती है और इसमें निवेश करके हम अपने पोर्ट पोलियो को बड़ा का4 करोड़ों तक भी पहुंचा सकते है । इस बारे में आप अपना सुझाव और इससे जुड़े प्रश्न हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए ।

Read Also : TATA Monthly Income Scheme


Share this Article

2 thoughts on “SBI Best Mutual Fund Scheme in Hindi”

Leave a Comment