SBI Credit Card Apply: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आपके अपने ब्लॉग freeonlineupdate.com पर क्या आपको पता है भारत की सबसे ज्यादा ब्रांच वाली बैंक कौन सी है? जी हां SBI एक मात्र ऐसा बैंक है जिसकी भारत में सबसे अधिक शाखाएं है तो ऐसे में अगर हम SBI क्रेडिट कार्ड के बारे में आप तक जनाकारी न लाए ऐसा हो सकता है क्या? तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हम SBI के क्रेडिट कार्ड के बारे में ही जानेंगे की कैसे आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन कर सकते हैं? SBI क्रेडिट कार्ड के फिचर्स और बेनिफिट्स क्या है? साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड हेतु पात्रता क्या है और भी सारी जानकारी SBI Credit Card के बारे में तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े अगर आपको भी SBI बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना है।
SBI Credit Card Apply (SBI क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें)
ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए निम्नलिखित आसान चरणों को फॉलो कर सकते हो;
Step 1. क्रेडिट कार्ड हेतु अप्लाई करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं नीचे दिए अप्लाई नाउ के बटन पर क्लिक कर आप उस पेज पर जा सकते हैं;
Step 2. अब अपने जरूरत के हिसाब से क्रेडिट कार्ड का चयन करें और उसके नीचे दिए अप्लाई नाउ के बटन पर क्लिक करें।
Step 3. अब अपनी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, इमेल आईडी, मोबाइल नंबर, सिटी, जन्म तिथि आदि इंटर करें।
Step 4. उसके बाद अपनी प्रोफेशनल डिटेल जैसे; व्यवसाय, पद, कंपनी का नाम आदि दर्ज करें।
Step 5. अब डॉक्यूमेंट अपलोड कर अपनी केवाईसी पूरा करें तथा अपनी एड्रेस डिटेल और pin code नंबर दर्ज करें।
इस तरह से आप SBI क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन कर सकते हैं जो सीधे पोस्ट के माध्यम से आपके पेट पर भेज दिया जाता है।
SBI Credit Card Types (SBI क्रेडिट कार्ड के प्रकार)
SBI क्रेडिट कार्ड अपने यूजर्स को कई प्रकार के कार्ड ऑफर करता है उनके फायदे, योग्यता और जरूरत के हिसाब से कुछ क्रेडिट कार्ड के बारे में नीचे बताया गया है:
- Lifestyle Cards:
- SBI Card ELITE
- Doctor’s SBI Card
- Reward Cards:
- SBI Card PRIME
- Apollo SBI Card
- OLA Money SBI Credit Card
- Shopping Cards:
- SimplyCLICK SBI Card
- SimplySAVE SBI Card
- Lifestyle Home Centre SBI Card PRIME
- Max SBI Card PRIME
- Travel & Fuel Cards:
- Club Vistara SBI Card
- Etihad Guest SBI Card
- IRCTC SBI Card Premier
- Yatra SBI Card
- Banking Partnership Cards:
- Central Bank of India SBI ELITE Card
- City Union Bank SBI Card PRIME
- Allahabad Bank SBI Card ELITE
- Business Cards:
- SBI Card PRIME Business
- SBI Card ELITE Business
SBI Credit Card Benefits and Features
यह क्रेडिट कार्ड बहुत सारे कमाल के फिचर्स और बेनिफिट्स के साथ आता है जो नीचे दी गई है;
- Reward Point: आप SBI क्रेडिट कार्ड से प्रत्येक खरीददारी पर रिवार्ड प्वाइंट अर्न कर सकते हैं।
- Exclusive Cashback & Discounts: आपको इसके विभिन्न मर्चेंट और पार्टनर जैसे; ट्रैवल, शॉपिंग, डाइनिंग और अन्य श्रेणी पर कैशबैक और डिस्काउंट मिलते हैं।
- Add-on-card: आप अपने प्रियजनों को अधिकतम 2 मानार्थ ऐड-ऑन SBI क्रेडिट कार्ड गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं।
- Pay in EMIs: आप अपने बड़े खरददारी का भुक्तान भी आसान ईएमआई के साथ कर सकते हैं।
- Cash Withdrawal From ATMs: भारत के किसी भी एटीएम से आप पैसे निकाल सकते हैं SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए।
- Contactless Transection: आप सरल, सुविधाजनक और सुरक्षित लेनदेन करने के लिए एनएफसी सक्षम पीओएस मशीनों पर अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को आसानी से टैप कर सकते हैं।
- Insurance : क्रेडिट कार्ड पर आपको इंश्योरेंस कवर मिल जाता है हेल्थ, एक्सीडेंट, या कार्ड के खो जाने पर।
SBI Credit Card Eligibility (SBI क्रेडिट कार्ड हेतु पात्रता)
क्रेडिट कार्ड लेने हेतु कुछ निम्न क्राइटेरिया आपके पास होनी चाहिए जिसके बाद ही आप क्रेडिट कार्ड हेतु योग्य होंगे। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अपनी निम्न एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक कर लें;
- उम्र 21 वर्ष कम से कम और अधिक से अधिक 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आप एक स्व रोजगार (self employed) या वेतनभोगी (salaried) होने चाहिए।
- आपका एक नियमित इनकम का स्त्रोत होना चाहिए साथ ही अच्छी क्रेडिट स्कोर होनी चाहिए।
Required Documents For SBI Credit Card (SBI क्रेडिट कार्ड हेतु जरुरी दस्तावेज)
कुछ आवाश्यक दस्तावेज जो ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान वेरिफिकेशन के लिए आपसे मांगी जा सकती है। नीचे सारे दस्तावेजों के नाम दिए गए है जिनकी आपको जरुरत पड़ेगी:
- Pan Card
- Adhar Card
- Government Address Proof
- Income Documents; Salary Slip, Income Tax Return (ITR),
- Photograph
- Bank A/c Details
- इनकम आपके क्रेडिट कार्ड और उसके पॉलिसी के आधार पर निर्भर करती है।
SBI Credit Card Charges and Interest Rates
SBI क्रेडिट कार्ड पर आपको 3.50% प्रति माह (प्रति वर्ष 42%) का इंट्रेस्ट रेट देना होता है।
Anuual & Renewal Fees: 500 रुपए से 300p रुपए तक प्रत्येक कार्ड पर अलग अलग
Overlimit fees: क्रेडिट लिमिट का 2.5%
Late Payment Charge: 400 से 1300 रुपए तक कैश अमाउंट पर निर्भर करता है।
Cash Payment Fees: 250 रुपए + tax
अन्य चार्जेस :
- Reward Redemption Fees: 99 रुपए
- Card Replacement: 100 रुपए से 1500 रुपए तक
- Credit limit Increase Fees; 200 रुपए
- Network Change Fees: 200 रुपए
- Cheque Payment Fee: 100 रुपए
SBI Credit Card Customer Care
कस्टमर एक्जीक्यूटिव आपकी समस्या के समाधान के लिए 24×7 सोमवार से शनिवार दिन के 8 बजे से रात के 8 बजे तक आपकी सेवा में रहते और क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धित आपकी हर समस्या का समाधान करते है नीचे दिए कांटेक्ट डिटेल से आप इनसे संपर्क कर सकते हैं;
Call at: 1860 180 7777
1800 180 1290
1800 500 1290
E-mail ID: sbicorporate.services@sbicard.com
SMS: 5676791
Official website: www.sbicard.com
निष्कर्ष (conclusion)
To दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने सबसे अधिक बैंक शाखाओं वाले बैंक SBI के क्रेडिट कार्ड के बारे में जाना की कैसे आप कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इससे जुड़ी सारी जानकारी के बारे में जाना मुझे उम्मीद है आपको सारी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी तो इस तरह से यह आर्टिकल आपके लिए एक क्रेडिट कार्ड के चुनाव में हेल्प करेगा तो किसका इंतजार कर रहे हैं अभी अपने लिए एक बेस्ट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करें।
तो आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही ऐसे ही लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, मनी मेकिंग, क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारियों के लिए हमें फॉलो करना ना भूले और अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ इस पोस्ट को शेयर करे जिन्हे क्रेडिट कार्ड लेना है।
Frequently Asked Questions (FAQ’s)
Q. 1. SBI Credit Card apply minimum salary?
Ans. क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने हेतु आपकी न्युनतम सैलरी 30,000 रुपए या उससे अधिक होनी चाहिए या FD पर 20,000 रुपए होना चाहिए।
Q. 2. क्या SBI क्रेडिट कार्ड से ATM से पैसे निकाल सकते है?
Ans. हां, इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग पैसे निकालने के लिए आप इंडिया के किसी भी ATM से कर सकते हैं परंतु इस पर आपको कुछ चार्जेस पे करनी पड़ेगी।
Q. 3. SBI क्रेडिट कार्ड लिमिट क्या है?
Ans. क्रेडिट कार्ड लिमिट वह होता है जितना की आप उस कार्ड से स्पेंड (खर्च) कर सकते हैं जैसे की आपकी अधिकतम क्रेडिट लिमिट 1 लाख है आपने 50,000 खर्च किया तो अब आपके पास बचा क्रेडिट लिमिट है 50,000 रुपए।
Read Also: Yes Bank Credit Card Kaise Bnaye | YES BANK Credit Card Online Apply
1 thought on “SBI Credit Card Kaise Banaye | SBI Credit Card Apply Online”