Swift Loan App Review | Swift Loan App से लोन कैसे लें

Share this Article

JOIN US

Swift Loan App से लोन कैसे लें: नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आप सभिबका स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पर आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हम जानेंगे swift loan application के बारे में की कैसे आप इस लोन एप्लीकेशन से ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन कर सकते है। तो अगर आप भी किसी लोन एप्लीकेशन की तलाश में है तो इस ऐप को एक बार ते करके देखे जो आपको 60,000 रुपए तक का पर्सनल लोन बहुत ही किफायती ब्याज दर के साथ देती है और आपकी लोन सम्बंधी समस्या का समाधान कर सकती है तो आइए जानते है इस swift loan एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से मुझे आशा है आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ेंगे।

Swift Loan App क्या है?

Swift लोन भारत का डिजिटल लेंडिंग मोबाइल आधारित पर्सनल लोन प्लेटफॉर्म है जहां से आप मोबाइल फोन की खरीद, चिकित्सा जरूरतों, बिल भुगतान आदि से लेकर विभिन्न आवश्यकताओं के लिए तत्काल लोन प्राप्त कर सकते हैं । यह प्लेटफार्म ग्राहको की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने का लक्ष्य रखता हैं और 60,000 रुपए तक का अधिकतम लोन राशि ऑफर करता है।

Swift loan सीधे उधार देने की गतिविधियों में भाग नहीं लेता है, लेकिन केवल पंजीकृत गैर-बैंक वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) या बैंकों को उपयोगकर्ताओं को उधार देने के लिए सुविधा प्रदान करने के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म देता है।

Swift Loan App Features :-

  1. किसी प्रकार के क्रेडिट हिस्ट्री और सिबिल स्कोर की जरूरत नहीं।
  1. अपने स्मार्टफोन से बिना किसी पेपरवर्क और डिजिटल प्रक्रिया से ऑनलाइन लोन आवेदन।
  1.  कभी भी, कहीं भी 24*7 लोन प्राप्त करें।
  1.  कुशल आवेदन समीक्षा
  1. अप्रूवल ले बाद सीधे आपके लिंक बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर।
  1. उपलब्ध पैन इंडिया
  1. लोन भुक्तान विकल्पों की विविधता
  1.  अधिकतम 60,000 रुपए तक का पर्सनल लोन 
  1. किफायती ब्याज दर कम प्रॉसेसिंग फीस, तुरंत अप्रूवल 
  1. न्यूनतम डिजिटल दस्तावेजीकरण बिना किसी फिजिकल डॉक्यूमेंट के ।

Swift Loan App Details :-

Loan Amount: 1,000 रुपए से लेकर 60,000 रुपए तक ।

Interest Rate: 26% तक प्रति वर्ष

Processing Fee: 90 रुपए से लेकर 120 रुपए तक चार्ज केवल एक बार देय, जो लोन पात्रता पर निर्भर करता है।

GST:  Processing Fees का 18%

Loan Tenure: 95 दिनों से लेकर अधिकतम 365 दिनों के साथ।

Swift Loan App Download

Swift Loan App को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जा सकते हैं यह केवल एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए है । प्ले स्टोर पर इस ऐप के 1 लाख से भी अधिक डाउनलोड है और 4.8 स्टार की रेटिंग मिली है।

Swift Loan Eligibility | Swift Loan App से लोन लेने हेतु योग्यता :-

1. उधार कर्ता एक भारतीय निवासी हो।

2. आयु 18 ~ 45 वर्ष के बीच।

3. मासिक आय का स्रोत हो / स्वतंत्र व्यवसायी होना चाहिए।

4. उधार कर्ता के आधार उसके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।

5. आवेदक को एक एक्टिव बैंक अकाउंट हो साथ ही केवाईसी से संबंधित सारे दस्तावेज हों जो नीचे बताई गई हैं।

Swift Loan App से लोन लेने हेतु जरुरी दस्तावेज :-

कुछ आवश्यक दस्तावेज जो ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान आपसे सत्यापन हेतु मांगी जाती है जिसके होने पर ही आप ऑनलाइन लोन आवेदन कर सकते हैं वो है;

  1. पहचान प्रमाण जैसे: आधार कार्ड, Pan Card, Driving licence passport voter ID आदि ।
  2. एड्रेस प्रूफ 
  3. इनकम प्रूफ
  4. बैंक डिटेल्स जैसे : अकाउंट नंबर, आईएफएससी, अकाउंट होल्डर नाम, ब्रांच आदि।
  5. सेल्फी

Swift Loan Apply Online | Swift Loan App से लोन हेतु आवेदन कैसे करें?

Swift loan ऐप से ऑनलाइन लोन आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं;

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर से Swift लोन ऐप इंस्टॉल करें।

Step-2. एक खाता पंजीकृत करें और उस उत्पाद का चयन करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।

Step-3. एप्लीकेशन फॉर्म भरे और जरुरी दस्तावेज अपलोड करें, फिर आवेदन जमा करें।

Step-4. सबमिशन के बाद, आपको सत्यापन के लिए एक कॉल प्राप्त हो सकती है। अंतिम आवेदन परिणाम ऐप में दिखाया जाएगा और स्वीकृत होने पर आपको एसएमएस द्वारा सूचित किया जाएगा।

Step-5. अनुमोदन के बाद लोन समझौते के साथ सहमति प्रदान करें।

Step-6. लोन समझौते की पुष्टि के बाद, स्वीकृत लोन राशि आपके बैंक खाते में वितरित की जाएगी और एक एसएमएस अधिसूचना भेजी जाएगी।

Swift loan app customer care number

इस लोन ऐप पर लोन लेने से संबंधित या ऑनलाइन लोन आवेदन और आपके इससे जुड़े कोई प्रश्न है तो आप नीचे दिए ईमेल के माध्यम से इनसे संपर्क कर सकते है ;

E-mail ID: swiftloanapp@gmail.com

Office Address: Aucland Villa-2, 3,Mahatma Gandhi Road Darjeeling West Bengal India 734101

निष्कर्ष :-

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना एक ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन के बारे में जो आपको वित्तीय समस्या के समाधान के लिए आपको अधिकतम 60,000 रुपए तक का पर्सनल लोन देती है साथ में हमने जाना कैसे आप Swift Loan App से ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन कर सकते है और इसके लिए योग्यता और आवश्यक दस्तावेज क्या हैं तो अगर आप भी किसी ऑनलाइन लोन प्लेटफार्म की तलाश में है तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है तो एक बार जरूर आप इस लोन एप्लीकेशन को ट्राई करें और इससे संबधित प्रश्नों के लिए हमें कॉमेंट करें साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें तो आज के लिए बस इतना ही ऐसी ही लोन, फाइनेंस , इंश्योरेंस, मनी मेकिंग जैसी जानकारियों के लिए हमें फॉलो करें ।

Frequently Asked Questions (FAQ’s) :-

Q. 1. Is Swift Loan legit?

Swift Loan पूरी तरह से legit है जो की आरबीआई द्वारा पंजीकृत एक एनबीएफसी में से एक है और आपकी सारी टार्नसिक्शन 256-bit SSL encryption के साथ पूरी तरह से सुरक्षित है।

Q. 2. Swift Loan ऐप से अधिकतम कितने रुपए का लोन ले सकते हैं?

Swift loan app से अधिकतम 60,000 रुपए तक का लोन ले सकतें हैं।

Q. 3. Swift loan ऐप में लोन पर ब्याज दर क्या है?

Swift loan ऐप में आपको वितरित लोन राशि पर अधिकतम 26% तक का ब्याज दर देना होता है ।

Q. 4. Swift loan ऐप का मालिक कौन है?

Swift loan ऐप Swift Financial Results Ltd. द्वारा 14 जुलाई 2022 से संचालित है।

Read Also : PayRupik App Personal loan Online Apply in Hindi


Share this Article