Shopsy App se paise kaise kamaye : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर क्या आप भी किसी ऑनलाइन कमाई वाली एप्लीकेशन की तलाश में है तो आप सही जगह आए है आज हम ऐसे ही एप्लीकेशन के बारे में बात करेंगे जहां से आप ऑनलाइन घर बैठे अच्छी कमाई कर सकतें हैं इस ऐप का नाम है shopsy जिसके बारे में आप सब ने सुना ही होगा यह इंडिया का टॉप शॉपिंग ऐप फ्लिपकार्ट के द्वारा संचालित है जहां आपको सही दाम पर प्रोडक्ट मिल जाते है जिसकी शॉपिंग आप ऑनलाइन कर सकतें हो और साथ इस ऐप को शेयर कर पैसे भी कमा सकतें हो तो चलिए जानते है shopsy से पैसे कैसे कमाएं? और इसके बारे में संपूर्ण जानकारी ।
Table of Contents
Shopsy App kya hai in Hindi
Shopsy App फ्लिपकार्ट की ही एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म/एप्लीकेशन है जो की 14 जून 2021 को लॉन्च हुई। जहां से आप बहुत कम प्राइस में प्रोडक्ट खरीद सकते हैं और साथ ही शॉपिंग करके ऑनलाइन अर्निंग भी कर सकते हैं। यहां सारे प्रोडक्ट आपको होलसेल के प्राइस पर मिल जाता है और बहुत सारे प्रोडक्ट पर 80% तक की छूट मिल जाती है । Shopsy ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर फैशन, लाइफस्टाइल, ब्यूटी, मोबाइल, होम से लेकर 15 करोड़ से अधिक उत्पाद लिस्टिंग है और कमाई शुरू करने के लिए उन्हें अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करें। Shopsy पर, आप आसानी से अपने बैंक खाते का विवरण जोड़ सकते हैं और अपनी योग्य इनकम कभी भी निकाल सकते हैं ।
शोप्सी ऐप्प के फायदे :-
- यहां आपको होलसेल प्राइस पर सारे प्रोडक्ट मिल जाते है ।
- कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा
- आसानी से रिटर्न/रिफंड करने हेतु बेस्ट पॉलिसी
- सेफ और सिक्योर पेमेंट विकल्प
- विश्वसनीय ग्राहक सहायता
- अपने खुद के प्रोडक्ट को ऐड करके सेल कर सकते हैं।
- 15 करोड़ से अधिक प्रोडक्ट की लिस्टिंग है।
- रेफर एंड अर्न का फीचर
- ऑर्डर ट्रैकिंग की सुविधा
- पे लेटर का विकल्प भी मिल जाता है ।
- यहां आपको चैलेंज भी मिलते है जिस से आप अतिरिक्त रिवार्ड अर्न कर सकते हैं ।
Shopsy ऐप को डाउनलोड कैसे करें?
इस ऐप को आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है प्ले स्टोर पर इसके 5 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड है और 4.2 स्टार की रेटिंग है जो की काफी अधिक है इसके अलावा आपकी सुविधा के लिए हमने नीचे डाउनलोड लिंक प्रोवाइड की है जिस से आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं ।
Shopsy ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं?
Shopsy ऐप में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना अकाउंट क्रिएट कर रजिस्टर कर सकते हैं :
- Step 1 – सबसे पहले ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर ओपन करें ।
- Step 2 – ओपन करने के बाद अकाउंट के सेक्शन पर जाएं।
- Step 3 – अब यहां अपना मोबाइल नंबर भरे और कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- Step 4 – OTP आपके नंबर पर सेंड की जाएगी जिसे इंटर करके वेरिफाई करें ।
- Step 5 – अब आप सफलतापूर्वक इस ऐप पर रजिस्टर हो जायेंगे अब आप यहां पर ऑनलाइन शापिंग करना शुरू कर सकते हैं ।
Shopsy ऐप से शॉपिंग कैसे करें ।
Shopsy ऐप पर शॉपिंग करना बहुत ही आसान है सबसे पहले ऐप को ओपन करें अब प्रोडक्ट सलेक्ट करें जिसे आप खरीदना चाहते है उसके बाद ऐड टू कार्ड करे। अपनी एड्रेस डिटेल्स डाल कर और ऑर्डर प्लेस करें। ।
शोप्सी ऐप्प पर खुद का प्रोडक्ट कैसे बेचें?
Shopsy पर आप अपने खुद की लिस्टिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं अपने प्रोडक्ट shopsy पर ऐड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें ।
- Step 1 – सबसे पहले ऐप को ओपन करके अकाउंट के सेक्शन पर जाएं।
- Step 2 – यहां आपको sell on shopsy का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- Step 3 – इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा जिस पर नंबर,इमेल,पासवर्ड, GST डाल कर कंटिन्यू पर क्लिक करें ।
- Step 4 – अब अगले पेज पर डिस्प्ले एंड पिकअप डेटियल्स भरे।
- Step 5 – लास्ट में ऑनबोर्डिंग डासबोर्ड के पेज पर आ जाएंगे जहां मांगी गई डिटेल भरे और अपनी प्रोडक्ट ऐड कर सेल पर पैसे कमाएं ।
शोप्सी ऐप्प से पैसे कैसे कमाएं :-
Shopsy ऐप से आप तीन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं :-
1. खुद के प्रोडक्ट सेल करके
यहां पर आप अपने खुद के प्रोडक्ट्स की लिस्टिंग कर सकते हो और अपने प्रोडक्ट ऐड कर सेल कर पैसे भी कमा सकतें है यह आपको आपके प्रोडक्ट सेल करने की उत्तम सुविधा प्रदान करता है और आपको डिलीवरी और पिकअप की झंझट भी नहीं है ।
2. रेफर एंड अर्न करके
रेफर एंड अर्न से आप अपने दोस्तों को इस ऐप को शेयर करके कमीशन कमा सकते है अगर कोई आपके रेफरल लिंक से डाउनलोड करता है तो आप अधिकतम 150 रुपए तक कमा सकतें है ।
3. दूसरों को प्रोडक्ट शेयर करके
Shopsy पर उपलब्ध प्रोडक्ट को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करके और उस पर अपना मार्जिन जोड़ कर आप पैसे कमा सकतें हैं ।
Shopsy Refer and Earn :-
Shopsy App को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करके भी अच्छी अर्निंग कर सकते है प्रत्येक रेफरल पर आप अधिकतम 150 रुपए तक कमा सकते हैं । आपको 20% तक का कमीशन मिल जाता है । अपने दोस्तों के साथ रेफर करने के लिए नीचे दिया स्टेप्स को कर सकते है ।
- Step 1 – होम पेज पर अकाउंट का सेक्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें ।
- Step 2 – यहां नीचे आपको refer and earn ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें ।
- Step 3 – यहां आपको आपकी सारी रेफरल अर्निंग दिख जायेगी और नीचे शेयर बटन और रेफर ऑन व्हाट्सएप का बटन मिल जायेगा जिस पर क्लिक करके आप इस ऐप को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा कर सकते हैं।
- Step 4 – आपके रेफरल लिंक से यदि कोई ऐप इंस्टॉल करके कोई भी वैल्यू की ऑर्डर प्लेस कार्य है तो आपको उसकी 20% की कमीशन रिटर्न पीरियड के समाप्त होने के बाद मिल जाती है ।
Shopsy App से पैसे कैसे withdraw करें?
Shopsy से कमाए गए पैसे को withdraw करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें :
- Step 1 – ऐप को ओपन करके अकाउंट के सेक्शन पर जाएं।
- Step 2 – आपको यहां my earnings का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें । जहां आपको आपकी सारी अर्निंग दिख जायेगी।
- Step 3 – अब अपने बैंक डिटेल ऐड करें बैंक वेरिफाई होने के बाद आपको withdraw Now का बटन दिख जायेगा उस पर क्लिक करके आप अपने कमाए गए पैसे विड्रॉल कर सकते हैं।
Shopsy App Customer Care Number :-
किसी भी प्रकार की क्वेरी , प्रश्न या समस्या होंने पर आप इनके कस्टमर एक्जीक्यूटिव के साथ बात कर सकतें है या मेल भी कर सकतें हैं
- Contact Number – 1800 309 9898
- E-mail ID – support@shopsy.in
- Website – www.shopsy.in
निष्कर्ष :-
तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना shopsy ऐप के बारे में और shopsy से कैसे पैसे कमाना है यह भी मुझे उम्मीद है आपको इस पोस्ट से shopsy से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होंगी तो अभी ऐप को डाउनलोड करके shopsy से कमाई करना शुरू करें और किसी इससे जुड़े किसी भी प्रकार के प्रश्न के लिए आप हमें कॉमेंट कर सकते है । तो आज के लिए बस इतना ही मिलते है अगले आर्टिकल पोस्ट पर इसी प्रकार की अर्निंग, लोन , फाइनेंस , इंश्योरेंस से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें और इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे जी की घर बैठे ऑनलाइन अर्निग करना चाहते है ।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-
Q. 1. Shopsy से न्यूनतम कितने रुपए से withdrawal ले सकते हैं?
A. Shopsy से न्यूनतम 100 रुपए से विड्रवाल ले सकतें है जो की सीधे आपके रजिस्टर बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाती है।
Q. 2. Shopsy App real or fake?
A. Shopsy app 100% real or secure है और यह इंडिया की टॉप e-commerce साइट फ्लिपकार्ट की सब ब्रांड है इसका उपयोग मैंने खुद किया है और पैसे भी कमाए हैं तो अभी डाउनलोड करें ।
Q. 3 shopsy से पैसे कमाने के तरीके क्या क्या हैं?
A. Shopsy से आप रेफर एंड अर्न, प्रोडक्ट मार्जिन, खुद के प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमा सकतें हैं ।
Read Also :
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।
सर आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण थी।