TATA Neu Plus HDFC Bank Credit Card Apply Online| TATA Neu Plus HDFC Bank Credit Card Review

Share this Article

JOIN US

TATA Neu Plus HDFC Bank Credit Card Review: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पर आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हम जानेंगे HDFC Bank के एक नए Credit Card के बारे में जो की है TATA Neu Plus HDFC Bank Credit Card तो अगर User इस कार्ड के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े इसमें हमने इस कार्ड से Related सारी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से शेयर की है मुझे उम्मीद है आपके लिए यह आर्टिकल Helpful रहेगा। तो चलिए बिना समय गवाएं जानते है इस Card के बारे में सारी जानकारी।

TATA Neu Plus HDFC Bank Credit Card के लिए आवेदन कैसे करें?

HDFC Bank के किसी भी Credit Card के लिए आप online या Offline किसी भी माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। Offline आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी HDFC Bank के ब्रांच में अपना आवेदन document साहित सबमिट कर सकते हैं। Online आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए कुछ Simple Steps को follow कर सकते हैं;

Step 1. HDFC Bank के ऑफिशल वेबसाइट www.hdfcbank.com पर विजिट कर क्रेडिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Step 2. New Card के सेक्शन में से TATA Neu Plus HDFC Bank Credit Card का चयन करे और उसके नीचे दिए Apply Now के बटन पर क्लिक करें।

Step 3. अब आवेदन फॉर्म के पहले चरण में  अपना आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और जन्म तिथि इंटर कर Get OTP के बटन पर क्लिक करके अपने आधार और पैन को वेरीफाई कर लें।

Step 4. आवेदन करने से पहले क्रेडिट कार्ड हेतु अपनी योग्यता और क्रेडिट स्कोर जरूर  जांच ले जिस कार्ड के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।

Step 5. अब आवेदन फॉर्म के अंतिम चरण में पर्सनल डीटेल्स जैसे नाम, उम्र,जेंडर आदि दर्ज करें और फिर, इनकम प्रूफ इंटर कर अपना पता दर्ज कर लें और प्रॉसेस के बटन पर क्लिक करें।

Step 6. अब कार्ड हेतु महत्त्वपूर्ण केवाईसी दस्तावेज जैसे; आधार कार्ड,पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण आदि अपलोड करें और अपने आवेदन को सबमिट कर दें।

बैंक द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और आवेदन की जांच के बाद आपके दस्तावेज सही होने पर डाक पोस्ट द्वारा आपके पते पर 15 दिनों के अंदर क्रेडिट कार्ड भेज देता है।

TATA Neu Plus HDFC Bank Credit Card Features and Benefits

  • Welcome Benefits: 499 NeuCoins मिल जाते है जो की 30 दिनों तक आपके 1 ट्रांसेक्शन तक उपलब्ध रहता है।
  • Renewal Offer: वर्ष में 1,00,000 रुपए तक के कार्ड से खर्च करने पर आने वाले साल पर renewal Membership Fees में छूट।
  • Lounge Access: प्रति कैलेंडर ईयर 4 complimentary Domestic Lounge Access मिल जाता है जिस पर 2 रूपये का चार्ज लगता है।
  • Revolving Credit: nominal Interest Rate पर इस कार्ड पर आपको revolving Credit मिलता है।
  • Interest Free Credit Period: कार्ड खरीदने के 50 दिनों तक interest Free Creidt Period मिल जाता है।
  • Zero lost card Libality: कार्ड के खो जाने पर 24 घण्टे के अंदर बैंक में रिपोर्ट देने पर Libality fees पर छुट मिलती है।
  • Fuel Surcharge Waiver: भारत के सभी फ्यूल स्टेशन में 1% अधिभार छूट ( न्यूनतम 500 रुपए से अधिकतम 5000 के ट्रांसेक्शन पर 250 रुपए तक का छूट)
  • Contactless Payment: तेज, सुरक्षित, और सुविधाजनक पेमेंट विकल्प आप आसनी से और सुरक्षित ट्रांसेक्शन कर सकते हो।
  • Reward Points: आपको रिवार्ड प्वाइंट के रूप में NeuCoin मिलता है जिस के स्पेंड पर आपको 5% तक कैशबैक मिल जाता है।

TATA Neu Plus HDFC Bank Credit Card Eligibility

TATA Neu Plus HDFC Bank Credit Card हेतु आवदेन करने के लिए Card Holder/User के पास नीचे बताई गई निम्न लिखित पात्रता (Eligibility Criteria) होनी चाहिए ;

For SalariedFor Self employed
1. आवेदक को एक Indian Citizen होना चाहिए।1. आवेदक को एक Indian Citizen होना चाहिए।
2. Card Holder की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।2. आवेदक की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 65 वर्ष तक होनी चाहिए।
3. Card Holder की Net Monthly Income 25,000 रुपए या उससे अधिक है।3. Card Holder का ITR (Income Tax Return) 6 लाख per annum है।

TATA Neu Plus HDFC Bank Credit Card Required Documents

KYC Verification के लिए नीचे बताई गई सारी Required Documents आपके पास होनी चाहिए जो नीचे दिए टेबल में बताई गई है;

1. Proof of IdentityAadhar CardPan CardDriving licencePassport
2. Income ProofSalary slipPay Slip6 month Bank statementITR (Income Tax Return)
3. Proof of AddressVotar CardRasan CardAadhar CardPassportDriving licence

इसके अतिरिक्त आवेदक के पास Application Form और आवेदक का Passport Size photograph भी होना चाहिए।

TATA Neu Plus HDFC Bank Credit Card Charges And Interest Rate

Credit Card पर जो भी Important Charges और Interest Rate Pay करनी होती है वो नीचे दिए टेबल के माध्यम से बताया गया है आवेदन करने से पहले इसे ध्यान से जरूर पढ़ें।

Type Of Charges/FeesAmount
Joining FeesRs.499/- + Applicable Tax
Annual Membership FeesRs.499/- + Applicable Tax
Late Payment ChargeRs. 0-1300 (Maximum)
Cash Processing FeesRs. 100 per Transaction
Cash Withdrawal Fees2.5% of the withdrawal Amount (Min. Rs.500)
Minimum Repayment Amount5% (Max. Rs.200)
Reward Redemption FeesRs.99 
Add-on card chargesNIL
Over Limit Charge2.5% (Min. Rs.550)
Rate Of Interest3.75% per month

TATA Neu Plus HDFC Bank Credit Card Customer Care

Card से सम्बंधित किसी भी प्रकार की इनकंवेंस होने पर आप HDFC Bank Credit card के Customer Care Executive से 24×7 कभी भी कॉल के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है साथ ही अपनी query के लिए इनके ईमेल आईडी पर इमेल भी कर सकते हैं;

Toll Free Number: 1800 202 6161 / 1860 267 6161

Official website: www.hdfcbank.com

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना HDFC Bank के नए कार्ड के बारे में आपको यह कार्ड कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं और इस कार्ड से सम्बंधित सवालों के लिए कॉमेंट करें। मैं आशा करता हूं की इस पोस्ट से आपको इस कार्ड के बारे में सारी जानकारी विस्तार से मिल गई होगी और आपके लिए यह पोस्ट helpful रहा होगा तो आज के लिए बस इतना ही ऐसे ही Credit Card, loan, Finance, Insurance, Money Making से सम्बंधित जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे और posts को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी इन सारी जानकारियों का लाभ मिल सके।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

Q. 1. TATA Neu Plus HDFC Bank Credit Card लेने हेतु न्यूनतम वेतन क्या है?

इस कार्ड हेतु आवेदक की न्यूनतम वेतन 25,000 रुपए प्रति माह है।

Q. 2. TATA Neu Plus HDFC Bank Credit Card Interest Rate क्या है?

Rate of interest: 3.75% per month

Q. 3. क्या TATA Neu Plus HDFC Bank Credit Card Life time free है?

नहीं, इस कार्ड पर आपको हर वर्ष 499/- रुपए का Membership Fees देना पड़ता है परंतु यदि आप साल में 1,00,000 रूपये तक इस कार्ड से spend करते है तो renewal fee में छूट मिलती है आने वाले वर्ष पर।

Read Also: HDFC Diners Club Black Credit Card Apply Online | HDFC Diners Club Black Credit Card Review


Share this Article

1 thought on “TATA Neu Plus HDFC Bank Credit Card Apply Online| TATA Neu Plus HDFC Bank Credit Card Review”

Leave a Comment