Shadab Khan पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रिका मैच मे चोटिल हो गये। पाकिस्तानी टीम पहले ही अपने खराब प्रदर्शन के कारण आलोचको का सामना कर रही है और अब मुख्य स्पिनर का मैच के बीच चोटिल हो जाना पाकिस्तान टीम के जले पर नमक जैसा है।
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 270 रन बनाये इसके बाद फिल्डिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत अच्छी नही रही और खब्बू लेग स्पिनर शादाब खान चोटिल हो गये। पहला ओवर करने आये इफ्तिकार अहमद की दूसरी बॉल पर टेम्बा बवूमा ने शॉट खेला जिसे रोकने के प्रयास मे शादाब मैदान पर गिर गये जिससे उनके सिर मे चोट आयी हालांकि फिजियो ने काफी देर कोशिश भी की शादाब मैदान पर रूके पर उन्हे मैदान से बाहर जाना पड़ा।
Table of Contents
Table of Contents
Shadab Khan का कनकशन सबस्टीट्यूट कौन है?
शादाब खान के कनकशन सब्स्टीयूट के तौर पर उसामा मीर को मैच मे लाया गया जिसके बाद उसामा 1 विकेट भी ले चुके है। इससे पहले शादाब चोटिल होने के कुछ देर बाद मैदान पर आये थे और उम्मीद की जा रही थी कि चेन्नई की स्पिन होने वाली पिच पर वो गेंदबाजी करेगें पर ऐसा हो नही पाया और वे 15वें ओवर मे वापस मैदान से बाहर चले गये जिसके बाद उनकी जगह उसामा मीर मैदान पर आये।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के लिए शादाब ने 36 गेंदो का सामना करते हुए 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 43 रन का योगदान दिया।
Shadab Khan की जगह आया दूसरा खिलाड़ी, जाने आखिर क्या होता है Concussion Substitute?
Concussion Substitute का नियम आईसीसी ने हाल ही मे लागू किया है जिसके अनुसार यदि किसी खिलाड़ी के सिर मे चोट लगती है चाहे वो बल्लेबाजी कर रहा हो या गेंदबाजी, फिजियो के चेक करने पर यदि वो अनफिट पाया जाता है तो वो टीम उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी खिला सकती है जिसके बाद वो खिलाड़ी एक सामान्य खिलाड़ी की तरह ही मैदान पर खेलेगा मतलब वो अनफिट खिलाड़ी की जगह लेकर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन जायेगा।
Read More
- Hangzhou Asian Games: नीरज के भालाफेंक ने विवरशिप के मामले में सबको पछाड़ा
- Himachal Pradesh Cricket Association Stadium (HPCA) दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में से एक
1 thought on “Shadab Khan हुए चोटिल पाकिस्तान के जले पर नमक छिड़का”