सीनियर सिटीजन कार्ड ?-वरिष्ठ नागरिक कार्ड का आवेदन कैसे करें?

Share this Article

JOIN US

नमस्कार दोस्तों आज हम इस लेख में बतायेगे की सीनियर सिटीजन कार्ड कैसे बनाये ? ताकि वरिष्ठ नागरिको इस से मिलने वाले लाभों के बारे में पता रहे। भारतीय कानून के अनुसार 60 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति को वरिष्ठ नागरिक के रूप में वर्गीकृत किया गया है। वरिष्ठ नागरिकों के रूप में सरकार और वित्तीय संस्थानों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में कई छूट और लाभों के पात्र बन जाते हैं। इन सभी छूट को लेने के लिए सीनियर सिटीजन कार्ड की जरुरत होती है।

भारत सरकार द्वारा बचत योजनाओं की पेशकश बचत को बढ़ाने और कर के बोझ को कम करने के लिए की जाती है। बैंक जमा पर उच्च ब्याज दरें, एनपीएस जैसी पेंशन योजनाओं से कर-मुक्त धन की निकासी, निवेश के लिए कर योग्य आय से कटौती और सड़क, रेल या हवाई यात्रा पर छूट सरकार की कुछ प्रमुख पहल हैं। अटल पेंशन योजना (एपीवाई) जैसी सस्ती पेंशन योजनाएं सेवानिवृत्ति के बाद लाभ प्राप्त करने के लिए छोटी जमा राशि को प्रोत्साहित करती हैं,तो एक वरिष्ठ नागरिक इन लाभों का लाभ कैसे उठाता है?

सीनियर सिटीजन कार्ड क्या है?- What is Senior Citizen Card?

भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक सीनियर सिटीजन कार्ड होता है जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा, योजनाओं में नामांकन करना और उनके लिए सूचीबद्ध लाभों का लाभ सुविधाजनक रूप से उठा सके।

सीनियर सिटीजन कार्ड के लिए Apply कैसे करे ?

वरिष्ठ नागरिक कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप राष्ट्रीय सरकारी सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या ऑफ़लाइन आवेदन दाखिल कर सकते हैं। इनमें से किसी एक को करने के लिए दिशानिर्देश निचे दिए हुए तरीके से कर सकते हो।

सीनियर सिटीजन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

आप NATIONAL GOVERNMENT SERVICES PORTAL या उस राज्य की सरकारी वेबसाइट पर जाएँ जिस राज्य आप संबंधित हैं। उस वेबसाइट पे लॉग इन करके अपना आवेदन शुरू कर सकते है।

वरिष्ठ नागरिक कार्ड के लिए offline अप्लाई कैसे करे ?

अगर खुद वेबसाइट पे जा कर Senior Citizen Card के लिए apply नहीं कर सकते है तो किसी e-mitra की सहायता से आवेदन करवा सकते है,वह इस सेवा के लिए कुछ नाम मात्र के पैसे चार्ज करेगा। लेकिन यह आपके लिए आसान होगा।

सीनियर सिटीजन कार्ड apply के लिए आवश्यक document

पहचान का प्रमाण

  • वोटर आई कार्ड।
  • आधार कार्ड।
  • ड्राइविंग लाइसेंस।
  • पासपोर्ट।
  • फोटो ग्राफ के साथ शस्त्र लाइसेंस।
  • केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना कार्ड।
  • भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना फोटो कार्ड।
  • फोटो के साथ राशन कार्ड।
  • केंद्र सरकार या राज्य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र।
  • पेंशनर कार्ड जिसमें आवेदकों की तस्वीर हो।
  • मूल रूप से पहचान का प्रमाण पत्र संसद सदस्य या विधान सभा के सदस्य या एक राजपत्रित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित एक विधिवत सत्यापित फोटो युक्त।
  • शाखा से बैंक प्रमाण पत्र।

निवास का प्रमाण

  • पासपोर्ट।
  • आवेदक के नाम पर टेलीफोन (बीएसएनएल लैंडलाइन या पोस्टपेड मोबाइल बिल)
  • मतदाता फोटो पहचान पत्र।
  • राशन पत्रिका।
  • आधार कार्ड।
  • पंजीकृत रेंटल एग्रीमेंट (एक वर्ष से अधिक की अवधि के लिए)
  • बैंक खाते की फोटो पासबुक (केवल अनुसूचित सार्वजनिक क्षेत्र और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक)
  • आवास आवंटन पत्र।
  • राजस्व रिकॉर्ड।
  • पंजीकृत बिक्री विलेख।
  • प्रमाणित मतदाता सूची।

आयु का प्रमाण

  • जन्म प्रमाणपत्र।
  • विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र।
  • पासपोर्ट।
  • पेन कार्ड।

Senior Citizen Card आपके क्यों जरुरी है ?

भारत सरकार के द्वारा बहुत सारी योजना चलायी जाती है उन योजनाओ के विशेष लाभ लेने के लिए आपके पास Senior Citizen Card होना जरुरी है तभी आप उन योजनाओं का लाभ ले सकते है। कुछ के बारे में हम निचे चर्चा करते है।

1.निवेश

बैंकों और डाकघरों द्वारा उच्च ब्याज दरों वाली विशेष बचत योजनाओं की पेशकश की जाती है। नियमित बैंक जमा से अतिरिक्त 0.5% ब्याज अधिक इन सब का फायदा लेने के लिए सीनियर सिटीजन कार्ड जरुरी है।

2.टैक्स

टैक्स स्लैब में छूट लेने के लिए, पेंशन योजनाओं से कर-मुक्त आदि के लिए Senior Citizen Card जरुरी है।

3.यात्रा

भारतीय रेलवे द्वारा यात्रा करने के लिए टिकटों पर 40% -50% की छूट
चुनिंदा एयरलाइनों द्वारा दी जाने वाली हवाई यात्रा पर 50% की छूट

4.हेल्थकेयर

सरकार के स्वामित्व वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं और परामर्श,चुनिंदा निजी अस्पतालों स्वास्थ्य सुविधाएं और परामर्श के लिए सीनियर सिटीजन कार्ड जरुरी है।

Read More


Share this Article

9 thoughts on “सीनियर सिटीजन कार्ड ?-वरिष्ठ नागरिक कार्ड का आवेदन कैसे करें?”

Leave a Comment