Shahid Kapoor ने दशहरे के मौके पर रीलिज किया Upcoming Movie ‘Deva’ कर पोस्‍टर

Share this Article

JOIN US

Shahid Kapoor पिछले कुछ समय मे एक के बाद एक हिट फिल्‍मे दे चुके है चाहे ‘कबीर सिंह’ हो या ‘ब्‍लैडी डैडी’ उन्‍होने सिनेमा जगत मे धूम मचा रखी है यदि बात की जाये उनकी आने वाली फिल्‍म ‘Deva’ की तो उन्‍होने दशहरे के अवसर पर फिल्‍म का पोस्‍टर रीलिज कर दिया है। फिल्‍म के पोस्‍टर को देखकर उनके फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाऐं दी जा रही है।

‘Deva’ के फर्स्‍ट लुक मे Shahid Kapoor Rough Look मे नजर आ रहे है। उन्‍होने सफेद शर्ट के साथ खाकी पैंट पहनी है साथ ही दाये हाथ मे ब्रेसलेट पहना है और पिस्‍टल पकड़ रखी है जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद इस फिल्‍म मे शाहिद पुलिस ऑफिसर के रोल मे नजर आयेगें।

इस फोटो के कैप्‍शन मे Shahid Kapoor ने ‘Deva’ की रीलिज डेट का भी ऐलान कर दिया है यह फिल्‍म अगले साल 11 अक्‍टूबर को दशहरे के मौके पर रीलिज होगी। इसके साथ ही ‘देवा’ मे लीड एक्‍ट्रेस ‘पूजा हेगड़े’ ने अपनी इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट मे फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक शेयर किया साथ ही मुहुर्त शोट का फोटो भी शेयर किया और कैप्‍शन मे लिखा “Brace yourselves for the fearless #Deva releasing in Cinemas 11.10.2024 – Dussehra 2024”

गौरतलब है कि शाहिद कपूर पिछले कुछ समय से छोटे बालो मे कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके है पर किसी ने अंदाजा नही लगाया था कि यह उनकी आने वाली फिल्‍म के लिए है।

उल्‍लेखनीय है कि शाहिद कपूर की फिल्‍म थियेटर मे रीलिज हुए काफी वक्‍त हो गया है इससे पहले ‘कबीर सिंह’ स्‍टार अमेजन प्राइम की एक वेब सीरीज ‘’फर्जी’’ मे नजर आये थे।

Shahid Kapoor ने दशहरे के मौके पर रीलिज किया Upcoming Movie 'Deva' कर पोस्‍टर
Shahid Kapoor ने दशहरे के मौके पर रीलिज किया Upcoming Movie ‘Deva’ कर पोस्‍टर

Shahid Kapoor की आने वाली फिल्‍म ‘देवा’ का क्‍या होगा Plot?

ऑफिशियली इस फिल्‍म के बारे मे इसके पोस्‍टर के अलावा कुछ भी रीविल नहीं किया गया है। यह फिल्‍म रॉय कपूर फिल्‍म्स के बैनर तले बन रही है। पोस्‍टर देखकर कयास लगाये जा रहे है कि यह फिल्‍म एक एक्‍शन थ्रिलर होने वाली है। यदि यह फिल्‍म एक्‍शन थ्रिलर होती है तो दर्शको को काफी मजा आने वाला क्‍योंक‍ि शाहिद के एक्‍शन अवतार को दर्शकों द्वारा आर…राजकुमार, कबीर सिंह और ब्‍लैडी डैडी मे काफी सराहा गया था।

हालांकि सोशन मीडिया पर इस फिल्‍म के साउथ की किसी फिल्‍म का रीमेक होने का दावा भी किया जा रहा है लेकिन इस दावे की सच्‍चाई तो फिल्‍म का टीजर आने पर या ऑफिशियली कुछ रीविल होने पर ही पता लगेगा।  

Read More


Share this Article

Leave a Comment