TATA Monthly Income Scheme in Hindi

Share this Article

JOIN US

TATA Monthly Income Scheme in Hindi : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे है एक ऐसी स्कीम की जिसमें आपको हर महीने ₹20,000 नगद आपके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट मिलेंगे जी हां आज के इस आर्टिकल में हम टाटा ग्रुप की एक ऐसी ही योजना के बारे में जानेंगे तो चलिए जानते हैं कि क्या है यह स्कीम? इस में निवेश कैसे करना है? इंट्रेस्ट कितना मिलेगा और भी बहुत कुछ इस स्कीम के बारे में तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े।

TATA Monthly Income Scheme क्या है?

यह टाटा ग्रुप की एक ऐसी स्कीम है जिसमे की निवेश पर आपको एक रेगुलर मंथली इनकम मिलता है। इस स्कीम का नाम है TATA INDIA CONSUMER FUND DIRECT GROWTH PLAN, ये एक म्यूचुअल फंड स्कीम है । म्यूचुअल फंड का तो हम सभी जानते ही हैं की यहां हमे कितनी अच्छी रिटर्न मिलती हैं। जिसमे की हमें रेगुलर बेसिस पर मंथली इनकम मिलता है क्योंकि यहां हमारा पैसा स्टॉक मार्केट में निवेश किया जाता है इतना ही नहीं हमारे फंड को फंड मैनेजर जो की इसमें एक्सपर्ट होते है वो मैनेज करते हैं ,इसलिए यह स्कीम रेगुलर इनकम के लिए एक बहुत ही अच्छी स्कीम है तो चलिए अब जानते है की हमें इसमें क्या इंट्रेस्ट मिलता है और ये पैसे हमें किस तरह से मिलेंगे और इसके लिए हमें कितने पैसे जमा करने पड़ेंगे।

TATA Monthly Income Scheme में इंट्रेस्ट रेट :- 

इस स्कीम के 1 वर्ष के इंट्रेस्ट रेट (रिटर्न) की बात करें तो इसमें लगभग 22% इंट्रेस्ट मिलता है । 3 साल के बाद लगभग 16 % का इंट्रेस्ट रिटर्न मिलता है जो की किसी भी बैंक एफडी या आरडी से ज्यादा है हालाकि इसमें हमें रिस्क भी ज्यादा है क्योंकि यह एक म्यूचुअल फंड स्कीम है लेकिन अच्छे रिटर्न्स और बड़ा कॉर्पस चाहिए तो इतना रिस्क तो हमे लेना ही होगा ।

TATA Monthly Income Scheme के फायदे :-

  1. इस स्कीम में निवेश से आपको रेगुलर मंथली बेसिस पर एक फिक्स्ड इनकम मिलती रहेगी ।
  2. इसमें आपको एफडी और आरडी से अधिक इंट्रेस्ट रेट 22% से 16% की मिल जाती है।
  3. इसमें आप मिनियम एसआईपी 500 रुपए के साथ निवेश शुरु कर सकते हैं ।
  4. इस स्कीम में आप अपने अनुसार समय अवधि चुन सकते हैं ।
  5. इस स्कीम में निवेश आप किसी म्यूचुअल फंड ऐप से बिना डीमैट अकाउंट बनाए कर सकते हैं ।
  6. इस स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो अन्य स्कीम से काफी कम है।

TATA Monthly Income Scheme में निवेश कैसे करें?

अगर हम इसमें निवेश की बात करें तो इसमें 3 तरीके से निवेश कर सकते हैं 

  1. SIP ( SYSTEMATIC INVESTMENT PLAN )
  2. LUMPSUM
  3. SWP ( SYSTEMATIC WITHDRAWAL PLAN )

तो एसआईपी और लंपसम के बारे में ज्यादातर हम सुनते ही रहते है लेकिन SWP के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं । तो चलिए जानते है SWP क्या है?

SWP क्या है?

तो SWP सामान्यतः एनुअली डिपॉजिट प्लान की तरह काम करता है इसमें हम जो भी राशि मासिक चाहते है वो फिक्स करके इसमें हम जमा कर सकतें हैं फिर हमारा तय किया गया पैसा मंथली हमें हमारे अकाउंट में मिलता रहता है इसके लिए समयावधि भी हम अपने अनुसार चुन सकते हैं।

TATA Monthly Income Scheme में NAV :-

अगर हम TATA India Consumer Fund Direct Growth plan की बात करें तो इसका करेंट NAV यानि की Net acid value  27% से 28% के बीच में है । NAV इस ग्रोथ प्लान की वैल्यू होती है जिसके अनुसार हम उसके यूनिट उपलब्ध कराई जाती है इसका फंड साइज भी लगभग 1300 करोड़ रुपए का है और इसमें हम न्यूनतम SIP 500 रुपए से शुरू कर सकते हैं । इस स्कीम में जमा किया गया पैसा फंड मैनेजर ज्यादातर आईटीसी लिमिटेड , टाइटन कंपनी , एसियानपैंट और टाटा प्रोडक्ट्स , हिंदुस्तान यूनिलिवर्स जुबिलिन फूड जैसी बड़ी बड़ी कंपनी में निवेश करते हैं जो की हम सब जानते ही हैं की लंबे समय में कितना बढ़िया परफॉर्म करेंगे ।

TATA Monthly Income Scheme में एक्सपेंस रेश्यो :-

अब ये तो हम जानते ही है की म्युचुअल फंड में हमे कुछ एक्सपेंस रेश्यो भी देनी होती है तो इस प्लान में एक्सपेंस रेश्यो है 0.9 % जो की काफी अच्छी है । एक्सपेंस रेश्यो सामान्यतः जो की एक्सपर्ट फंड मैनेजर होते हैं जिसकी टीम हमारे पैसे को मैनेज करके उन्हें निवेश करती है उनकी फीस होती है। तो जो भी पैसा हम जमा करते है उसमे से 0.9% का डिडक्शन करने के बाद जो पैसा बचता है उसके अकॉर्डिंग हमें यूनिट्स अलॉट किए जाते हैं । अब जानते है की इसका एग्जिट लोड कितना है।

TATA Monthly Income Scheme पर एक्जिट लोड :- 

इस प्लान का एग्जिट लोड है 0.25% इसका मतलब की अगर हम जमा करने के 30 दिनो के अंदर ही पैसे withdraw करना चाहते है तो उस पर 0.25% का डिडक्शन देना होगा । इसके बाद जानते है 20,000 रुपए मंथली इनकम लेने के लिए कितना रुपए जमा/निवेश करना होगा ।

TATA Monthly Income Scheme Calculator:-

जैसे हमे 20,000 रुपए मंथली इनकम 3 साल के लिए चाहिए तो इसे हम कैलकुलेट कर सकते हैं SWP कैलकुलेटर से । तो इसी तरह से आप ड्यूरेशन , इंवेस्टमेंट और विड्रवाल के अनुसार इसकी कैलकुलेशन कर सकते हैं तो है न ये कमाल की स्कीम तो इसलिए हमें एक रेगुलर इनकम चाहिए और साथ ही साथ में बड़ा कॉर्पस भी बनाना है तो TATA INDIA CONSUMER FUND DIRECT GROWTH PLAN एक बहुत ही अच्छी स्कीम है तो इस स्कीम में हम इन्वेस्टमेंट किसी भी म्युचुअल फंड ऐप से कर सकते हैं और इसके लिए आपको डीमेट अकाउंट की भी जरूरत नहीं होगी ।

निष्कर्ष :-

तो आपको ये स्कीम कैसी लगी इसके बारे में अपनी सुझाव हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर दें और इसके साथ ही इस प्लान से जुड़े सवाल भी हमें कॉमेंट सेक्शन में जरूर लिखे मुझे आशा है इससे जुड़ी हुई सारी जानकारी आपको अच्छे से समझ आई होगी और आपको इसमें निवेश के फायदे भी पता चल गए होंगे तो अगर आप एक मंथली इनकम प्लान लेने की सोच रहे है तो यह आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है  तो आज के लिए बस इतना ही मिलते है अगले आर्टिकल में धन्यवाद! 

Read Also: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना


Share this Article

2 thoughts on “TATA Monthly Income Scheme in Hindi”

Leave a Comment